myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   best vastu tips that will fix vastu dosh and brings positivity in your home

Best Vaastu Tips: घर का वास्तु दोष ठीक करने के कुछ आसान उपाए, जो लाएंगे ज़न्दगी में सकारत्मक ऊर्जा।

Myjyotish Expert Updated 24 Feb 2022 07:01 PM IST
घर का वास्तु दोष ठीक करने के कुछ आसान उपाए, जो लाएंगे ज़न्दगी में सकारत्मक ऊर्जा। 
घर का वास्तु दोष ठीक करने के कुछ आसान उपाए, जो लाएंगे ज़न्दगी में सकारत्मक ऊर्जा।  - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

घर का वास्तु दोष ठीक करने के कुछ आसान उपाए, जो लाएंगे ज़न्दगी में सकारत्मक ऊर्जा। 


घर में रहते है बहुत से दुख और कलेश तो ध्यान दे अपने घर पर, कहीं आपके घर में भी तो कुछ ऐसी चीजें नही है जो आपके घर में वास्तु को खराब कर रही है। आज ही करे आपने घर में रखे सामान को ठीक।
अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि कौन सा सामान किस दिशा में रखे तो आपके लिए ये लेख बहुत जरूरी और फायदेमंद होने वाला ह। इसमें हम आपको बताएंगे किस दिशा में क्या रखना चाहिये और किन बातों का ध्यान रखने से आपके घर से दूर होगा वास्तु दोष। 

1. जब आप नया मकान बनवाते हैं या फिर नया फ्लैट खरीदते है। उसके बाद जब आप उस घर में प्रवेश करते है तो हिन्दू धर्म में ग्रह प्रवेश की पूजा होती है। उस समय गृह प्रवेश के दौरान वास्तु के देवता की पूजा जरूर करनी चाहिए।

2. घर से वास्तु दोष को दूर करने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं। यहीं से सबसे पहले नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
 
3. अपने घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ अशोक के पेड़ लगाने से सुख-शान्ति आती है। इसके अलावा ऐसा करने से वंश की वृद्धि होती है और साथ ही आपको अपने कुल देवता की आराधना भी गृह प्रवेश करने से पूर्व करनी चाहिए।

4. घर के प्रवेश द्वार पर घोड़े की नाल (लोहे की) लगाने से भी वास्तु दोष दूर हो जाता है। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा आपके घर के अंदर प्रवेश करती है।  

5. जिन घरों में गेंदे के फूल के पौधा या तुलसी का पौधा लगा हुआ होता है वहाँ कभी भी किसी तरह का वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता।

6. घर पर बने मंदिर में नियमित रूप से घी का दीपक जलाने से कभी भी नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करती।

7. सुबह पूजा के दौरान शंख बजाने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर निकल जाती है और घर का वातावरण शांत हो जाता है।
 

Vastu Tips for Home Decor: सही तस्वीर लगा कर, करें घर का वास्तु ठीक


8. घर में झाड़ू को हमेशा उचित स्थान पर ही रखें और इस बात का विशेष ध्यान रखें की कभी भी झाड़ू को पैर से स्पर्श ना करें।

9. ईशान कोण में कोई भी भारी वस्तु और कचरा एवं कचरे के डिब्बा न रखें, ऐसा करने से धन की हानि हो सकती है।

10. घर पर उत्तर दिशा में कभी भी स्टोर रूम ना बनाएं ऐसा करने से आपके घर का वातावरण अशुद्ध होजाता है।

11. अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है तो मुख्य द्धार पर श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा लगानी चाहिए।

12. घर के मंदिर में देवताओं की मूर्ति या तस्वीरों को आमने-सामने नहीं रखना चाहिए। 

13. कमरे में सूखे हुए फूल नहीं रखने चाहिए। सूखे फूल रखने से आपकी किस्मत भी सूखने लगती है।

14. घर में वास्तुदोष निवारण यंत्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए।
 

सारी इच्छाओं को पूरा करने के लिए इस शिवरात्रि बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक : 1 मार्च 2022
 

15. घर पर तिजोरी ऐसे स्थान पर रखे,की खोलते समय तिजोरी का द्वार पूर्व दिशा की ओर खुले।

16. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि खाने की टेबल चौकोर हो न की गोल या ओवल।

17. घर पर पूर्वजो की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए भूलकर भी पूर्व दिशा या मंदिर में न लगाए।

18. घर के मुखिया का शयन कक्ष दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। 

19. घर में आइना पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए।   

20. घर पर मोरपंख और गंगाजल जरूर होना चाहिए।


अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।

 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X