myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Effect of Saturn in horoscope: When will the effect of Saturn on the horoscope give auspicious and when will i

Effect of Saturn in horoscope : कुंडली पर शनि का प्रभाव कब देगा शुभ और कब देगा अशुभ फल

my jyotish expert Updated 23 Dec 2023 10:06 AM IST
shani
shani - फोटो : google

खास बातें

Effect of Saturn in horoscope : कुंडली पर शनि का प्रभाव कब देगा शुभ और कब देगा अशुभ फल 

effect of saturn in astrology ज्योतिष अनुसार सभी ग्रहों में शनि की महिमा बेहद महत्वपूर्ण है. शनि देव का असर सामान्य व्यक्ति ही नहीं अपितु देवी देवताओं पर भी रहा है. शनि देव बहुत क्रोधित माने जाते हैं और अगर उनकी नजर किसी पर पड़ जाए तो उसके साथ बुरा होना शुरू हो जाता है. वहीं अगर शनि की नजर उल्टी हो जाए तो समझ लीजिए कि आप कितनी भी मेहनत कर लें आपका काम पूरा नहीं हो पाएगा. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Effect of Saturn in horoscope : कुंडली पर शनि का प्रभाव कब देगा शुभ और कब देगा अशुभ फल 


effect of saturn in astrology ज्योतिष अनुसार सभी ग्रहों में शनि की महिमा बेहद महत्वपूर्ण है. शनि देव का असर सामान्य व्यक्ति ही नहीं अपितु देवी देवताओं पर भी रहा है. शनि देव बहुत क्रोधित माने जाते हैं और अगर उनकी नजर किसी पर पड़ जाए तो उसके साथ बुरा होना शुरू हो जाता है. वहीं अगर शनि की नजर उल्टी हो जाए तो समझ लीजिए कि आप कितनी भी मेहनत कर लें आपका काम पूरा नहीं हो पाएगा. 

saturn effects and remedies यदि शनिदेव हमारे जीवन में प्रतिकूल या विपरीत स्थिति में हैं तो हमें शनिदेव के आने वाले समय में उचित परिणाम नहीं मिल पाएंगे. लेकिन अगर शनि शुभ है तो बस व्यक्ति के वारे-न्यारे होने में देर भी नहीं लगती है. ज्योतिष अनुसार सभी ग्रहों में शनि की महिमा बेहद महत्वपूर्ण है. शनि देव का असर सामान्य व्यक्ति ही नहीं अपितु देवी देवताओं पर भी रहा हैअगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं और बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो उनके उपायों पर काम करना अनुकूल होगा. 
 
मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023
 

ज्योतिष अनुसार देव का प्रभाव 

माना जाता है कि शनिदेव हमारे कर्मों से प्रसन्न होते हैं तो यदि हमारी कुंडली में शनिदेव की दशा चल रही हो तो मिलने वाले परिणाम अत्यंत शुभ फलदायक सिद्ध होते हैं. वहीं शनि की स्थिति अगर प्रतिकुल है तो उसके फलों में अलग असर दिखाई देता है. शनि देव की स्थिति का प्रभाव और महत्व समझने के लिए जीवन में शनि देव से मिलने वाले प्रभावों को भी गौर से देखने की जरूरत होती है. 

इसी के साथ शनि के शुभ प्रभाव को पाने के लिए शनि देव की स्थिति को सकारात्मक रुप से काम करवाने के लिए उपायों का सहारा लेना भी बहुत सकारात्मक रुप से अपना असर डालता है. पर अक्सर ऐसा होता है कि हम ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए शनिदेव के उपाय तो करते हैं लेकिन उन्हें करने से हमें पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसका मुख्य कारण हमारी जीवनशैली की आदतें भी हो सकती हैं, क्योंकि शनिदेव को बुरी आदतें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. 

यदि हम उपाय करने से पहले अपनी आदतों में सुधार नहीं करते हैं तो हमारे द्वारा किए गए उपायों का पूरा लाभ हमें नहीं मिल पाता है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि उपाय करने से पहले अपनी बुरी आदतों जैसे शराब पीना, आलसी होना, किसी निर्दोष व्यक्ति को बिना वजह परेशान करना, किसी और की संपत्ति जबरदस्ती हड़पना आदि छोड़ देना चाहिए तभी आपको शनिदेव की कृपा मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कैसे मिलेगा हमें शनिदेव का आशीर्वाद. 
 
मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023

शनि देव की शुभता हेतु उपाय 

शनिदेव के अशुभ प्रभाव को कम करने के विशेष उपाय किए जा सकते हैं. शनिदेव के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर शनिवार का व्रत रखना बेहद शुभ होता है. शनिवार के दिन सात प्रकार के अनाजों को बराबर मात्रा में मिलाकर किसी गरीब व्यक्ति या शनि मंदिर में दान करना बहुत शुभ होता है. शनि देव की पूजा को लगातार 43 दिनों तक करने से शनिदेव की आप पर अपार कृपा होती है. 

शनि देव को प्रसन्न करने हेतु पीपल के पेड़ की पूजा करना और उसकी सात बार परिक्रमा करना उत्तम होता है. नियमित रूप से शनि मंत्र का जाप करने से शनिदेव जी की पीड़ा से राहत मिलती है.शनि मंत्र - प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः" का जाप करें. 
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X