myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Eid wishes 2022: Send this wish message to your loved ones on Eid

Eid wishes 2022: ईद पर अपने प्रियजनों को भेजें यह शुभकामना संदेश

Myjyotish Expert Updated 02 May 2022 03:17 PM IST
ईद पर अपने प्रियजनों को भेजें यह शुभकामना संदेश
ईद पर अपने प्रियजनों को भेजें यह शुभकामना संदेश - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

ईद पर अपने प्रियजनों को भेजें यह शुभकामना संदेश


रमजान का पाक महीना अब खत्म होने वाला है। रमजान के आखिरी दिन चाँद देखा जाता है और उसके बाद ईद मनाई जाती है। यदि आप भी सोच रहे हैं कि इस बार ईद पर अपने प्रियजनों को क्या शुभकामना संदेश भेजे तो इस लेख को पूरा पढ़े क्योंकि इसमें हम आपके लिए ईद के कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश छांट कर लाए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजें

1.    कोई इतना चाहे तुम्हें तो बताना,
       कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,  
       ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे, 
       कोई हमारी तरह कहे तो बताना।
           ईद मुबारक

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

2.    रमजान में ना मिल सके,
       ईद में नजरें मिला लूँ,
       हाथ मिलाने से क्या होगा, 
       सीधे गले से लगा लूँ। 
       हैप्पी ईद-उल-फितर

3.    ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, 
खुशी का दिन और हँसी की शाम कहना, 
जब देखे वो तुझे तो, 
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

4.    समुंद्र को उसका किनारा मुबारक, 
चांद को सितारा मुबारक, 
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, 
दिल को उसका दिलदार मुबारक। 
आपको और आपके परिवार को ईद का त्योहार मुबारक।

5.    चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, 
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको, 
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, 
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाये आपको। 
हैप्पी ईद-उल-फितर

6.    तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाये, 
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन की, 
आमीन कहने से पहले ही, 
आपकी हर दुआ कबूल हो जाये। 
हैप्पी ईद-उल-फितर

अक्षय तृतीया पर कराएं मां लक्ष्मी का 108 श्री सूक्तम पाठ एवं हवन, होगी अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति

7.     सदा हँसते रहो जैसे हँसते है फूल, 
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत, 
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हे ईद।

8.    ईद लेकर आती है ढेरों खुशियां, 
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां, 
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक, 
और हम कहते है आपको ईद मुबारक।

9.    जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो, 
आपका हर दिन ईद से कम ना हो, 
ऐसा दिन आपको हमेशा नसीब हो, 
जिसमें कोई दुःख और गम ना हो। 
हैप्पी ईद-उल-फितर

10.    आगाज़ ईद है, अंजाम ईद है, 
सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है, 
जिसने भी रखें रोज़े, 
उन सब के लिये अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है। 
हैप्पी ईद-उल-फितर

11.    बादल से बादल मिलते है तो बारिश होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद होती है। 
ईद मुबारक

12.    ईद मुबारक हो आपको, 
ढेर सारी खुशियां और तारीफ मिले आपको, 
लेकिन जब ईदी मिले आपको, 
तो आप याद करना सिर्फ हमको।

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

13.    सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश, 
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ चलो अब घूमने, 
ईद मुबारक करो सबको जो आये सामने। 
हैप्पी ईद-उल-फितर

14.    दीपक में अगर नूर न होता, 
तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता, 
अगर आपका घर इतनी दूर ना होता।
ईद मुबारक

15.    अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें।
         ईद मुबारक

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X