जानें जयपुर के 5 प्रसिद्ध मंदिर व धार्मिक स्थालों के बारे में
दुनिया के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों में जयपुर का नाम बहुत ही शान से लिया जाता है। धार्मिक स्थलों और यहां के लोगों की आस्था की वजह से ही इसे छोटी काशी भी कहा जाता है। जयपुर के शासकों द्वारा इन प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का निर्माण किया गया था, जोकि अपनी आस्था और राजपूताना वैभव की वजह से जाने जाते हैं। आमेर किले का राजपरिवार आज के समय में भी शिला माता की अपनी कुल देवी के रूप में पूजा करता है और यह मान्यता उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी जोकि आजतक चली आ रही है।
जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
शिला देवी मंदिर
शिला देवी का छोटा मंदिर आमेर महल में स्थित जलेब चैक के दक्षिण भाग में बनाया गया है। जयपुर का प्रसिद्ध लक्खी मेला शिला माता के लिए ही लगाया जाता है। जयपुर के कछवाहा वंशीय राजाओं द्वारा शिला माता को कुल देवी के रूप में पूजा जाता रहा है। माता अम्बा का ही रूप माने जाने वाली शिला देवी को 1972 तक पशुओं की बलि देकर प्रसन्न किया जाता था जिस पर बाद में रोक लगा दी गई। प्रतिमा के टेढ़े चेहरे को इसकी विशिष्टता माना जाता है।
मोती डूंगरी मंदिर
जयपुर के परकोटा इलाके के पास जेएलएन मार्ग पर नीचे की तरफ यह पुराना व लोकप्रिय मंदिर स्थित है। यह मंदिर की विशेषता यह है कि इसे साधारण नागर शैली में बनाया गया है। नए वाहनों की पूजा करवाने के लिए लोग लंबे लंबे समय तक कतारों में लगकर इंतजार करते हैं क्योंकि नए वाहन के लिए इस मंदिर में की गई पूजा को बहुत शुभ माना जाता है। गणेश चतुर्थी के समय इस मंदिर में लाखों लोग आते हैं और प्रत्येक बुधवार को यहां मोती डूंगरी गणेश का मेला लगता है।
बिरला मंदिर
बिरला मंदिर हिंदुओं के प्राचीन लक्ष्मी नारायण के मंदिरों में से एक है। जिसके निर्माण हेतु सफेद संगमरमर का प्रयोग किया गया है। बिरला मंदिर जयपुर के केंद्र में स्थित है जिसके कारण किसी भी स्थान से यहां पहुंचने में आसानी होती है। यह मंदिर दक्षिण शैली द्वारा बना हुआ है जिसका द्वार एक पुल की तरह बनाया गया है। इसलिए इस मंदिर में भारी वस्तुओं को ले जाने पर मनाही है। शाम के समय भारी मात्रा में भक्त इस मंदिर में आते हैं।
बुद्ध पूर्णिमा को सामूहिक ब्राह्मण भोज करवाकर पाएँ ऋण से मुक्ति और पुण्यों में वृद्धि, बढ़ेगा धन-धान्य
गलता जी धाम
यह सात कुंड और जटिल मंदिरों वाला गलता धाम जयपुर की शोभा को बढ़ाता है। माना जाता है कि ऋषि गालव ने इसी स्थान पर साठ हजार वर्षों की तपस्या की थी। इस स्थान में एक जलधारा गौमुख से निकल कर सूरज कुण्ड में जाकर गिरती है। इस धार्मिक कुण्ड में स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। जयपुर जाने वालों की यात्रा को अधूरी माना जाता है अगर वह गलता धाम न जा पाएं।
खोले-हनुमान मंदिर
यह हनुमान मंदिर दिल्ली जयपुर मार्ग पर स्थित है और भगवान राम को समर्पित है। कहा जाता है कि पंडित राधेलाल चौबे को सन 1960 में भगवान हनुमान जी की लेटी हुई अवस्था में विशाल मूर्ति दिखाई दी थी। जिसे अगले साल एक मंदिर बनाकर उसमें स्थापित किया गया। आज के समय में इस मंदिर के भीतर श्री राम, गायत्री, शिव और गणेश मंदिर भी बने हुए हैं। इस जगह में स्थित पहाड़ियों से खोला यानि नाला बहा करता था। जिसके कारण इस मंदिर का नाम खोले के हनुमान जी पड़ा।
अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।