myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chaturmas 2022: Don't forget to do this work in Chaturmas, otherwise it may have a bad effect on life.

Chaturmas 2022: चातुर्मास में भूलकर भी ना करें यह काम, वरना पड़ सकता है जीवन पर बुरा प्रभावl

MyJyotish Expert Updated 11 Jul 2022 03:19 PM IST
चातुर्मास में भूलकर भी ना करें यह काम करना, पड़ सकता है जीवन पर बुरा प्रभाव
चातुर्मास में भूलकर भी ना करें यह काम करना, पड़ सकता है जीवन पर बुरा प्रभाव - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

चातुर्मास में भूलकर भी ना करें यह काम करना, पड़ सकता है जीवन पर बुरा प्रभाव


इस बार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी 10 जुलाई को पड़ रही है. इस एकादशी को देव शयनी एकादशी के रूप में भी जाना जाता है .कहा जाता है कि इस एकादशी से देवउठनी एकादशी तक भगवान विष्णु चार महीनों के लिए निद्रा का योग में चले जाते हैं. इस दौरान कुछ कार्यों को करना वर्जित माना गया है. आइए जाने की है कौन से काम है जिन्हें करना शुभ माना गया हैl 

तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए - चातुर्मास में कुछ चीजों का सेवन करना वर्जित माना गया है. इसमें मांस, शराब ,लहसुन और प्याज आदि शामिल है. तामसिक भोजन को करने से व्यक्ति के दिमाग में में बुरे विचार आते हैं. चातुर्मास में संयम का विशेष महत्व होता है. चातुर्मास के द दौरान सिगरेट और तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसी चीजों से परहेज करना चाहिए और दूसरों की को भी यही करने की सलाह देनी चाहिएl

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों का हल 

चातुर्मास में धार्मिक कार्य करें भगवान की पूजा करें व्रत रखें सब करना बहुत ही शुभ माना जाता है .आप इस अवधि के दौरान किसी भी व्रत की शुरुआत कर सकते हैं .ऐसा करना बहुत ही फलदाई माना जाता है. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. भगवान से आपको आशीर्वाद प्राप्त होता है. चातुर्मास में आप चाहे तो दान दक्षिणा भी कर सकते हैंl

चातुर्मास के दौरान मांगलिक कार्य को करना बहुत ही अशुभ माना जाता है .इसमें किसी भी तरह का उद्घाटन विवाह समारोह , सगाई सिर मुंडवाने और बच्चे का नामकरण नहीं करना चाहिए. देश के कई हिस्सों में कुछ लोग इस महीने में नए सामान को खरीदना भी वर्जित समझते हैं. नए कपड़े, बिजली का कोई नया उपकरण आदि लोग नहीं खरीदते. इन सब को करने से शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती इन कार्यों करना वर्जित माना जाता हैl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

इन दिनों बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. इसकी जगह जमीन पर सोना चाहिए. इसका एक वैज्ञानिक कारण भी है और वह यह है कि बारिश के बारिश के मौसम में शरीर अकड़ने लगता है और अगर आप इस मौसम में बेड पर सोते हैं तो आपका शरीर ज्यादा अकड़ता है. यही वजह है कि जमीन पर सोना आपके शरीर के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है . और यह भी माना गया है कि ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं. तुलसी को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे घर में दरिद्रता समाप्त होती है. घर में  सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और घर में सुख शांति बनी रहती हैl
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X