myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Bhanu Saptami 2023: Worship Sun God like this on Bhanu Saptami, you will get success in every work.

Bhanu Saptami 2023 :  भानु सप्तमी पर ऎसे करें सूर्य देव की पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता

my jyotish expert Updated 18 Dec 2023 12:03 PM IST
Sun
Sun - फोटो : google

खास बातें

Bhanu Saptami 2023 :  भानु सप्तमी पर ऎसे करें सूर्य देव की पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता   
हिंदू धर्म में स्प्तमी का समय सूर्य उपासना का दिन होता है. वैसे तो हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. उसी प्रकार रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. पर इसके अलावा सप्तमी तिथि का समय भी व्रत करने के साथ साथ इस दिन सूर्य देव की पूजा करने और उन्हें जल चढ़ाने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

Saptami Puja जीवन में हम सभी कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें अच्छी कमाई के साथ-साथ तरक्की भी हो. लेकिन कई बार योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी मिलने में दिक्कत आती है. ज्योतिषी के अनुसार इन सबका कारण ग्रह हैं जिनके कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन

Bhanu Saptami 2023 :  भानु सप्तमी पर ऎसे करें सूर्य देव की पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता   

हिंदू धर्म में स्प्तमी का समय सूर्य उपासना का दिन होता है. वैसे तो हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. उसी प्रकार रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. पर इसके अलावा सप्तमी तिथि का समय भी व्रत करने के साथ साथ इस दिन सूर्य देव की पूजा करने और उन्हें जल चढ़ाने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

Saptami Puja जीवन में हम सभी कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें अच्छी कमाई के साथ-साथ तरक्की भी हो. लेकिन कई बार योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी मिलने में दिक्कत आती है. ज्योतिषी के अनुसार इन सबका कारण ग्रह हैं जिनके कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं. इस सप्तमी के दिन कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं.ऎसे में सूर्य सप्तमी के दिन इन कामों को करना अधिक महत्व रखता है. 

मोक्षदा एकादशी पर सोई हुई किस्मत जगाने का समय -लक्ष्मी नारायण मंदिर, दिल्ली : 22 से 23 दिसंबर -2023

तो आइए जानते हैं कि कैसे सूर्य सप्तमी के दिन पर सौभाग्य के लिए जीवन में कार्यों को पूरा करने के लिए इस दिन सूर्य देव की पूजा कैसे करनी चाहिए. 

सूर्य पूजन को विशेष फल देने वाला माना गया है सूर्य को न सिर्फ भगवान माना जाता है बल्कि उन्हें सभी ग्रहों का स्वामी भी माना जाता है. जब किसी व्यक्ति को सूर्य देव की कृपा मिल जाती है तो व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. उसी के साथ साथ अगर कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो व्यक्ति को जीवन में सुख, धन और प्रसिद्धि मिलती है.


सूर्य सप्तमी पर ऐसे करें पूजन Surya Saptami Puja  


सप्तमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद उगते सूर्य को देखते हुए जल अर्पित करना विशेष होता है. जल चढ़ाते समय ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. सूर्य को अर्घ्य देने वाले जल में लाल रोली और लाल फूल मिलाना चाहिए. ऎसा करने से आपके सभी काम बनने लगते हैं. सूर्य की पूजा के लिए तांबे की थाली और तांबे के लोटे का उपयोग करना शुभ माना जाता है. 

पूजा में लाल चंदन और लाल फूल अवश्य शामिल करें. इसके बाद एक लोटे में पानी लें और उसमें एक चुटकी लाल चंदन पाउडर और लाल फूल डालें. दीपक और बर्तन को एक थाली में रख लें. सूर्यदेव को प्रणाम करें. ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को लोटे से जल चढ़ाना चाहिए. सूर्य को जल चढ़ाते समय अपनी नजर लोटे की जलधारा की ओर रखें. जल इस प्रकार चढ़ाएं कि जल की धारा में सूर्य की किरणें दिखाई दें. इसके बाद हाथ जोड़कर सूर्य देव को प्रणाम करें.
 
सूर्योदय के समय सूर्य देव के दर्शन करने से व्यक्ति के शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए. ऐसा करने से बिजनेस में सफलता मिलती है. सूर्य को जल चढ़ाने के साथ मंत्र का जाप करने से बल, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होगी.

अनुभवी ज्योतिषाचार्यों द्वारा पाएं जीवन से जुड़ी विभिन्न परेशानियों का सटीक निवारण
  

सूर्य सप्तमी पर करें कुछ विशेष उपाय


जीवन में हम सभी कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिसमें अच्छी कमाई के साथ-साथ तरक्की भी हो. लेकिन कई बार योग्यता होने के बावजूद भी नौकरी मिलने में दिक्कत आती है. ज्योतिषी के अनुसार इन सबका कारण ग्रह हैं जिनके कारण बनते काम बिगड़ जाते हैं. आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं.

काम के ज्वाइन करने वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लेना अच्छा होता है. स्नान के पानी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी मिला लें. इसके बाद भगवान के सामने धूप दीप जलाना चाहिए और अपनी मनोकामना कहनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X