myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Kamika Ekadashi 2023: Know when is Kamika Ekadashi, auspicious time for worship

Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी कब है जाने पूजा का समय शुभ मुहूर्त

Acharya RajRani Updated 11 Jul 2023 10:37 AM IST
Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी कब है जाने पूजा का समय शुभ मुहूर्त
Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी कब है जाने पूजा का समय शुभ मुहूर्त - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन माह के दौरान आने वाले कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाता है. भगवान श्री विष्णु के निमित्त रखे जाने वाले इस व्रत से समस्त कामनाएं पूर्ण होती हैं. कामिका एकादशी सावन माह के शुक्ल पक्ष में आती है और इस बार यह एकादशी 13 जुलाई को मनाई जाएगी. मान्यताओं एवं धर्म ग्रंथों के अनुसार कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत ब्रह्मा जी ने भी किया था.

कामिका एकादशी का एक फल यह भी है कि विष्णु की पूजा करने से विष्णु के साथ-साथ लक्ष्मी जी की भी कृपा बरसती है. दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फल यह है कि एकादशी की रात को दीपक जलाकर भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो ऐसा कहा जाता है कि पूजा करने वाले के पितर बहुत प्रसन्न होते हैं. उन्हें अमृत पान के समान लाभ मिलता है.

लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023

कामिका एकादशी का समय
इस साल कामिका एकादशी का पर्व श्रावण मास जुलाई महीने में पड़ रहा है. 13 जुलाई, गुरुवार को श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में कामिका एकादशी है. एकादशी का शुभ मुहूर्त 12 जुलाई को शाम 5 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और शुभ समय 13 जुलाई को शाम 6 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. 13 जुलाई को उदया तिथि मानते हुए व्रत रखा जाएगा.

इसके बाद 14 जुलाई को पारण किया जाएगा. कामिका एकादशी व्रत पारण का शुभ समय 14 जुलाई 2023 को सुबह 05:32 बजे से सुबह 08:18 बजे तक रहेगा. कामिका एकादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने एवं मंत्र जाप करने से सहस्त्रों यज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है. 

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

कामिका एकादशी कथा
कामिका एकादशी के दिन व्रत का पाठ करना शुभ माना गया है. इसकी एक कथा इस प्रकार की है कि एक बार ब्रह्म देव ने उमा देवी से पूछा, अहिल्या की तुलना गंगा, यमुना और सरस्वती से करने से आपका क्या मतलब है? उमा देवी ने उत्तर दिया, प्रभु, मैं दुर्गा, काली, जगदम्बा, लक्ष्मी, सरस्वती, पार्वती, राधा और सीता हूं. मैंने सभी देवी-देवताओं के रूप में प्रकट होने और सभी मनोकामनाएं पूरी करने का आशीर्वाद दिया है.वह देवी से बोले, मुझे आपकी यह शक्ति अद्भुत लगती है.

मैंने तो सोचा है कि मनुष्यों को आपकी महिमा बतानी चाहिये. इसके बाद ब्रह्म देव ने कामिका माह में उमा देवी की स्तुति करने का निर्णय लिया. यही कारण है कि कामिका एकादशी व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है.  

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X