Ekadashi
- फोटो : my jyotish
पितृ पक्ष में आने वाली एकादशी के रुप में इंदिरा एकादशी बहुत विशेष मानी गई है. आश्विन माह में पड़ने वाली पितृ पक्ष की एकादशी का दिन पितरों के पूजन एवं श्री हरि के पूजन का समय होता है. इंदिरा एकादशी को पितृ पक्ष की एकादशी के रूप में मनाया जाता है. श्राद्ध पक्ष में आने वाली यह एकादशी पापों का शमन करने वाली तथा शुभ फल प्रदान करने वाली मानी जाती है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
श्री विष्णु भक्तों के लिए इस एकादशी का खास स्थान होता है. इस एकादशी तिथि के दौरान भक्त व्रत और उपवास का विशेष कार्य संपन्न करते हैं. आश्विन माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि को मोक्ष प्रदान करने वाली तिथि कहा जाता है.
इस पितृ पक्ष द्वादशी, सन्यासियों का श्राद्ध हरिद्वार में कराएं पूजा, मिलेगी पितृ दोषों से मुक्ति : 11 अक्टूबर 2023
वर्ष भर में आने वाली सभी एकादशी अपने आप में खास होती है. ऎसे में आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पितरों की पूजा के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन पितरों की शांति के लिए कई तरह के पूजा अनुष्ठान किए जाते हैं. एकादशी को श्राद्ध की एकादशी भी कहा जाता है. इस एकादशी में कृष्ण पक्ष का समय पितरों की पूजा और उनकी शांति के लिए अनुष्ठान करने का समय होता है. इसलिए यह समय पड़ने वाली एकादशी तिथि भी श्राद्ध के रूप में बहुत खास हो जाती है.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
इंदिरा एकादशी पूजा अनुष्ठान
इस एकादशी तिथि पर पितरों के लिए किया गया शांति कार्य और धार्मिक पूजा अत्यंत शुभ फल प्रदान करती है. इस एकादशी पर जहां भगवान श्री विष्णु की पूजा की जाती है वहीं इस दिन पितरों की भी पूजा की जाती है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
इस दिन एकादशी का व्रत रखा जाता है और लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनके लिए दान-पुण्य के कार्य भी करते हैं. आश्विन मास के पितृ पक्ष में इस एकादशी के दिन की गई पूजा से जीवन में पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
इंदिरा एकादशी से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं
इंदिरा एकादशी का व्रत करने वालों की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन नियमों का पालन करते हुए रखा जाने वाला व्रत उपवास एवं ध्यान जप सभी कुछ शुभ फल प्रदान करता है. इंदिरा एकादशी के शुभ फलों के बारे में पौराणिक रुप से भी वर्णित है की यह समय मोक्ष एवं मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है.
सर्वपितृ अमावस्या पर हरिद्वार में कराएं ब्राह्मण भोज, दूर होंगी पितृ दोष से उत्पन्न समस्त कष्ट - 14 अक्टूबर 2023