myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Shastra: Know what is that object, using which the camp of diseases takes place in the house

Jyotish Shastra: जानें क्या है वह वस्तु जिसके उपयोग से घर मे लग जाता है बीमारियों का डेरा

Myjyotish Expert Updated 30 Apr 2022 03:22 PM IST
जानें क्या है वह वस्तु जिसके उपयोग से घर मे लग जाता है बीमारियों का डेरा
जानें क्या है वह वस्तु जिसके उपयोग से घर मे लग जाता है बीमारियों का डेरा - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जानें क्या है वह वस्तु जिसके उपयोग से घर मे लग जाता है बीमारियों का डेरा


आज कल बाज़ार में घर को सजाने के लिए अनेक सामग्री उपलब्ध है। जिनके उपयोग से लोग अपने घर को बहुत ही सुंदर बना लेते है। कई लोगों के घर मे इतनी आकर्षक वस्तुएं होती है कि बस मन वही टिक जाता है। आज हम आपको एक ऐसी वस्तु के बारे में बताने जा रहे है जिसका उयोग घर सजाने के लिए सबसे अधिक किया जाता है। लेकिन उसका उपयोग कितना हानिकारक है शायद ही कोई जानता हो। आज हम आपको बताएंगे क्या है वह वस्तु और उसके उपयोग से क्या क्या नुकसान हो सकते है। 

हम नकली फूलों के बारे में बात कर रहे हैं। यह बाजार में बहुत ही आसानी से और बहुत ही अलग अलग रूप में मिल जाते हैं। यह देखने में इतने रंग बिरंगे और सुन्दर होते हैं कि यह हर किसी का मन अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। कीमत देखें तो यह काफी सस्ते होते हैं यदि ताजा फूल रोज़ लाए जाए (जोकि संभव नहीं है) तो वह बहुत ही महंगे पड़ेंगे लेकिन नकली फूल एक बार खरीद कर आप सालों साल तक चला सकते हैं इसलिए इनका उपयोग अधिक हो गया है।

आज ही करें बात देश के जानें - माने ज्योतिषियों से और पाएं अपनीहर परेशानी का हल

बाज़ार में कई तरीके के इंडोर प्लांट्स और फ्लॉवर्स मिलते हैं जिन का उपयोग लोग अपने घर को सुंदर बनाने में करते हैं। लेकिन इनका उपयोग कितना हानिकारक है यह हर कोई नहीं जानता है। इन के उपयोग से घर में अनेक प्रकार की बीमारियां और परिवार के लोगों के बीच झगड़े उत्पन्न होते है। साथ ही इनके उपयोग से घर में नकारात्मक ऊर्जा भी उत्पन्न होती है। वास्तु शास्त्र में भी नकली फूल, प्लांटर्स और इंडोर प्लांट्स का उपयोग करने के लिए मना किया गया है क्योंकि यह घर और घर के लोगों पर काफी नकारात्मक परिणाम दिखाते हैं।

नकली फूलों का उपयोग घर में वास्तु शास्त्र के अनुसार भी अच्छा नहीं माना गया है। वास्तुशास्त्र में बताते हैं कि नकली फूलों से घर को सजाने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस नकारात्मक ऊर्जा का संचार घर में रहने वाले सदस्यों की सेहत पर दुष्प्रभाव डालता है।

नकली फूलों का उपयोग घर में करने से बचना चाहिए क्योंकि इनका उपयोग ना सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सदस्यों के बीच आपसी मतभेद भी पैदा करता है। घर को सजाने में यदि आप नकली फूलों का इस्तेमाल करते हैं तो उसके उपयोग के कारण लड़ाई झगड़े होते हैं जिससे परिवार के लोगों के बीच संबंध बिगड़ते हैं और मनमुटाव पैदा होता है। साथ ही धीरे धीरे घर का माहौल खराब होने लगता है।

अक्षय तृतीया पर कराएं मां लक्ष्मी का 108 श्री सूक्तम पाठ एवं हवन, होगी अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति

आज के समय में जहाँ  प्राकृतिक चीजें बहुत ही कम उपलब्ध होती है ऐसे में प्राकृतिक फूलों को तोड़कर घर को सजाना और उसके बाद उन्हें यूं ही कूड़े में फेंक देना गलत है। इसलिए घर को सजाने के लिए नकली  फूलों का उपयोग बढ़ गया है। लेकिन इनकी साफ सफाई और रखरखाव पर कोई भी इतना ध्यान नहीं देता है। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि यदि नकली फूलों की साफ सफाई और रखरखाव सही ढंग से नहीं होता है तो घर में गंभीर बीमारियों का डेरा जम जाता है। इसलिए कहते है की सूखे और नकली फूलों को घर में नहीं रखना चाहिए।

पॉटपुरी जो कि सूखे फूल होते है उन्हें भी घर में रखना अशुभ माना गया है। इन के उपयोग से घर पर मृत ऊर्जा का विस्तार होता है। जिसका सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव घर की महिलाओं की सेहत पर होता है।

 घर में नकली फूलों का उपयोग करने से जितना हो सके उतना बचें क्योंकि इनके उपयोग से परिवार में अकेलापन आता है। जिस घर में नकली फूलों का उपयोग अधिक किया जाता है उस घर के लोग झूठ बोलने लगते हैं और उन्हें समाज में दिखावा करने की आदत पड़ जाती है।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X