myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   capricorn yearly horoscope makar rashifal 2024

Capricorn Horoscope 2024 : मकर राशि के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024

Acharya Rajrani Sharma Updated 03 Jan 2024 02:53 PM IST
capricorn
capricorn - फोटो : my jyotish

खास बातें

Capricorn Horoscope 2024 : मकर राशि के लिए जानें कैसा रहेगा वर्ष 2024 

Capricorn Yearly Horoscope 2024:  मकर राशि वालों के लिए यह साल काम काज के लिए बेहतर रहेगा. अपनी नीतियों को पूरा करने के साथ साथ यात्राओं का दौर भी दिखाएगा.

मकर राशि का स्वामी शनि है और राशि स्वामी की स्थिति धन भाव में होने से लाभ प्राप्ति का भी समय रहने वाला  

मकर राशि पृथ्वी है तत्व व चर राशि है ऎसे में आप के लिए यह समय भ्रमण की अधिकता का भी होगा और आप अपने कार्यों हेतु कुछ बेहतर परिणामों को व्यवहारिक रुप से पूरा कर पाएंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन

मकर राशिफल 2024 

Capricorn Yearly Horoscope 2024: मकर राशि वालों के लिए यह साल काम काज के लिए बेहतर रहेगा. अपनी नीतियों को पूरा करने के साथ साथ यात्राओं का दौर भी दिखाएगा. मकर राशि का स्वामी शनि है और राशि स्वामी की स्थिति धन भाव में होने से लाभ प्राप्ति का भी समय रहने वाला  मकर राशि पृथ्वी है तत्व व चर राशि है ऎसे में आप के लिए यह समय भ्रमण की अधिकता का भी होगा और आप अपने कार्यों हेतु कुछ बेहतर परिणामों को व्यवहारिक रुप से पूरा कर पाएंगे. इस राशि का प्रभाव आपको सदैव गतिशील रखता हैं और आपको केवल एक ही स्थान पर रहना पसंद नहीं है. तो अब आप इस वर्ष अपने प्रभाव को दूर दूर तक फैला पाएंगे. आप केवल चीजों को करने के बारे में बात नहीं करते हैं,

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

आप वास्तव में उन्हें करते हैं. इस राशि के प्रभाव से आपका स्वभाव आलोचनात्मक होता है. व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में और इस साल आप इस गुण को बेहतर रुप से विकसित कर पाएंगे. विकास और सफलता के लिए आपको जिस स्वतंत्रता की आवश्यकता है वह जल्द ही प्राप्त होगी

इस साल राशि स्वामी का मूलत्रिकोण में गोचर आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा. परिवार में किसी सदस्य का आगमन हो सकता है. घर में निर्माण इत्यादि से जुड़ा काम भी करवा सकते हैं. अपने भाई बहनों की ओर से आप की जिम्मेदारियां कुछ अधिक रह सकती हैं. आर्थिक मसलों में लाभ होगा लेकिन साथ ही फिजूलखर्च भी अधिक रह सकता है. 


मकर राशि के लिए करियर 

करियर के मामले में चाहे नौकरी हो या बिजनेस आप चेंज देख पाएंगे. कार्यक्षेत्र में आप अपने सहकर्मियों की ओर से कुछ बेहतर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं. आपको इस साल पद प्राप्ति के साथ साथ स्थान परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है. यह साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है. साल के शुरुआती चरण में व्यापार में कुछ विस्तार में आपका धन खर्च हो सकता है. यदि आप संयुक्त परिवार में रहते हुए कारोबार कर रहे हैं तो आप अपने भाई-बहन की मदद भी पाएंगे. करियर में अपनी स्किल को बेहतर करने के लिए कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं जिसका आपको बेहतर रिटर्न भी मिल सकता है. साल के मध्य में अनुचित निवेश न करें और लालच से बचें अन्यथा आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं.

