मिथुन राशि में होगा तीन ग्रहों की युति योग इन राशियों की बदल सकती है किस्मत
13 जुलाई का समय काफी विशेष होगा क्योंकि इस सकीमय पर मिथुन राशि में तीन ग्रह एक साथ युति करने वाले हैं. ऎसे में इन तीन ग्रहों का प्रभाव काफी कुछ चेंज भी लेकर आएगा. मिथुन राशि में बुध, सूर्य और शुक्र का योग होने पर यह समय वृष, मिथुन, कन्या, सिंह और धनु राशियों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इन सभी के साथ अन्य राशियों के जातकों भी इन ग्रहों का योग प्रभाव असर डालेगा लेकिन इन पर ये बहुत अधिक फल देने वाला समय होगा. त्रिग्रही योग का फल काफी महत्वपूर्ण होता है और दूरगामी असर भी डालता है.
मिथुन राशि में बुध का होना शुभ संकेत होता है क्योंकि मिथुन राशि बुध ही राशि है. सूर्य का मिथुन राशि में होना सकारात्मक ही माना गया है ओर शुक्र के लिए मिथुन राशि मित्र का घर है. ऎसे में इन तीनों ग्रहों का राशि में होना तो उचित है. लेकिन अब यहां ग्रह मैत्री में सूर्य ओर शुक्र के मध्य संबंधो थोड़े कमजोर हो जाते हैं. क्योंकि सूर्य की गर्मी शुक्र को परेशान करती है. शुक्र जो प्रेम और यौन संबंधों का कारक है सूर्य के पास जाकर अलग असर दिखाता है ओर प्रेम संबंधों में थोड़ा कमजोर पक्ष भी उजागर हो सकता है. आईये जाने कैसा रहेगा इनके लिए ये समय
ग्रह नक्षत्रों से जुड़ी परेशानियों का मिलेगा समाधान, आज ही बात करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से
वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति अनुकूल होगी. धन प्राप्ति हो सकती है. नए अवसर सामने होंगे. बहुराष्ट्रिय कंपनियों में काम करने वालों के पास कुछ अच्छे अवसर होंगे. ये समय पर कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. धैर्य के साथ आगे बढ़ने से ही अनुकूल लाभ मिल सकता है. परिवार में किसी का सहयोग काफी सहायक बनेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक क्षेत्र मेंआअच्छे मौके हो सकते हैं. मान सम्मन प्राप्ति का योग बनेगा. कुछ नई वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है. प्रेम संबंधों में साथी का सहयोग होगा लेकिन थोड़ी सी नोक झोंक भी देखने को मिल सकती है. मित्रों के साथ मिलकर कुछ मस्ती कर पाएंगे.
सिंह राशि
सिंर्क राशि वालों के लिए काम का समय बेहतर रह सकता है. कर्म क्षेत्र प्रभावित होगा. काम के क्षेत्र में नए अवसर होंगे. अधिकारियों के साथ बेहतर रुप से काम कर पाएंगे. मन सम्मान प्राप्ति का समय होगा. धन लाभ होगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. काम निकलवाने में आप सक्षम होंगे.
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा समय. काम के नए मौके मिलेंगे. यात्राएं लाभदायक हो सकति है. बाहरी संपर्क का लाभ मिल सकता है. विदेश से लाभ प्राप्ति और नए काम की प्राप्ति का समय होगा. परिवार में कुछ मांगलिक कार्य हो सकते हैं इस समय घर पर किसी नई चीज की खरीदारी हो सकती है साथ ही बड़ों का प्रेम सहयोग काफी मार्गदर्शन देने वाला होगा.
धनु राशि
कारोबार में आप को अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आवश्यक कागजातों को ध्यान पूर्वक रखें और ध्यान पूर्वक काम करने से ही परेशानियों से बचा जा सकता है. मानसिक रुप से भी आप काफी मजबूती को पाएंगे अपने निर्णयों को बेहतर तरीके से ले पाएंगे. प्रतियोगिताओं में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
- Aaj Ka vrishbh Rashifal, आज का वृषभ राशिफल, 9 जुलाई 2022
- Shami ka Paudha: एक चमत्कारी पौधा जो दिलायेगा शनिदेव की कृपा
- Puja Vidhi aur Niyam: पूजा पाठ के इन नियमों के पालन से भगवान होते है प्रसन्न
- Name Astrology: इन अक्षरों के नाम वाले लोगों को प्यार में धोखा मिलने की रहती है संभावना
- Vaastu Shastra: वास्तु के अनुसार, अपने बाथरूम में इन नियमों का अवश्य रखें ध्यान।
- Shri Kedarnath Temple Jyotirlinga: श्री केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड