myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Upaay: While lighting the lamp in front of the deities, keep these things in mind.

Jyotish Upaay: देवी देवताओं के सामने दीपक जलाते समय इन बातों का ध्यान रखें..

Myjyotish Expert Updated 24 Jun 2022 12:41 PM IST
देवी देवताओं के सामने दीपक जलाते समय इन बातों का ध्यान रखें..
देवी देवताओं के सामने दीपक जलाते समय इन बातों का ध्यान रखें.. - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

देवी देवताओं के सामने दीपक जलाते समय इन बातों का ध्यान रखें..


हिंदू धर्म में भगवान की पूजा के दौरान दीपक जलाने की विधि बहुत ही पुरानी हैl और यह बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता हैं. बिना दीपक जलाए तो भगवान की पूजा अधूरी मानी ही जाती है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार दीपक जलाते समय भी कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए वरना पूजा अधूरी  मानी जाती हैl

अनुष्ठान में सोने, चांदी, कांसे, ताम्बे, लोहे  के दीपक प्रज्वलित करने का महत्व अनूठा है। दीपक जलाते समय उसके नीचे सप्त धान्य (सात प्रकार का अनाज) रखने से सब प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार पूजा के दौरान,
कभी भी खंडित दीपक नहीं जलाना चाहिएl ऐसा करना अशुभ माना जाता है. खंडित दीपक जलाने से मनुष्य को जीवन से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.पूजा करते समय सही और साफ दीपक का  ही इस्तेमाल  करना करना चाहिए. हो सके तो कोशिश करें की दीपक नया होl

ग्रह नक्षत्रों से जुड़ी परेशानियों का मिलेगा समाधान, आज ही बात करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से 

पूजा के दौरान घी और तेल का दीपक जलाया जाता हैl ऐसे में अगर आप घी का दीपक जला रहे हैं . तो सफेद रूई का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं, तो उस समय लाल धागे की बत्ती का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता हैl

पूजा करते समय दीपक को पूर्व दिशा में रखना सही माना जाता है . किसी के विपरीत पितरों के लिए दीपक दक्षिण दिशा में रखना चाहिएl इस दिशा में दीपक जलाने से पित्र दोष दूर हो जाता हैl
और जीवन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

कभी-कभी लोग एक दीपक से दूसरा दीपक जला लेते हैं ताकि माचिस खर्च ना होl लेकिन कभी भी एक दीपक से दूसरे दीपक को नहीं जलाना चाहिए. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता इसलिए दीपक को अलग-अलग करके ही जलाना चाहिए दीपक जलाने से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मक ग्रोथ इन देशों में फैल जाती है इसी प्रकार हमारे जीवन में भी फैल जाती हैl

यदि दीपक जलाते समय उसके नीचे गेहूं रखें तो धन धान्य की वृद्धि होगी। यदि दीपक जलाते समय उसके नीचे चावल रखें तो महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी। इसी प्रकार यदि उसके नीचे काले तिल या उड़द रखें तो स्वयं मां, काली, भैरव, शनि, दस दिक्पाल, क्षेत्रपाल हमारी रक्षा करेंगे। इसलिए दीपक के नीचे किसी न किसी अनाज को रखना चाहिए। साथ में जलते दीपक के अंदर अगर गुलाब की पंखुड़ी या लौंग रखें, तो जीवन अनेक प्रकार की सुगंधियों से भर उठेगा।

 

ये भी पढ़ें


जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X