myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   benefits of camphor kapoor and its uses

Kapoor ke Upay: जाने कपूर के अद्भुत फायदे, आपके जीवन में कैसे ला सकते हैं कई बदलाव।

Myjyotish Expert Updated 12 Mar 2022 12:02 PM IST
जाने कपूर के अद्भुत फायदे, आपके जीवन में कैसे ला सकते हैं कई बदलाव।
जाने कपूर के अद्भुत फायदे, आपके जीवन में कैसे ला सकते हैं कई बदलाव। - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन

जाने कपूर के अद्भुत फायदे, आपके जीवन में कैसे ला सकते हैं कई बदलाव।


कपूर का प्रयोग घरों में विशेष तौर पर पूजा पाठ में किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कपूर का प्रयोग आपके जिंदगी में अहम बदलाव भी ला सकता है। शायद आप नहीं जानते होंगे लेकीन वास्तु शास्त्र के अनुसार कपूर का एक छोटा सा टुकड़ा बेहद लाभकारी है जो नकरात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है। इसके अलावा कपूर और भी मायने में लाभकारी है तो आइए जानते हैं कैसे कपूर का प्रयोग करके आप अपने जिंदगी में अहम बदलाव ला सकते हैं।

बिगड़े काम को बनाए
अगर आपके निरंतर प्रयास करने पर भी आपको सफलता नहीं मिल रही तो इस उपाय को जरूर आजमाएं। एक चांदी की कटोरी में में लौंग और कपूर जलाकर इसे पूरे घर में घुमाएं। ऐसा नियमित करने से बिगड़े हुए काम जरूर बनेंगे।

मां लक्ष्मी सदा होंगी प्रसन्न।
आपका पैसा कहीं फंस गया है या अचानक आपके खर्चे बढ़ गए हो आप बचत नहीं कर पा रहें हैं तो लाल गुलाब के फूल में कपूर का एक टुकड़ा रखें और कपूर को जलाकर फूल को देवी दुर्गा को अर्पित करें।

होली पर बुरी नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा - 17 मार्च 2022

सुख शांति का होगा वास।
अगर आप घर में वाद-विवाद से परेशान है क्योंकि अक्सर सबके घर में कुछ विवाद होता हीं है तो आप कपूर को घी में भिगोकर सुबह शाम जयाएं। जलते हुए कपूर को पूरे घर में ले जाएं। इससे घर में सुख शांति का वास होगा।

वास्तु दोष को करें दूर।
अगर आपके घर में किसी भी भाग में वास्तु दोष है तो उस स्थान पर कपूर की दो टिकिया जलाकर रख दें। जब वो खत्म हो जाए तो एक और टिकिया रख दें। यह काम आप सात दिनों तक करते रहें, ऐसा करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है।

पितृदोष और कालसर्पदोष से मुक्ति हेतु।
कपूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि हमें शायद पितृदोष या काल सर्पदोष है। दरअसल, यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है। इसको दूर करने के लिए घर के वास्तु को ठीक करें।
यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कपूर में दिया जलाएं। घर के शौचालय और बाथरूम में कपूर की 2-2 टिकिया रख दे। बस इतना उपाय ही काफ़ी है।

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 18 मार्च 2022

आकस्मिक घटना या दुर्घटना से बचाव।
आकस्मिक घटना या दुर्घटना का कारण राहु , केतु और शनि होते हैं। इसके अलावा हमारी तंद्रा और क्रोध भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। इसके लिए रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कपूर जलाएं।
हालांकि प्रतिदिन सुबह और शाम जिस घर में कपूर जलते रहता है उस घर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना और दुर्घटना नहीं होती। रात्रि में सोने से पूर्व कपूर जलाकर सोना तो और भी लाभदायक है।

भाग्य चमकाने के लिए।
पानी में कपूर के तेल की कुछ बूंदों को डालकर नहाएं। यह आपको तरोताजा तो रखेगा हीं आपके भाग्य को भी चमकाएगा। यदि इसके कुछ बूंद चमेली के तेल भी डाल लेंगे तो इससे राहु, केतु, और शनि का दोष नहीं रहेगा, लेकिन ऐसा सिर्फ शनिवार को हीं करें।

पति पत्नी के बीच तनाव को दूर करने हेतु।
रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपने पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकिया रख दे। प्रातः होते हीं सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कहीं उचित स्थान पर फेक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें।
यदि ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो प्रतिदिन शयनकक्ष में कपूर जलाएं और कपूर की 2 टिकिया शयनकक्ष के कोने में रख दें। जब वह टिकिया गलकर समाप्त हो जाए तो दूसरी रख दें।

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।

अधिक जानकारी के लिए आप Myjyotish के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें।


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X