myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   ma lakshmi pooja friday significance behind chanting 11 names

माँ लक्ष्मी के कौन से 11 नाम हैं जिन्हें जपने से कभी नहीं होती धन की कमी

my jyotish expert Updated 02 Jul 2021 08:38 PM IST
maa lakshmi
maa lakshmi - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
 

देवी लक्ष्मी जी को हिन्दू धर्म में विशेष महत्वता दी गयी है।  यह गणेश भगवन की अर्धांग्नी हैं और साथ ही धन शौर्य और विलासता की देवी है।  जिस व्यक्ति के ऊपर लक्ष्मी जी का हाथ होता है।  उसको जीवन में कभी भी धन के अभाव से कष्ट कठिनाईया नहीं झेलनी पड़ती।  कहा जाता है की धन की देवी को प्रसन करने से शांति और समृद्धि के भगवान् गणेश तथा गणपति जी भी घर में वास कर लेते है।  गणेश जी के घर या जीवन में वास करने से बुद्धि और समृद्धि दोनों ही व्यक्ति के सहभागी बन जाते है।  तथा ज्ञान की देवी सरस्वती भी उसके ऊपर उपकार करने में समय व्यर्ध नहीं करती।  तो लक्ष्मी जी की पूजा यदि सुबह शाम सही और लिखित विधियों के अनुसार करी जाये तो लक्ष्मी जी, गणपति जी और सरस्वती जी तीनो व्यक्ति के जीवन में वास करके उसके जीवन को परिपूर्ण बना कर समाज में एक योग्य स्थान दिलवा देते है।  जहा लक्ष्मी जी को प्रसन करने के लिए जरुरी है, की घर में सुख, शांति , सहमति और प्रेम का आवागमन बना रहे वही जरुरी है की कुछ पौराणिक कथाओं और विधियों को ध्यान में रखते हुए विधि विधान द्वारा लक्ष्मी जी की पूजा पाठ निष्ठा से करी जाए।  यहाँ कुछ ऐसे ही 11 नामों का उल्लेख है जिन्हे यदि आप अपने जीवन की कार्यशैली में उतार लेंगे और नियमानुसार प्रतिदिन इनका उच्चारण लक्ष्मी जी को ध्यान में रखते हुए करेगें तो लक्ष्मी जी की कृपा को आपके भाग्य में उतरने से स्वयं आपका भाग्य भी नहीं रोक सकता। वैसे तो कहा जाता है की यह 11 नाम गुरूवार और शुक्रवार को जपने से लक्ष्मी जी अत्यंत प्रसन होती हैं।  किन्तु यह जाप बाकी दिन करने से भी कोई हानि नहीं होती।  यहाँ जरुरी यह बात जानना है की यह मंत्र नियमानुसार कार्य निष्ठां और साफ़ मन से करे जाये।  तथा यदि आप पूजा या अर्चना करते समय लक्ष्मी जी का पसंदीदा फूल उनके समक्ष रखेंगे तो वे बेहद प्रसन होकर आपके ऊपर किरपा बरसाएंगी। तो आईये जानते है उन 11  नामों के बारे में ।

1. पद्मा

2. पद्मालया

3. पद्मवनवासिनी

4. श्री

5. कमला

6. हरिप्रिया

7. इन्दिरा

8. रमा

9. समुद्रतनया

10. भार्गवी

11. जलधिजा

यह 11 नामों को प्रतिदिन जपने से लक्ष्मी जी का वास घर में होता है।  साथ ही लक्ष्मी जी की असीम कृपा सदैव अपने घर में बनाये रखने के लिए गुरूवार और खाशतौर पर शुक्रवार को इन् 11 मंत्रो का जाप करें उन् 11  नामों के जपने के पश्चात ।  इनसे लक्ष्मी जी आपकी ओर दया दृस्टि दिखाने में कटौती नहीं करेंगी तथा धन की वर्षा होगी बिगड़े कार्य संपन्न होंगे और जीवन एक नए शिखर की ओर अग्रसर होगा। साथ ही यह बात भी विशेष रूप से ध्यान देने वाली है की यह मंत्र सिर्फ धन का लाभ नहीं करवाते बल्कि यह शृष्टि की सकारात्मकता को आपके मन हृदय में भर देते हैं।  इन् मन्त्रों का जाप करने के पश्चात आपको स्वयं के अंदर एक ऊर्जा का संचार होते हुए महसूस होगा जो आपको समाज में श्रेष्ठ और अपनी ही नजरों में उत्तरीन कर देगा। यहाँ एक बात जो सदैव ध्यान रखने वाली है की इन् मन्त्रों और नामों को जपने के उपरान्त आपको अपने कार्य निष्ठां में कमी नहीं आने देनी।  लक्ष्मी जी आलस्य की घनघोर शत्रु हैं यदि कोई व्यक्ति सिर्फ मंत्र जाप करके आलस्य का शिकार होता है तो उसके लिए परिणाम विपरीत हो सकते हैं। तो आईये जानते हैं उन् 11 मंत्रो के बारे में।

 

ॐ प्रकृत्यै नमः

ॐ  विकृत्यै  नमः। 

ॐ  विद्यायै  नमः 

ॐ  सर्वभूतहितप्रदायी  नमः 

ॐ  श्रद्धायै  नमः 

ॐ  विभूत्यै  नमः 

ॐ  सुरभ्यै  नमः 

ॐ  परमात्मिकायै  नमः



एक कॉल से पता करें, कैसे होगा आपका जीवन खुशहाल और कैसे बढ़ेगा धन, बात करें हमारे ज्योतिषाचार्य से
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X