Naukari Ke Upay
- फोटो : google
कार्य क्षेत्र हो या जीवन में कोई अन्य काम अगर अटकाव हों तो परेशानी चिंता का होना भी लाजमी ही होता है. अगर बार बार की कोशिशों से भी कोई काम न ही बन रहा है तो ज्योतिष के उपाय बेहद सहायक होंगे. कई बार ऐसा देखा जाता है कि योग्य होने के बाद भी हमें नौकरी अच्छे नहीं मिल पाती है. ऎसे में हम पर नकारात्मक पक्ष का असर बढ़ने लगता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष या कोई अन्य कार्य. लेकिन ज्योतिष अनुसार कुछ आसान उपाय करके इन दोषों को दूर किया जा सकता है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
जीवन में ग्रहों की शुभता से हर प्रकार की समस्या का समाधान बताया गया है. काम न मिलना बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है तथा किसी को योग्य होने के बावजूद नौकरी नहीं मिलती है. इसके पीछे ग्रह दोष भी एक कारण हो सकता है. जब ग्रह विपरीत स्थिति में हों तो योग्य होते हुए भी उनका उचित फल नहीं मिल पाता है. ज्योतिष के कुछ आसान उपायों से इन दोषों को दूर किया जा सकता है. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. के अनुसार. प्रफुल्ल भट्ट, कुछ आसान उपाय आपकी बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर सकते हैं. आगे जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में...
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
नौकरी के उपाय
अगर आप लंबे समय से काम की तलाश हैं और योग्य होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही है तो आपको कुछ खास उपाय अवश्य कर लेने चाहिए. नवरात्रि के दिनों में माता को लाल रंग का चोला अर्पित करना एक बेहद शुभ कार्य माना गया है. इसके साथ ही शनिवार के समय पर हनुमानजी के मंदिर जा कर उस स्थान पर दीपक जलाएं और फिर सुंदर काण्ड का पाठ करें. इसके बाद घी के चूरमे का भोग लगाएं. ऐसा तब तक करें जब तक आपकी समस्या दूर न हो जाए.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
अपनी पसंद का काम पाने के लिए भी आप कुछ उपाय आजमा सकते हैं. कई बार ऎसा होता है की काम तो हमें मिलता है लेकिन हमारी पसंद का नहीं होता है तो इस स्थिति में मनचाही नौकरी पाने के लिए प्रतिदिन लाल चंदन या मूंगे की माला यदि हनुमान जी को अर्पित की जाए तो इसका बहुत शुभ फल मिलता है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
सरकारी नौकरी में सफलता पाने के लिए सूर्य का शुभ फल प्रदान करना आवश्यक है. इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद सूर्य उपासना बहुत शुभ होती है. सूर्य सरकार का कारक है अत: नौकरी में सफलता मिलने के योग बनते हैं. इसके साथ जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाने से पहले भगवान गणेश की पूजा करें और साबूत हल्दी चढ़ाएं तो इसके विशेष फल आप को मिलते हैं.