Gochar 2023: नवरात्रि पर सूर्य और बुध का गोचर, राशियों के लिए हो सकता है प्रभावी
- फोटो : my jyotish
इस बार नवरात्रि के दौरान सूर्य और बुध अपन अपना राशि प्रभाव देने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को राजा और बुध को राजकुमार कहा गया है. सूर्य क अगोचर 17 और बुध का गोचर 18 अक्टूबर के करीब होगा. इन दोनों का राशि बदलाव सरकार, सत्ता और अधिकार पर अपना असर डालेगा. ज्योतिष अनुसार कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति व्यक्ति को सम्मान और सफलता दिलाती है लेकिन सूर्य इस समय तुला राशि में प्रवेश करते हुए अपनी निर्बल राशि में होंगे वहीं बुध की स्थिति मित्र स्थान राशि में होगी. अब यह दोनों एक साथ कई तरह के असर दिखाएंगे.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
नवरात्रि के समय बुध और सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है तो कुछ को मिलेजुले प्रभाव देगा.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर अच्छा नहीं रहने वाला है. पैसों से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य का गोचर आपके लिए कई नकारात्मक परिणाम लेकर आया है. इस दौरान आपका पैसा कहीं फंस सकता है. निवेश में भी नुकसान हो सकता है. इस राशि के जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
कन्या राशि
बुध के राशि परिवर्तन से कन्या राशि वालों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. यह गोचर शुभ रहने वाला है. इस गोचर के दौरान आपके द्वारा लिए गए कुछ फैसले बेहतर साबित होंगे. घर में भाई-बहनों के साथ संबंध अनुकूल रह सकते हैं. भ्रमण के मौके मिल पाएंगे. कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता प्रभाव डालेगी.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
तुला राशि
यह गोचर तुला राशि वालों को मिलेजुले असर देगा. पारिवारिक जीवन पर बदलाव का प्रभाव पड़ेगा. जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. आप आर्थिक संकट को दूर करने के नए विचार कामयाब रहेंगे. शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अधिक सक्रिय बन सकते हैं. इस समय आपकी वाणी भी कठोर हो सकती है और इसका परिणाम परेशानी दे सकता है. कार्यक्षेत्र में आप पर काम का दबाव काफी बढ़ सकता है.