myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   love compatibility between aries and libra

जानें मेष राशि के जातक तुला राशि के लोगों के साथ कैसे पार्टनर होते हैं सिद्ध

Myjyotish expert Updated 03 Aug 2021 11:10 AM IST
Aries libra love compatibility
Aries libra love compatibility - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष और तुला राशि वालों के मध्य संबंध सामान्य ही माने गए हैं वैसे दोनों की जोड़ी कमाल की हो सकती हैं क्योंकि एक में उत्साह भरपूर होगा तो दूसरे में कल्पनाओं का संसार भी खूब होता है. एक दूसरे के साथ मिलकर बहुत सी नई योजनाओं पर ये काम कर सकते हैं नए-नए आईडिया भी ले कर आ सकते हैं. एक दूसरे के साथ कुछ गजब का कनेक्शन बना सकते हैं. वैसे दोनों ही रिश्तों में काफी जिद्दी भी होते हैं अपने मन की करना और अपनी तरह से काम करने की प्रवृत्ति भी दोनों में खूब देखने को मिल सकती है. वैसे दोनों ही भावनात्मक रुप से काफी कमजोर होते हैं क्योंकि भरोसे पर जीना चाहते हैं और जल्द ही दूसरों पर विश्वास भी कर लेते हैं इस कारण से कई बार इनका दिल भी टूटता है, पर मजबूत होते हैं और खुद को संभाल लेना भी अच्छे से जानते हैं.आईये जते हैं कैसे मेष और तुला के मध्य रिश्ता कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजर सकता है और कैसे ये लोग एक दूसरे के लिए एक बेहतर साथ भी बन सकते हैं. दोनों के तत्वों की भिन्नता और दोनों के स्वभाव का स्वरुप कैसे डाल सकता है इनके संबंधों पर असर समझेंगे इन कुछ बातों से. 

शादी-विवाह में रुकावट दूर करने के लिए ज्योतिषी से पूछिए सरल उपाय 


विचारों में बदलाव का असर 

मेष राशि वालों में अग्नि तत्व ओर जल्दबाजी
अधिक हो सकती है और तुला भी वायु तत्व से प्रभावित है इस कारन से मानसिक रुप से वह भी बहुत जल्दबाजी में दिखाई दे सकते हैं लेकिन कई बार निर्णय लेने में देरी ले लेते हैं इस कारण मेष को उनका ये रवैया बहुत अधिक पसंद न आए क्योंकि वह चाहेंगे की साथी जल्दी से जल्दी काम
में आगे बढ़े लेकिन सोच विचार द्वारा ही काम में सफलता भी मिलति है इसलिए दोनों को अपने अपने स्तर पर इन बातों को समझना होता है. 


रोमांच पसंद होते हैं 

मेष ओर तुला राशि दोनों ही जातक को रोमांच
पसंद होता है. दोनों ही अपने अपने स्तर पर इसे करना भी पसम्द कर सकते हैं. एक दूसरे के साथ रह कर ये दोनों ही मौज मस्ती वाले लोग होते हैं इसलिए एक दूसरे का साथ इन्हें पसंद भी आता है. कई बार दोनों कुछ नया करने की कोशिशों में बेहतर चीजों को पा सकते हैं अगर काम के
क्षेत्र में एक साथ काम करते हैं तो अपनी टीम में एक बहुत अच्छा काम कर सकते हैं मेष में लीडरशीप का गुण भी अच्छा होता है ओर तुला में सभी को प्रभावित करने का 


मतभेद दूर करके बन सकते है सफल 

दोनों में कुछ न कुछ बातों कोए लेकर मतभेद
भी होते हैं. एक का क्रोध दूसरे को परेशान कर सकता है और दूसरे का कल्पनाओं में होना परेशान कर सकता है. वास्तविकता के धरातल पर आकर जब काम करना होता है तो दोनों साथ में आगे बढ़ने पर कई उलझनों को पाते हैं. एक का सदैव उत्साहित रहना दूसरी की कोमल भावनाओं के लिए उतना
अधिक कोमल नहीं होता है. इसलिए जरुरी है की स्वभाव में सौम्यता को बना कर रखते हुए काम करें.

ये भी पढ़ें:
जानिए सपने में सामान से लदा हुआ गधा देखना शुभ या अशुभ  

जानिए कुछ ऐसे 30 टोटके और उपाय जिसे अपनाने से आपको मिल सकती है जीवन में सुख और शांति  

अगर आपको भगवान शिव की कृपा प्राप्त करनी है तो सावन की शिवरात्रि में यह 7 उपाय जरूर अपनाएं
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X