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन

मकर राशि के लिए प्रेम 

प्रेम संबंधी मामलों में भी आप गंभीर रह सकते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ने की ही चाह रखते हैं. आप कभी भी दूसरों के मामलों में खुद को शामिल करना पसंद नहीं करते हैं जब तक कि आपसे स्पष्ट रूप से ऐसा न कहा जाए. आपके कार्य आपके व्यक्तित्व और चरित्र का सर्वोत्तम प्रमाण हैं. आप दिखावा पसंद नहीं करते और इस कारण प्रेमी को आपके प्रेम का बोध कम रहता है लेकिन इस वर्ष आप खुल कर अभिव्यक्ति की इच्छा रख सकते हैं. आप को प्रेमी के रुप में ईमानदार, समर्पित और स्वभाव से प्रिय साथी की प्राप्ति का भी योग प्राप्त होगा. अपने परिवार के साथ आप अपने साथी को शामिल कर पाएंगे. रिश्ते में आप हर समय अच्छे रहेंगे और उनकी मदद करने के लिए आप अपनी सीमा से आगे भी जा सकते हैं. आप त्योहारों और विशेष अवसरों पर अपने प्रेमी का साथ प्राप्त करेंगे. 


मकर राशि के लिए विवाह 

दांपत्य जीवन के लिए स्थिति मिलेजुले असर दिखाएगी. शनि का प्रभाव रिश्तों पर कुछ असर डालेगा. इस समय संभावना है कि आपको अपने बच्चों की ओर से धन लाभ होगा. पहली और दूसरी तिमाही में आप अपने वैवाहिक जीवन में कुछ अनावश्यक उतारचढ़ाव  देख सकते हैं. परिवार में खर्चे अधिक होने की संभावना है जिसके चलते थोड़ा आपसी मन मुटाव अधिक हो सकता है. इस तिमाही का अंत आपके लिए कुछ राहत लेकर आएगा. आप अपने साथी के करीब होंगे.  इस समय आप कुछ बाहरी गतिविधियों से मुक्त हो सकते हैं, आपका जीवनसाथी आपके मुनाफ़े को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है. इस तिमाही में आप अपने रिश्ते के कारण कुछ नए लोगों का साथ पाएंगे ऎसे में उन की ओर आकर्षित हो सकते हैं. किसी भी गलत काम से बचें वरना आप बुरी तरह फंस सकते हैं. अपना दिमाग संतुलित रखें और गलत रास्ते पर न जाएं.


मकर राशि के लिए आर्थिक स्थिति 

साल के शुरुआती समय में आपके खर्चे हो सकते हैं और ये खर्चे अप्रत्याशित रूप से सामने आ सकते हैं. आपके बच्चों पर कुछ खर्चा हो सकता है. इस महीने में आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अच्छी खासी रकम का निवेश भी कर सकते हैं, जिसके चलते आपको अपने आराम क्षेत्र को पार करना पड़ सकता है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आपका पैसा खर्च हो सकता है. किसी जरूरी पारिवारिक खर्च के लिए आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. आपने अपने व्यवसाय में जो निवेश किया है, उसका परिणाम साल के दूसरे भाग में आपको प्राप्त होगा. आपको व्यवसाय में नए निवेश करने पड़ सकते हैं. इस वजह से आप का निवेश अधिक रहेगा. साल के अंत तक आपको काफी राहत मिल सकती है. 


मकर राशि के लिए स्वास्थ्य 

सेहत के लिहाज से स्थिति मिलेजुले प्रभाव वाली होगी. इस तिमाही के आरंभिक समय दौरान लंबी और छोटी दूरी की यात्राएँ आपके स्वास्थ्य पर मिश्रित असर डाल सकती हैं. घर परिवार में बच्चों की सेहत पर भी इस समय अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. अनियमित खान-पान और बाहर का खान-पान आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और आपको पेट दर्द, उल्टी या दस्त की समस्या से जूझना पड़ सकता है. जो भोजन आप खा रहे हैं उसकी गुणवत्ता अवश्य जांच लें. साल के दूसरे भाग में सेहत अनुकूल रहेगी आप अपने आप में जोश का भी अनुभव कर पाएंगे.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X