myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Compatibility between Aries and leo

जानिए कितने कंपैटिबल होते हैं मेष राशि के जातक सिंह राशि के साथ

ज्योतिषाचार्य राज रानी Updated 31 Jul 2021 02:04 PM IST
मेष और सिंह के मध्य संबंध
मेष और सिंह के मध्य संबंध - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
मेष राशि और सिंह राशि के जातकों के मध्य

एक दूसरे को समझने और एक साथ आगे बढ़ने की अच्छी ललक होती है लेकिन दोनों ही काफी उग्र और कठोर स्वभाव वाले हो सकते हैं इस कारण से रिश्ते में उतार-चढ़ाव भी बने रहते हैं. इन दोनों की दोस्ती एक बहुत अच्छे स्तर की मानी जाती है. दोनों में ही उत्साह ओर जोश की कमी नहीं
होती है ऎसे में एक साथ जो भी काम करना चाहे वो ये दोनों आसानी से कर भी सकते हैं. एक दूसरे के साथ काम के क्षेत्र में अगर साथ होंगे तो बेहतरीन पार्टनर होंगे और अगर विरोधी होंगे तो जबरदस्त प्रतिस्पर्धा करने वाले होंगे. दोनों का संबंध काफी गर्मजोशी वाला होगा. किसी
न किसी रुप में ये अपने आस पास के लोगों पर भी असर डालने में सक्षम होते हैं. मेष राशि में चलायमान होने का गुण होता है और रुके रहना पसंद नही आता है लेकिन सिंह राशि की स्थिरता को अपनाती है और एक शांत स्थिति और स्थिरता के पलों का आनंद लेने में आगे रहना चाहेगी. ऎसे
में इस स्थिति को समानांतर चलाने की आवश्यकता दोनों को होगी अगर इस तालमेल पर बैठते हैं तो अच्छा रिश्ता बन सकता है. प्यार में दोनों ही जोशिले होते हैं ओर यही जोश इनके भीतर सदैव बरकरार भी रहता है. 


जोश और उत्साह से भरपूर 

दोनों में अग्नि तत्व मुख्य रुप से काम
करता है ओर दोनों ही निडरता वाले स्वभाव के होते हैं इस कारण इन दोनों की एक साथ जोड़ी कई मामलों में काम करने वाली होती है. एक दुसरे को अपनी ओर से पूरा संतुष्ट कर देना भी इन्हें अच्छे से आता है. कोई भी एक से कम नहीं होता है इसलिए रोमांस में भी ये लोग अनुकूलता
में बहुत अच्छे हो सकते हैं. स्वतंत्र विचार-धारा के चलते दोनों कई बार एक दूसरे से विवाद में भी पड़ सकते हैं. दोनों का जिद्दी होना पहचान है. अगर एक अपने क्रोध को नियंत्रित रखें और दूसरा अधिक उत्साहित एवं नई कल्पनाओं को संतुलित रखते हुए व्यवहार करे तो दोनों में कोई कमी नहीं आती है. 

ऊर्जाओं का बेमिसाल जोड़  

मेष राशि और सिंह राशि के जातकों में ऊर्जा
का प्रवाह सदैव बना रहता है. दोनों के ही व्यक्तित्व में वो छाप देखने को मिलती है जो किसी भी संबंध को मजबूती दे सकती है. इसलिए हार का सामना नहीं कर पाएंगे कभी अगर हमेशा एक दूसरे के साथ खड़े होंगे. सिंह आत्मकेन्द्रित होते हैं ऐसे में मेष परेशानी महसूस कर सकते
हैं. दोनों एक दूसरे की प्रतिभा और उत्साह पर मोहित होते हैं  और दोनों राशि का एक साथ बहुत अच्छा रिश्ता बन सकता है.


कमियों को सुधारे तो होंगे
हमेशा साथ 

मेष को हमेशा कुछ नया और अलग करते रहने
की इच्छा हो वहीं सिंह को कुछ ठहराव चाहिए होगा और अपने कंफर्ट को प्रमुखता भी देना चाहेगा. आरामदायक चीजों से सिंह राशि वाले प्रेम करते हैं इस कारण मेष को ये बात अधिक पसंद न आए और सिंह को मेष का ये रवैया पसंद नही आएगा. मेष चाहेंगे की उनके काम में नवीनता हो लेकिन
सिंह इस नवीनता में ढलने में समय लेते हैं. दोनों में गर्मजोशी तो है लेकिन कई बार सिंह का अधिक सुस्त रवैया मेष को गुस्सा भी दिला सकता है. मेष का लापरवाह होना सिंह का भी लापरवाह होना परेशानी ला सकता है. दोनों अपनी ओर से कोशिश करते हैं ओर अपने क्रोध एवं जिद को
संबंधों के बीच में नहीं आने देते हैं तो एक पर्फेक्ट जोड़ी भी बन जाते हैं.

सौभाग्य और आरोग्य के लिए सावन शिवरात्रि पर अमरनाथ में कराएं  महारुद्राभिषेक
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X