myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Gupt Navratri 2022: On Ashtami Tithi, mother will fill the bag 

Gupt Navratri 2022: अष्टमी तिथि पर मां भर देगी झोली करें ये उपाय 

MyJyotish Expert Updated 08 Jul 2022 10:41 AM IST
अष्टमी तिथि पर मां भर देगी झोली करें ये उपाय 
अष्टमी तिथि पर मां भर देगी झोली करें ये उपाय  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

अष्टमी तिथि पर मां भर देगी झोली करें ये उपाय 


गुप्त नवरात्रि के अंतिम चरण को अष्टमी और नवमी के रुप में जाना जाता है. दोनों तिथियां बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र होती हैं. इन दिनों में कुछ विशेष उपाय करने से आपको सुख-समृद्धि का वरदान मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. आषाढ़ माह में गुप्त नवरात्रि का पूरा लाभ इन दो तिथियों में किए जाने वाले कार्यों से भी प्राप्त कर लिया जा सकता है. अगर आप सभी नवरात्रि में उचित रुप से पूजा पाठ न भी कर पाएं हों तो अष्टमी और नवमी तिथि के दिन किया जाने वाला आपका सभी धार्मिक कार्य कई गुना फल प्रदान करता है ओर साथ ही इस दिन पर के जाने वाले कुछ उपाय आपके जीवन को आर्थिक रुप से संपन्न बनाने में भी सहायक होते हैं. 9 जुलाई को दशमी तिथि के साथ गुप्त नवरात्रि समाप्त हो रहे हैं तो अष्टमी और नवमी का दिन रह सकता है आपके लिए बहुत विशेष.. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल 

गुप्त नवरात्रि में जो कोई भी पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा करता है, दुर्गा मां प्रसन्न होती हैं और उन पर अपनी विशेष कृपा बरसाती हैं. ऐसा माना जाता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान की गई साधना तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए जल्द फल देने वाली होती है. आइए जानते हैं गुप्त नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले उपायों के बारे में जो आपके जीवन में भी सुख और सफलता लाने वाले बन सकते हैं. अष्टमी के दिन कौन से ऐसे उपाय करने चाहिए, जिनसे जीवन की समस्याओं को दूर किया जा सके

कन्या पूजन करें 
कन्या पूजा अष्टमी या नवमी के दिन की जाती है. ऐसा माना जाता है कि माता स्वयं कन्या के रूप में आती हैं. ऐसे में आप कन्याओं को हलवा और चने के साथ फल और दक्षिणा देकर विदा करें. ऐसा करने से माता प्रसन्नता का आशीर्वाद देती हैं और आर्थिक संकट को दूर करती हैं. 

दूर होगी आर्थिक समस्या
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी या नवमी बहुत ही शुभ होती है, ऐसे में आपको दुर्गा मां को गंगा में स्नान कराना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति दूर होती है. इसके अलावा पूजा के दौरान पीले रंग के शंख और शंख की पूजा करने से भी धन की प्राप्ति होती है. 

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

सुख समृद्धि का वास होगा
अष्टमी के दिन रात को मां दुर्गा की पूजा करने के बाद अशोक के 9 पत्ते जल से भरे कलश में रख दें और उसके सामने बैठकर मां दुर्गा के मंत्रों का 108 बार जाप करना चाहिए इसके बाद रात के 12 बजे घर के मुख्य द्वार पर गाय के देसी घी का दीपक जलाएं और जप के बाद कलश के जल को आम के पत्तों से पूरे घर में छिड़कें,  ऐसा करने से सुख-समृद्धि का वास होगा.
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X