myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Yog: Mars can form your horoscope or horoscope, know what your stars say

Jyotish Yog : कुंडली बना सकती है मालामाल या कंगाल जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

my jyotish expert Updated 19 Dec 2023 11:47 AM IST
Jyotish Yog
Jyotish Yog - फोटो : google

खास बातें

Jyotish Yog : कुंडली बना सकती है मालामाल या कंगाल जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

do i have rajyog in my kundali ज्योतिष अनुसार कुंडली में शुभ और अशुभ योग होते हैं. इन योगों के प्रभाव से आप मालामाल हो सकते हैं या फिर कंगाल.

कुंडली के योगों से आप बन सकते हैं राजा या रह सकते हैं रंक, अपने जीवन को कैसे जिएंगे आप यह सभी कुछ आपके सितारों की चाल पर निर्भर होता है.
विज्ञापन
विज्ञापन

Jyotish Yog : कुंडली बना सकती है मालामाल या कंगाल जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

 

do i have rajyog in my kundali  ज्योतिष अनुसार कुंडली में शुभ और अशुभ योग होते हैं. इन योगों के प्रभाव से आप मालामाल हो सकते हैं या फिर कंगाल.

कुंडली के योगों से आप बन सकते हैं राजा या रह सकते हैं रंक, अपने जीवन को कैसे जिएंगे आप यह सभी कुछ आपके सितारों की चाल पर निर्भर होता है.

Discover the Yogas in Your Horoscope

यदि शुभ योगों की संख्या अधिक हो तो सामान्य परिस्थितियों में जन्मा व्यक्ति भी धनवान, सुखी और साहसी होता है. शास्त्रों के अनुसार अशुभ योग अधिक प्रबल हों तो लाख कोशिशों के बाद भी व्यक्ति हमेशा परेशानी में ही रहता है. लेकिन अच्छा प्रभाव है तो स्थिति पलट सकटि है.

मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023

How can I see which yogas are there in my birth kundli

कुंडली में शुभ ग्रहों पर अशुभ ग्रहों की दृष्टि या अशुभ ग्रहों का शुभ ग्रहों से अधिक बलवान होना दुर्योग का निर्माण करता है. आइएजानें कैसे देखेंगे इन अच्छे या कमजोर योगों का कुंडली पर असर:-


कुंडली में ग्रहों का प्रभाव


कुंडली में जब किसी केन्द्र भाव का स्वामी त्रिकोण भाव यानि पंचम अथवा नवम भाव में स्थित हो तो उस भाव के सभी प्रभाव बढ़ जाते जाते हैं. उदाहरण के लिए, यदि लग्न का स्वामी चंद्रमा हो और वह पंचम या नवम भाव में विराजमान हो तो ऎस होने से योगकारक चंद्रमा का शुभ असर मिलता है. यह स्थिति आर्थिक शुभता के साथ लग्न को बली बनाती है.

लेकिन यदि कुंडली में चंद्रमा पाप ग्रहों के साथ त्रिक स्थानों में स्थित हो या लग्न पर पाप ग्रहों की दृष्टि हो और बलहीन हो तो अल्पायु योग बनता है, जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग विद्यमान है. जीवन पर हमेशा संकट मंडराता रहता है. उनका जीवनकाल छोटा होता है. कुंडली में बनने वाले इस योग को दूर करने के लिए चंद्रमा के मंत्रों की एक माला का जाप करने से लाभ मिलता है तथा चंद्रमा मजबूत होता है.

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण
  

राहु केतु प्रभाव

यदि कुंडली के किसी भी घर में चंद्रमा या सूर्य के साथ राहु या केतु बैठा हो तो ग्रहण योग बनता है. यदि इन ग्रह स्थितियों में सूर्य भी शामिल हो जाए तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति बहुत खराब रहती है. उसका मन स्थिर नहीं रहता. काम में बार-बार बदलाव होता रहता है. बार-बार नौकरी और शहर बदलना पड़ता है, कई बार देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति को पागलपन के दौरे भी पड़ सकते हैं. इस योग के प्रभाव को कम करने के लिए सूर्य और चंद्रमा की पूजा करना लाभकारी होता है.

गज केसरी योग

कुंडली के केन्द्र स्थानों में गुरु चंद्र का योग गजकेसरी होता है. इसके अलावा किसी भी घर में बृहस्पति के साथ चंद्रमा की उपस्थिति इस योग को बनाती है. इस योग से धन प्राप्ति का सुख मिलता है. इसे शुभ योग भी कहा जाता है. इस योग का सबसे अधिक प्रभाव शिक्षा और धन पर पड़ता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग होता है वह शिक्षा के क्षेत्र में सफल होता है और धन की विपुलता पाता है.

मंगल योग

जब लग्न चतुर्थ, सप्तम, अष्टम या द्वादश भाव में हो तो कुज योग बनता है. इसे मांगलिक दोष भी कहा जाता है. जिस पुरुष या स्त्री की कुंडली में कुज दोष होता है उसका वैवाहिक जीवन कष्टकारी रहता है. इसलिए शादी से पहले भावी वर-वधू की कुंडली का मिलान करना जरूरी होता है. यदि दोनों की कुंडली में मांगलिक दोष हो तो ही विवाह करना चाहिए. लेकिन वहीं मंगल अगर केन्द्र भावों में स्वराशि का होता है तो रुचक नामक शुभ योग बनाता है जो अत्यंत ही शुभ योग होता है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X