myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chathh Pooja 2020 : second day significance

छठ पूजा का दूसरा दिन : खरना, जानें कैसे किया जाता है पूजन ?

Myjyotish Expert Updated 18 Nov 2020 04:26 PM IST
Chathh Pooja
Chathh Pooja - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन
छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना के नाम से जाना जाता है।  खरना पर, भक्त लगभग 8 से 12 घंटे की समयावधि के लिए व्रत का पालन करते हैं।  इस दिन भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं और सूर्य की पूजा के बाद शाम को अपना उपवास तोड़ते हैं।  लोग सूर्य पूजा करने के बाद शाम को उपवास समाप्त करते हैं।  व पूजा में रसिया-खीर, पूड़ी, फल चढ़ाते हैं।

खरना पर, विशेष रूप से बिहार के लोग गुड़ की खीर, कड्डू-भात, और ठेकुआ-लाजिया जैसे व्यंजन बनाते हैं।  8-12 घंटे का उपवास पूरा करने के बाद, वे अपने परिवार के साथ इन व्यंजनों का आनंद लेते हैं।  लोग नए कपड़े भी पहनते है और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शुभ मौकों का जश्न मनाते है।

लोहंडा और खरना अनुष्ठान

 छठ पूजा त्यौहार के दूसरे दिन उपवास शुरू होता है।  इस दिन, लोग उपवास रखते हैं और शाम को सूर्य को प्रार्थना करने के बाद भोजन करते हैं।  सूर्य पूजा करने के बाद भक्त प्रसाद का सेवन करते हैं जिसमें रसिया-खीर, पूरियां और फल शामिल होते हैं।  पूजा के बाद केले के पत्ते पर सभी के बीच प्रसाद वितरित किया जाता है।

यदि आप भी चाहतें सुखद वैवाहिक जीवन तो वृन्दावन में जरूर बुक कराएं तुलसी पूजन !

 व्रत रखने वाली महिलाएं पहले छठ मैया को प्रसाद देती हैं और फिर उसका सेवन करती हैं।  इस पवित्र भोजन का सेवन करने के बाद, व्रती (जो उपवास रखते हैं) अगले 36 से 40 घंटों तक कुछ भी नहीं खाती हैं जब तक कि वे उगते सूरज को जल नहीं चढ़ाती।

सूर्य उपासना का यह लोकपर्व छठ पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत नहाय-खाए से होती है। अगले दिन खरना किया जाता है। खरना का मतलब होता है शुद्धिकरण। दरअसल, छठ का व्रत करने वाले व्रती नहाय खाए के दिन पूरा दिन उपवास रखकर केवल एक ही समय भोजन करके अपने शरीर से लेकर मन तक को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं। जिसकी पूर्णता अगले दिन होती है। यही वजह है कि इसे खरना के नाम से बुलाया जाता है। इस दिन व्रती साफ मन से अपने कुलदेवता और छठ मैय्या की पूजा करके उन्हें गुड़ से बनी खीर का प्रसाद चढ़ाती हैं। आज के दिन शाम होने पर गन्ने का जूस या गुड़ के चावल या गुड़ की खीर का प्रसाद बना कर बांटा जाता है। प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़े :-      

पूजन में क्यों बनाया जाता है स्वास्तिष्क ? जानें चमत्कारी कारण

यदि कुंडली में हो चंद्रमा कमजोर, तो कैसे होते है परिणाम ?

संतान प्राप्ति हेतु जरूर करें यह प्रभावी उपाय
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X