myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Tips: Offer this flower to Lord Shri Vishnu during Adhikamas, the empty vault will be filled

Jyotish Tips: अधिकमास के समय भगवान श्री विष्णु को जरुर चढ़ाएं ये फूल भर जाएगी खाली तिजोरी

MyJyotish Expert Updated 26 Jul 2023 11:36 AM IST
Jyotish Tips: अधिकमास के समय भगवान श्री विष्णु को जरुर चढ़ाएं ये फूल भर जाएगी खाली तिजोरी
Jyotish Tips: अधिकमास के समय भगवान श्री विष्णु को जरुर चढ़ाएं ये फूल भर जाएगी खाली तिजोरी - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्योतिष टिप्स के अनुसार कई ऎसी चीजें हैं जो जीवन को बेहतर एवं सुख शांति के लिए बेहद उपयोगी होता है. शास्त्रों में कुछ फूलों का उपयोग जीवन को सकारात्मक रुप से आगे बढ़ाने में सहायक होता है. इन्हीं कुछ फूलों को जब पूजा में शामिल करने की बात करते हैं. इन विशेष फूलों का उपयोग पूजन के लिए बहुत ही अच्छे फलों को देने वाला होता है. इन्हीं में कुछ पुष्प जिसमें पारिजात जिसे हरसिंगार के रुप में भी जाना जाता है. इस फूल को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है. इस पुष्प को भगवान श्री विष्णु का अत्यंत प्रिय पुष्प भी माना गया है.

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

अधिकमास में इस पुष्प को अर्पित करना होता है फलदायी 

ज्योतिष शास्त्र में भगवान विष्णु की पूजा पारिजात के फूलों से करने की सलाह दी जाती है. ऎसे में अधिकमास के समय यदि इस फूल के द्वारा भगवान का पूजन किया जाए तो जीवन में धन की तंगी से बचाव मिल जाता है. इसके साथ ही कुछ धार्मिक अनुष्ठानों में भी इसका प्रयोग करने का निर्देश शास्त्रों में दिया गया है. इस फुल का उपयोग भगवान को अर्पित करने तथा उन्हें इसकी माला अर्पित करना बहुत अच्छे होता है. अगर पूजा में इन उपायों को करते हैं तो जीवन की विभिन्न समस्याओं से निपटा जा सकता है. 

भारतीय शास्त्रों में पारिजात को बहुत सकारात्मक एवं उच्च ऊर्जा का पुष्प माना गया है. यह पवित्र माना गया है, कहा जाता है कि यह पौधा भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है और जब हम भगवान की पूजा में इसे शामिल करते हैं तो भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास उस भक्ति के जीवन में सदैव रहता है. 

अधिकमास के दौरान यदि नियमित रुप से पारिजात के पुष्प द्वारा श्री पूजन किया जाए तो जीवन से कर्ज की समस्या भी दूर हो जाती है. व्यक्ति के कार्य बढ़ने लगते हैं. 

पारिजात के उपयोग द्वारा परेशानियां दूर हो जाने वाली होती हैं. इसी के साथ अधिकमास में भगवान की इन पुष्प से पूजा करने से विवाह एवं प्रेम से संबंधित परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं.  

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

आधिकमास में बृहस्पतिवार के दिन एक पीले रंग के कपड़े में पारिजात के फूल के साथ हल्की की गांठ को बांध कर रख इसे घर के मंदिर में मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर के पास इस तरह रख देना चाहिए नियमित पूजा करनी चाहिए ऎसा करने से मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X