myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   If you have this mark on your palm, then there will never be a lack of money, always Mother Lakshmi will be ki

Palmistry : अगर आपकी भी हथेली पर बने हैं यह निशान तो कभी नहीं होगी धन की कमी, सदा मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबानl

MyJyotish Expert Updated 06 Aug 2022 01:47 PM IST
x sign on hands
x sign on hands - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

अगर आपकी भी हथेली पर बने हैं यह निशान तो कभी नहीं होगी धन की कमी, सदा मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबानl


हथेली पर कुछ निशान शुभ और कुछ अशुभ माने जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे निशानों के बारे में जो व्यक्ति को सौभाग्यशाली बनाते हैं. ऐसे लोग जल्द ही कामयाब हो जाते हैं  और अपने जीवन में खूब सारा धन और यश कमाते हैं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की हथेली पर कई तरह के निशान और रेखाएं बनी हुई होती हैं, जिनका असर व्यक्ति के भविष्य और वर्तमान पर पड़ता है ,जिसमें कुछ निशान बहुत ही शुभ माने जाते हैं तो कुछ निशान अशुभ.

व्यक्ति की हथेली पर बनी रेखाओं और आकृतियों का गहन विश्लेषण कर व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. हथेली पर भाग्य रेखा का विशेष स्थान होता है. इस भाग्य रेखा से पता चलता है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली है. समय-समय पर  किस्मत उसका कितना साथ देगी और कितना नहीं. अच्छी भाग्यरेखा होने पर व्यक्ति को उसके जीवन में मान-सम्मान, ऐशोआराम, सुख-सुविधाएं, धन-संपदा और वैभव की प्राप्ति होती है. अच्छी भाग्यरेखा और निशान वाले व्यक्ति पर हमेशा मां लक्ष्मी मेहरबान रहती हैं. आइए जानते हैं हथेली पर बनी कौन-कौन सी रेखाएं व्यक्ति के जीवन में खुशी और धन-दौलत ला सकती हैंl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल

हथेली पर रथ या ध्वजा का निशान

अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर रथ या ध्वजा जैसा निशान बना हुआ होता है तो यह बहुत ही शुभ निशान माना जाता है. हथेली पर बने ऐसे निशान वाला व्यक्ति भाग्य का धनी होता है. समाज में उसे मान सम्मान प्राप्त होता है. जीवन में धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति हर एक काम में सफलता प्राप्त करते हैंl

हथेली पर मछली का निशान

हस्तरेखा ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर मछली की आकृति जैसा कोई निशान बना हुआ होता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्तियों के ऊपर सदैव मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना हुआ होता है. ऐसे व्यक्ति को करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक पाता है. जीवन में खूब धन-दौलत और सुख-सुविधा की प्राप्ति होती हैl

चक्र का निशान

अगर आपकी भी हथेली पर चक्रनुमा कोई निशान बना हुआ है, तो यह बहुत ही शुभ  है इसका अर्थ है कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. हथेली पर ऐसे निशान वाला व्यक्ति अपने जीवन में कभी धन की कमी का सामना नहीं करता है. ऐसे लोगों के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता और आत्मविश्वास भरा होता है. इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलता है और खूब सफलता प्राप्त होती है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही कम समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लेते हैंl

अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात 

अच्छी भाग्य रेखा का बनना

जिन लोगों की हथेली पर अच्छी भाग्यरेखा बनी हुई होती है, उन्हें जीवन में आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक पाती है.भाग्यरेखा को शनि रेखा भी कहा जाता है. यह भाग्य रेखा मणिबंध यानी जहां से कलाई शुरू होती वहां से एकदम स्पष्ट और बिना कटे हुए सीधे शनि पर्वत पर मिलती है. अच्छी भाग्यरेखा व्यक्ति को सुविधा संपन्न और वैभव प्रदान करने वाली होती हैl

 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X