सौभाग्य पूर्ण श्रावण माह के सावन पर समस्त इच्छाओं की पूर्ति हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं में कराए रूद्र अभिषेक - 31 जुलाई से 31 अगस्त 2023
इस एकादशी का समय शनिवार के दिन होने से यह समय और भी विशेष हो जाने वाला है. एकादशी पर बन रहे बेहद शुभ योग में अगर ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी. आइए जानते हैं पुरुषोत्तम एकादशी के उपाय के बारे में और इस दिन कैसे पाएं शुभ लाभ
अब हर समस्या का मिलेगा समाधान, बस एक क्लिक से करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से बात
शनिवार की एकादशी पर करें ये कार्य मिल जाएगी जबरदस्त सफलता
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई एकादशी शनिवार के दिन आती है तो उस समय एकादशी के साथ साथ ग्रहों की शुभता भी प्राप्त की जा सकती है. अधिकमास की एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करना अत्यंत ही शुभता देता है लेकिन इसके साथ ही घर के दक्षिण दिशा में यदि पंचमुखी अखंड दीपक जलाया जाए तो उसका असर जीवन में आने वाली विपत्तियों को दूर कर देने वाला होता है. इस दिन पर दीपक का रात भर जलते रहना भी आवश्यक होता है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
शनिवार के दिन अधिकमास की एकादशी का असर जीवन में शनि के फलों को दूर कर देने वाला है. इस बार एकादशी शनिवार के दिन है इस दिन जरूरी है की खिर और पूरी का भोग अवश्य भगवान को अर्पित करें ओर कम से कम 11 लोगों को यह भोग जरूर बांटा जाए. इसके अलावा इस दिन कौओं को दाना खिलाना भी जरूरी होता है. इस समय पर पशुओं को खाना जरूर खिलाया जाए. इस समय पर काले कुत्ते को रोटी जरूर खिलाएं. ऐसा करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
शनिवार को होने वाली इस एकादशी के दिन श्री विष्णु पूजन के साथ शनि देव का पूजन किया जाना चाहिए. शनिदेव भगवान कृष्ण के परम भक्त रहे हैं. जो भी व्यक्ति भगवान कृष्ण की पूजा करता है, शनि की दृष्टि उस व्यक्ति से दूर रहती है. इस समय पर शनि कवच, विष्णु सहस्त्रनाम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ भी करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी.
त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंगं पर कालसर्प दोष निवारण पूजा कराएं -Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja at Trimbakeshwar Jyotirlinga Online