myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jyotish Shastra: Auspicious and inauspicious signs of lizard falling on any part of the body.

Jyotish Shastra: शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने के शुभ-अशुभ संकेत।

Myjyotish Expert Updated 02 Apr 2022 11:07 AM IST
शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने के शुभ-अशुभ संकेत।
शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने के शुभ-अशुभ संकेत। - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने के शुभ-अशुभ संकेत।

शकुनशास्त्र में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के शकुनों के बारे में बताया गया है। ये शकुन भविष्य में आपके साथ होने वाले अच्छे या बुरे के बारे में बताते हैं। शकुनशास्त्र में छिपकली के गिरने के बारे में भी बताया गया है कि कुछ अंगों पर छिपकली गिरने से बड़ा लाभ मिलता है लेकिन कुछ ऐसे भी अंग हैं जहां छिपकली गिरे तो अच्छा नहीं माना जाता है, कहते है व्यक्ति को कष्ट और धन की परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्यादातर लोग छिपकली से डरते हैं या फिर दूर भागते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि छिपकली आपके जीवन में आने वाली खुशहाली के शुभ संकेत दे सकती है। तो आइए जानते हैं कि शरीर के किन अंगों पर छिपकली गिरने का क्या मतलब होता है?

इस नवरात्रि कराएं कामाख्या बगलामुखी कवच का पाठ व हवन। 

जानिए छिपकली का शरीर के किन अंगों पर गिरना होता है शुभ/ अशुभ -

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो सिर पर छिपकली का गिरना बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर किसी भी इंसान के सिर पर छिपकली गिर जाए तो उसे राज्य में हमेशा सम्मान मिलता है। उसकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

माथे पर छिपकली गिरने से व्यक्ति की किसी खास से मुलाकात होती है। जो एक बेहद ही प्यारा अनुभव होता है। मतलब जिसके भी माथे पर छिपकली गिरती है उसे सुख की प्राप्ति जरूर होती है। बहुत बार तो ऐसा भी देखा गया है जब कई साल बीत जानें के बाद भी किसी अपने से मुलाकात नहीं हुई और छिपकली माथे पर गिर जाए तो उससे जल्द ही मुलाकात हो जाती है।

ज्योतिषियों के अनुसार होंठ पर छिपकली गिरना सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। बताया जाता है नीचे वाले होंठ पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति तो धन लाभ होता है। जबकि अगर ऊपर वाले होंठ पर छिपकली गिरे तो धन हानि होना तय होता है।

पेट पर छिपकली गिरने का मतलब आभूषणों में वृद्धि होने से होता है। इसके अलावा यदि किसी भी व्यक्ति की जांघ पर छिपकली गिर जाती है तो यह भी शुभ फल देती है। क्योंकि इससे अचानक धन लाभ की स्थिति बन जाती है।

अष्टमी पर माता वैष्णों को चढ़ाएं भेंट, प्रसाद पूरी होगी हर मुराद 

यदि सुबह बिस्तर से उठते वक्त व्यक्ति की नजर दीवार पर ऊपर की ओर चढ़ती हुई छिपकली पर पड़ जाए तो शुभ शकुन माना जाता है। इसका अर्थ यह है कि उस छिपकली का ऊपर की ओर चढ़ना व्यक्ति की उन्नति का परिचायक है।

दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने पर किसी अच्छे दोस्त से मिलेंगे जबकि बाईं आंख पर छिपकली गिरने से जल्दी ही कोई बड़ा नुकसान होने का संकेत मिलता है।

दाढ़ी पर छिपकली गिरने से किसी बड़े और भयावह संकट का सामना करना पड़ सकता है।

मूंछ पर छिपकली गिरने से सम्मान की प्राप्ति होती है।

गर्दन पर छिपकली गिरने से सौभाग्य तथा यश मिलता है।

कंठ पर छिपकली गिरने पर शत्रुओं का नाश होता है।

दाहिने कंधे पर छिपकली गिरने से वाद-विवाद, युद्ध में विजय मिलती है जबकि बाएं कंधे पर छिपकली गिरने पर नए शत्रु बनते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

दाहिने हाथ पर छिपकली गिरने पर धन लाभ तथा बाएं हाथ पर गिरने पर धनहानि होती है।

दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से नए वस्त्रों की प्राप्ति होती है जबकि बाईं हथेली पर गिरने पर धनहानि होती है।

छाती के दाहिनी ओर छिपकली गिरने पर नई खुशियां मिलती है जबकि बाई छाती पर गिरने से घर में क्लेश होता है।

नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।

अगर छिपकली लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है ओर अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछुड़ने का दुख सहन करना पड़ सकता है।

शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीध्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हांलाकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अघिकांश रात के समय बोलती हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X