Budh Gochar 2023
- फोटो : my jyotish
बुध का गोचर अब तुला राशि में होगा. अब जल्द ही बुध का राशि परिवर्तन कई रुपों में अपना असर दिखाने वाला होगा. इस गोचर के दौरान बुध का प्रभाव केतु के साथ भी होगा जिसके चलते कुछ नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार रुप में बुध को स्थान प्राप्त होता है. सूर्य को ग्रहों का राजा और बुध को राजकुमार कहा जाता है.
कामाख्या देवी शक्ति पीठ में शारदीय नवरात्रि, सर्व सुख समृद्धि के लिए करवाएं दुर्गा सप्तशती का विशेष पाठ : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023 - Durga Saptashati Path Online
बुध अपनी स्वराशि कन्या से निकल कर तुला राशि बदलता है. तब यह कुछ सकारात्मक प्रभाव दिखाता है. यह ग्रह स्वयं कोई प्रभाव नहीं दिखाता है इसके अलावा जिस ग्रह के साथ होता है उसी के अनुसार फल देने लगता है. बुध तुला राशि में आएगा, वह सूर्य के साथ युति बनाएगा, जिससे बुधादित्य नाम का राजयोग बनेगा. इसी प्रकार मंगल और केतु के साथ भी होगा इस योग के बनने से लोगों की किस्मत अचानक चमक सकती है तो कुछ को अचानक से मुश्किलें मिल सकती हैं.
इस शारदीय नवरात्रि कराएं खेत्री, कलश स्थापना 9 दिन का अनुष्ठान , माँ दुर्गा के आशीर्वाद से होगी सभी मनोकामनाएं पूरी - 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
आइये जानें बुध के तुला राशि गोचर का प्रभाव
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन बेहद फायदेमंद साबित होगा. नौकरी संबंधी मामलों में लाभकारी स्थिति रहेगी. वेतन वृद्धि के साथ-साथ पदोन्नति की भी संभावना है. इस समय रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.
विंध्याचल में कराएं शारदीय नवरात्रि दुर्गा सहस्त्रनाम का पाठ पाएं अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य : 15 अक्टूबर - 23 अक्टूबर 2023 - Durga Sahasranam Path Online
कर्क राशि
इस राशि के जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उन्हें इस समय अच्छा मुनाफा हो सकता है, आर्थिक लाभ के अन्य मौके भी मिल सकते हैं. यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास सुखमय रहेगा.
सिंह राशि
व्यापार और नौकरी में लाभ की स्थिति रहेगी. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होंगी. इस समय संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस समय किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की भी संभावना है.
शारदीय नवरात्रि स्पेशल - 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 15 अक्टूबर- 23 अक्टूबर 2023
तुला राशि
तुला राशि वालों को इस समय मिलेजुले असर देखने को मिल सकते हैं. परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी यह समय उत्तम है. विवाह योग्य लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. कुल मिलाकर यह समय उनके पक्ष में रहेगा.
मीन राशि
इस राशि के जातकों को इस समय उनके अच्छे कामों का फल मिल सकता है. आपको समाज में सम्मान मिलेगा. कार्यस्थल पर सभी लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे. बड़े स्तर पर भी आपकी प्लानिंग सभी को पसंद आएगी. आपको परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा. यह समय आपके लिए अनुकूल है.