myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Jupiter Upay: Due to the strength of Jupiter, get promotion in job, know the remedies of Jupiter.

Jupiter Upay: बृहस्पति के मजबूत होने से मिलती है जॉब में तरक्की, जानें बृहस्पति के उपाय

Myyotish Expert Updated 16 Jan 2024 10:02 AM IST
Jupiter
Jupiter - फोटो : my jyotish

खास बातें

Jupiter Upay: बृहस्पति के मजबूत होने से मिलती है जॉब में तरक्की, जानें बृहस्पति के उपाय

Jupiter Impact On Natal Charts कुंडली में बृहस्पति के शुभा शुभ असर का अलग अलग प्रभाव देखने को मिलता है. बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति की समझ और ज्ञान में कम हो जाता है.
विज्ञापन
विज्ञापन

Jupiter Upay: बृहस्पति के मजबूत होने से मिलती है जॉब में तरक्की, जानें बृहस्पति के उपाय

Jupiter Impact On Natal Charts कुंडली में बृहस्पति के शुभा शुभ असर का अलग अलग प्रभाव देखने को मिलता है. बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति की समझ और ज्ञान में कम हो जाता है. auspicious jupiter किंतु यदि बृहस्पति शुभ हो तब ज्ञान एवं बौद्धिकता में चमक देखने को मिलती है. influence of jupiter जीवन में सफलता और असफलता इसके शुभ या अशुभ प्रभाव से जान सकते हैं.

Jupiter Upay: बृहस्पति का जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष में बृहस्पति को ज्ञान, भाग्य, धन, संतान, विवाह, धार्मिक कार्य, धन आदि का कारक माना जाता है. बृहस्पति को सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है और कुंडली में बृहस्पति को कुछ उपायों से मजबूत किया जा सकता है.
 

कुंडली में बृहस्पति का प्रभाव Effect of Jupiter in horoscope

Jupiter in kundli ज्योतिष शास्त्र में भी बृहस्पति को एक विशेष ग्रह माना गया है. कुंडली में मौजूद प्रत्येक ग्रह में अद्वितीय विशेषताएं होती हैं. यह सभी ग्रह किसी व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करने में विशेष भूमिका का निर्वाह करते हैं.

Jupiter, called Guru or Brihaspati in Vedic astrology बृहस्पति, जिसे देव गुरु के नाम से भी जाना जाता है. कुंडली में ये ज्ञान और सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करता है. यदि बृहस्पति कमजोर हो तो व्यक्ति आलसी हो जाता है और उसे आसानी से सफलता नहीं मिलती है. नौकरी में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कमजोर बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप बृहस्पति को मजबूत बना सकते हैं.

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024
 

बृहस्पति का कुंडली के विभिन्न भावों पर प्रभाव Effect of Jupiter on various houses of the horoscope

कुंडली के पहले, दूसरे, पांचवें और सातवें घरों में बृहस्पति की लाभकारी स्थिति सुख, धन संपन्नता और सामंजस्यपूर्ण रिश्ते देने में सहायक होती है. इसके अलग चौथे और दसवें घर में अशुभ स्थिति संवेदनशीलता, चुनौतीपूर्ण रिश्ते, अहंकार को दर्शाती है. इसकी खराब स्थिति से सफलता मिलना मुश्किल हो जाता है और जीवन भी समस्याओं से घिर जाता है.

किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की कमजोर स्थिति दुर्भाग्य का कारण बनती है और उसे आर्थिक, शारीरिक, संतान, वैवाहिक जीवन आदि में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.बृहस्पति को सफलता और उदारता का ग्रह भी कहा गया है. ऐसे में यदि बृहस्पति कमजोर हो तो व्यक्ति आलसी हो जाता है और उसे आसानी से सफलता नहीं मिलती है. नौकरी में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कमजोर बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप बृहस्पति को मजबूत बना सकते हैं.

बृहस्पति कमजोर है तो धन हानि, कार्यों में बाधाएं, विवाह में बाधाएं आदि आती हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बृहस्पति के कमजोर होने पर इन कार्यों में भाग्य आपका साथ नहीं देता है. बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति को धन कमाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा उन्हें लिवर, किडनी, पेट संबंधी समस्याएं, फेफड़ों, गले, सांस लेने में दिक्कत जैसी शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन
 

बृहस्पति को मजबूत करने के उपाय

कुंडली में बृहस्पति कमजोर है तो गुरुवार का व्रत रखना चाहिए. इस दिन देव गुरु बृहस्पति की पूजा करनी चाहिए.

बृहस्पति की शुभता पाने के लिए गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' मंत्र का निय्मित रुप से अथवा बृहस्पतिवार के दिन जाप करना शुभ होता है,

गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें और पीले वस्त्र धारन करना अनुकूलता प्रदान करता है. बृहस्पति मजबूत करने में बृहस्पति के हेतु पीले रंगों का रुप किसी भी प्रकार से किया जाए शुभ होता है.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X