myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Chanakya Niti: Man's habits can make him poor, know the reason

Chanakya Niti : इंसान की आदतें उसे बना सकती हैं कंगाल, जानें कारण

Myjyotish Expert Updated 30 Jun 2022 06:26 PM IST
इंसान की आदतें उसे बना देती हैं कंगाल, ऐसे घर में कभी भी नही टिकती लक्ष्मीl
इंसान की आदतें उसे बना देती हैं कंगाल, ऐसे घर में कभी भी नही टिकती लक्ष्मीl - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

इंसान की आदतें उसे बना देती हैं कंगाल, ऐसे घर में कभी भी नही टिकती लक्ष्मीl


आज के समय में इंसान धन प्राप्ति के लिए तब बहुत से कोशिशें करता ही रहता है अपने जीवन में लेकिन धन की प्राप्ति तभी हो सकती है जब आप के अंदर मेहनत करने का जज्बा हो और साथ ही माता लक्ष्मी की आप पर कृपा भी हो आचार्य का मानना था कि इंसान की कुछ आदतें माता लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं जिस कारण माता लक्ष्मी उनके घर में निवास नहीं करती और अगर निवास करती जाती है तो ज्यादा दिनों तक है कि नहीं अगर इन आदतों को समय रहते नहीं सुधारा जाए तो उस घर में मां लक्ष्मी जी कभी नहीं आएंगी आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति नीति में श्लोक के माध्यम से कहा है कि:  कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं बह्वाशिनं निष्ठुरभाषिणं च , सूर्योदये चास्तमिते शयानं विमुञ्चतिश्रीर्यदि चक्रपाणि 

ग्रह नक्षत्रों से जुड़ी परेशानियों का मिलेगा समाधान, आज ही बात करें प्रसिद्ध ज्योतिषियों से 

जो लोग अपने आसपास गंदगी रखते हैं और स्वच्छता से परहेज करते हैं , उनके घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं ठहरतीl ऐसी जगह  लक्ष्मी जी का वास होता ही नहीं जहां गंदगी हो और दुख हर दरिद्र शाही निवास करती है. अगर मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न  रखना चाहते हैं तो सिर्फ अपने घर की ही नहीं बल्कि अपने शरीर , अपने दांतों और वस्त्रों की स्वच्छता का भी खास ख्याल रखें l

आचार्य चाणक्य का कहना था कि जो लोग जरूरत से ज्यादा भोजन करते हैं, वह भी कभी धनवान नहीं हो सकते. ऐसे लोगों के साथ सेहत से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं को ठीक करने के लिए ही उनका काफी पैसा बर्बाद हो जाता है और जिन जिन अन्य कामों में वह उस पैसे को यूज कर सकते हैं उनसे वह वंचित रह जाते हैं और अन्य सुविधाएं नहीं पा सकते. ऐसे लोग चाह कर भी धन नहीं बचा सकतेl

आचार्य चाणक्य का यह भी मानना था कि अन्याय, धूर्तता और बेईमानी से कमाए हुए पैसे या फिर ऐसे व्यक्ति जो इनका इस्तेमाल करके , पैसे कमाते हैं ऐसे लोगों के पास अगर पैसा आ भी जाए तो टिक नहीं पाता. ऐसे लोग जल्दी सब कुछ गवा देते हैं और पहले जैसे ही हो जाते हैं इन पर मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं होती , क्योंकि इनके मन में ही छल , कपट और दूसरों को दुख देने की इच्छा होती है. इसलिए धन को कमाने के लिए हमेशा सही रास्ता चुनना चाहिए और हमेशा याद रखना चाहिए कि कभी भी बेईमानी से कमाया हुआ धन आपको सफलता के रास्ते पर नहीं ले जाएगाl

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

जो लोग कड़वे वचन बोलते हैं उनके पास अच्छे अफसर आने के बावजूद भी कभी टिक नहीं पाते. कड़वे वचन बोलने से ऐसे लोग दूसरों के मन को ठेस पहुंचाते हैं और दूसरे इनसे हमेशा दुखी रहते हैं इसी कारण अगर इनके पास अभी कोई अच्छा अवसर भी जाएं तो यह लोग उसकी कदर नहीं कर पाते. ऐसे लोगों के पास अगर लक्ष्मी मां आ भी जाए तो ज्यादा समय तक रुक नहीं पातीl

जो लोग सुबह देर तक सोते हैं और शाम को सूर्यास्त के समय सोते हैं, उनसे भी माता लक्ष्मी सदैव नाराज रहती है. ऐसे लोग आलस से भरे हुए होते हैं और माता को आलस से भरे हुए लोग पसंद नहीं है. यह सिर्फ बड़े-बड़े सपने देख सकते हैं लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं करते. यही कारण है, ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी कभी अपनी कृपा नहीं करतीl
 

ये भी पढ़ें

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X