myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Shastra: What is Nautapa and when will it start?

Jyotish Shastra: क्या है नौतपा और कब से होगा आरंभ

MyJyotish Expert Updated 19 May 2022 02:35 PM IST
क्या है नौतपा और कब से होगा आरंभ
क्या है नौतपा और कब से होगा आरंभ - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है नौतपा और कब से होगा आरंभ


नौतपा का सीधा संबंध भगवान सूर्य से होता है। जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है तब नौतपा आरंभ होता है। सूर्य ग्रह 15 दिन तक रोहिणी नक्षत्र में होता है। इस 15 दिन की अवधि के 9 दिन में भीषण गर्मी पड़ती है। यही कारण है कि यह 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले दिन होते हैं जिन्हें नौतपा के नाम से जाना जाता है। यह हर वर्ष पड़ता हैं और इस वर्ष 2022 में नौतपा 25 मई से आरंभ होगा। 25 मई बुधवार के दिन सूर्य सुबह 8:16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 8 जून की सुबह 6:40 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेगा। इस बार की यह अवधि 14 दिन की होगी। आज हम आपको इस लेख में नौतपा से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे

नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती है जिसके कारण भीषण गर्मी पड़ती है। यदि नौतपा के दौरान प्रचंड गर्मी होती है तो कहते हैं कि मॉनसून में अच्छी बारिश होने के आसार बनते हैं।
यदि इन नौ दिनों के दौरान बारिश हो जाती है तो उसे अच्छा नहीं माना जाता है और इसे नौतपा का गलना  कहा जाता है। यदि नौतपा गल जाता है तो अच्छे मॉनसून की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए कहते हैं कि नौतपा में जितनी भीषण गर्मी पड़ती है उतनी ही अच्छी बारिश का संकेत होता है।

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

नौतपा के दौरान भीषण गर्मी पड़ती है जिसके कारण व्यक्ति बीमार भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि नौतपा के दौरान अपने आप को भीषण गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए क्या करना उचित रहेगा।
सबसे पहले ध्यान रखें जब भी आप घर से बाहर निकले इन नौ दिनों की समय अवधि के दौरान तो बिना कुछ खाये पिये घर से बाहर न निकलें। साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने सिर को, आँखों को और कानों को ढक कर रखें। जितना संभव हो उतना अधिक पानी पियें ताकि पसीना आता रहे और शरीर का तापमान नियमित बना रहे साथ ही शरीर में पानी की कमी न हो। कभी भी एकदम ऐ०सी० से निकलकर धूप में ना जाएं या धूप से निकलकर एकदम ऐ०सी० में न बैठें।
नौतपा के दौरान लू अत्यधिक बढ़ जाती है ऐसे में प्याज सबसे फायदेमंद है। प्याज एक ऐसा पदार्थ है  जो लू के प्रभाव को कम करता है इसलिए अपने खाने में प्याज का उपयोग करें और अपने साथ भी प्याज रखें। लू लगने के क्या क्या लक्षण होते हैं उनकी जानकारी ले लें। यदि आपको इनमें से कोई लक्षण दिखे तो आप बिना देर करें डॉक्टर के पास चले जाए।
साथ ही मौसमी फल और रसीले फलों का सेवन करें। दूध, मठ्ठा, जीरा छाछ, जलजीरा, लस्सी, आम पन्ना, फलों का रस आदि  जलीय पदार्थों का सेवन करते रहें।

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

तले हुए और मसालेदार भोजन से दूर रहें। हल्का  और जल्दी पचने वाला भोजन करें ताकि आपका पेट खराब न हो।
समय समय पर उर्जा को बढ़ाने वाली वस्तुएं जैसे कि गुलकोस का सेवन करते रहें। 
इस समय में नरम, मुलायम सूती कपड़े पहनना सबसे उत्तम माना जाता है। इस समय के दौरान ऐसे कपड़ों का चयन करें जिससे शरीर को हवा लगती रहे और साथ ही शरीर का पसीना भी सूखता रहे।

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X