myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Fengshui Tips: The use of Fengshui can bring auspiciousness to your home.

Fengshui Tips: फेंगशुई का उपयोग आपके घर में ला सकता है शुभता का योग

my jyotish expert Updated 19 Jul 2023 02:53 PM IST
Fengshui Tips: फेंगशुई का उपयोग आपके घर में ला सकता है शुभता का योग
Fengshui Tips: फेंगशुई का उपयोग आपके घर में ला सकता है शुभता का योग - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
फेंगशुई को जीवन बदल देने वाली विद्या के रुप में देखा जाता है. इसके कारगर उपायों से जीवन में लाभ, सुख स्मृद्धि और तरक्की के योग बनते देखे जा सकते हैं. अपने लाभ देने वाले कारगर तरीकों के कारण यह विद्या दुनिया भर में लोकप्रिय रही है. फेंगशुई को जीवन में आजमाना आपको बदल देने वाले अनुभवों से रुबरु कराने का काम करता है.

घर से वास्तु दोष से जुड़ी सभी तरह की परेशानियां इसके द्वारा खत्म हो जाती हैं. फेंगशुई के टिप्स घर में सुख-समृद्धि लाने का काम करते हैं. फेंगशुई के अनुसार, घर में कुछ खास चीजें लाने से सौभाग्य बढ़ता है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है. फेंगशुई में सौभाग्य पाने के कई तरीके हैं. ऐसा माना जाता है कि इन्हें घर या ऑफिस में रखने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
 
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023

लाफिंग बुद्धा
फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत शुभ माना गया है. इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा जीवन में हर प्रकार के सौभाग्य का कारक भी होता है. हर प्रकार की नेगटिव एनर्जी को दूर करने में भी यह बेहद कारगर चीज होती है.

घर में सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं तो लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में प्रवेश करते समय सबसे पहले उस पर नजर पड़े. इस मूर्ति को नियमित रुप से देखरेख में भी रखना चाहिए. इसके प्रति आपका विश्वास एवं प्रेम ही आपके परिवार में सुखों का द्वार खोल सकता है. 

सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023

फेंगशुई कछुआ
कछुए को फेंगशुई में लम्बे सुखों की अवधि पाने के साथ साथ स्वास्थ्य की उन्नति के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. फेंगशुई में कछुए को सकारात्मक ऊर्जा और लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है. घर या ऑफिस में फेंगशुई कछुआ रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में खूब तरक्की मिलती है.यह कछुआ आपके जीवन में आर्थिक समृद्धि के लिए विशेष सहायक प्रतिक भी बनता है.

 जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

चीनी सिक्के
फेंगशुई में तीन चीनी सिक्कों को बहुत शुभ माना जाता है. यह आपके जीवन में कर्ज से मुक्ति के साथ साथ आर्थिक प्रगति का सूचक भी बनते हैं. इन सिक्कों को लाल रंग के रिबन में बांधकर अपने घर पर आप रख सकते हैं इसे दरवाजे के हैंडल पर लटका सकते हैं. इन सिक्कों को आर्थिक समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X