Lal Kitab Upay
- फोटो : my jyotish
ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब को बहुत महत्व दिया गया है. यह एक ऎसी पुस्तक है जिसके उपायों का प्रभाव बेहद सकारात्मक रुप से जीवन पर पड़ता है. इस में बताए गए कई उपाय व्यक्ति की किस्मत को बदल देने वाले हैं. इन उपायों को अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं को खत्म कर सकता है. कोई व्यक्ति कष्टों से घिरा होता है तो चाहे वह कितना भी अच्छा करने की कोशिश कर ले वह अच्छा नहीं कर पाता है. ठीक यही स्थिति घर, दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस या अन्य व्यवसाय की भी होती है. जब आपके प्रयासों से भी काम धंधा सही नहीं चल पाता है तो परेशानी बेहद विकट हो जाती है. इस स्थिति में लाभ किताब बेहद असरदक रुप से काम करती है. दुकान हो या कोई व्यवसाय इन सभी को बेहतर करने में लाल किताब में दी गई जानकारियां बेहद कारगर रुप से सहायक होती हैं.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
अगर आपके जीवन में बहुत सारी परेशानियां चल रही हैं या कारोबार में तरक्की नहीं हो पा रही है. पैसों की कमी है परेशानी का कारण बनी हुई है. इन सभी से छुटकारा पाने और तरक्की पाने के लिए लाल किताब में दिए गए कुछ उपाय कर सकते हैं. यह उपाय बेहद आसान किंतु लाभदायक होते हैं.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023
लाल किताब उपाय से मिलेगा कारोबार को लाभ
लाल किताब के आसान उपाय करने से न केवल आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी बल्कि सफलता भी आपके कदम छूने लगेगी. हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ कारगर उपाय जिनके करने से जीवन में संकटों से मुक्ति पाने में सहायता प्राप्त होती है.
लाल किताब के अनुसार दाहिनी कलाई पर तांबे का कड़ा धारण करना बेहद शुभ प्रभाव दिखाता है. इसके द्बारा व्यक्ति के जीवन में सुखों का आगमन होता है. यह कार्य व्यक्ति को स्वभाविक रुप से आत्मबल भी प्रदान करने वाला होता है.
अपनी तरक्की के लिए किसी भी मंगलवार के दिन एक छोटी शीशी में शहद भरकर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ देने से व्यक्ति को आर्थिक कष्टों से मुक्ति मिलती है. कार्यक्षेत्र में तेजी आती है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर लाल रंग की मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद बांट देना चाहिए. ऎसा करने से व्यक्ति को जीवन में कई क्षेत्रों में साहस से आगे बढ़ने में मदद मिलती है.