Long Ke Totke: आपकी सेहत ही नहीं किस्मत भी चमका सकती है छोटी सी लौंग
- फोटो : google
लौंग एक ऎसी वस्तु है जिसके कई उपयोग आपकी सेहत और स्वाद के लिए कमाल का काम करते हैं. आयुर्वेद में इसका उपयोग बेहद विशेष माना गया है. लेकिन यह सिर्फ सेहत या फिर मसालों के रुप में ही उपयोगी नहीं होता है अपितु इसके आध्यात्मिक एवं ज्योतिष अनुसार कई तरह के उपयोग बड़े ही लाभदायक बताए गए हैं. लौघ का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी बेहद उपयोगी होता है. लौंग का उपयोग ज्योतिष और पूजा-पाठ में भी किया जाता है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
पूजा में इसका उपयोग करना या फिर ज्योतिष शास्त्र में इसके उपयोग को लेकर तरह के फायदे देखने को मिलते हैं. इसके ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जो तुरंत असर दिखाते हैं. लौंग सिर्फ सेहत और मसालों के लिए ही अच्छा नहीं है बल्कि इसका नकारात्मक तत्वों को दूर करने हेतु भी किया जाता है.
सावन माह पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
ज्योतिष और पूजा-पाठ में इसका उपयोग शुभता को दर्शाता है. कई बार हमारे सामने ऐसी परेशानियां आ जाती हैं जिनका कोई समाधान नहीं होता. ऐसे समय में लौंग का उपयोग करके इसके द्वारा कई तरह के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं. आइये जानें लौंग से निर्मित उपाय और टोटके जिन्हें आजमाने से आपको मिल सकते हैं चमत्कारिक फायदे
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
लौंग के ज्योतिषिय उपाय
नकारात्मक ऊर्जाओं को करती है समाप्त
लौंग के उपाय करने में सबसे बेहतर उपाय अपने आस पास की नकारात्मकता से बचाव हेतु बहुत श्रेष्ठ होता है. लौंग अपने आप में एक बहुत शक्तिशाली तत्व है. इसमें जबरदस्त ऊर्जा है, जिसका उपयोग हम अपने लाभ के लिए नकारात्मक या सकारात्मक तरीके से कर सकते हैं. यही कारण है कि लौंग का प्रयोग वशीकरण और अन्य कार्यों में किया जाता है. जानिए लौंग से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रयोगों के बारे में
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online
आध्यात्मिक उर्जाओं की प्राप्ति
लौंग का उपयोग आध्यात्मिक रुप से शक्ति में वृद्धि को दर्शाता है. आपकी ध्यान शक्ति के लिए बःई यह बहुत ही शुभ होती है. जब पूजा की( जाती है तो इसे दीपक में घी कपूर के साथ जलाने पर आपके भीतर चेतना का विस्तार होता है. यह आध्यात्मिक जागरण के लिए सहायक होती है.
सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
आर्थिक समृद्धि के लिए
अगर हजारों कोशिशों के बाद भी आपके लाभ की स्थिति जस की तस बनी हुई है तो ऎसे में लौंग का उपाय आपको सहायक बन सकता है. तंत्र ज्योतिष के इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में लौंग के उपयोग के अनेकों उपाए बताए गए हैं. लौंग के उपाय में इसके लिए मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल और दो लौंग चढ़ाएं. इसके साथ ही लौंग और 7 कौड़ी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर धन स्थान पर रख देने से धीरे धीरे आर्थिक स्थिति शुभता को पाने लगती है.