सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
इन ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन
राशि बदलाव में ग्रहों की बात करें तो इसमें शुक्र की स्थिति में राशि बदलाव के साथ अस्त एवं उदय की स्थिति का प्रभाव देखने को मिलेगा. शुक्र ग्रह से बदलाव को समझते हैं. वर्तमान में शुक्र की स्थिति अब बदलेगी. शुक्र 7 अगस्त को सिंह राशि को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. यहीं शुक्र का वर्की गोचर होगा. इसके बाद 17 अगस्त को सूर्य अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश करेगा. अगले ही दिन मंगल सिंह राशि से निकलकर बुध की राशि कन्या में प्रवेश करेगा. इस दिन शुक्र कर्क राशि में उदय होगा. इसके बाद 24 अगस्त को बुध सिंह राशि में वक्री गति से चलना शुरू कर देगा. ग्रहों की स्थिति में ये बदलाव सभी राशियों के लिए बेहद भिन्न भिन्न परिणाम देने वाला माना जा रहा है. इस दौरान इन्हें करियर में तरक्की के साथ-साथ काम में बदलाव भी सामने होंगे.
सावन माह पर सरसों के तेल का अभिषेक दिलाएगा कर्ज मुक्ति, शत्रु विनाश और मुकदमों में जीत 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अगस्त 2023 में ग्रहों की स्थिति का असर
अगस्त माह में सूर्य और शुक्र के अलावा बुध और मंगल भी गोचर करेंगे. शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेगा और फिर इसी राशि में उदय होगा. सूर्य अपनी ही राशि सिंह में आकर बुध के साथ यहां पहले से मौजूद बुधादित्य नाम का राजयोग बनाएगा. वहीं क्रूर ग्रह मंगल सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगा. बुध की वक्री गति सिंह राशि में प्रारंभ होगी. ऐसे में आने वाला महीना ग्रहों की स्थिति में बड़ा बदलाव वाला माना जा रहा है. ये बदलाव मिलेजुले फलों को देने वाला होगा. अभी इस समय पर ग्रहों का बदलाव मेष राशि, वृष राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, तुला राशि, वृश्चिक राशि वालों को अधिक प्रभावित करने वाला होगा. इसके अलावा कुछ अन्य राशियों के जातकों के लिए इस समय पर इन ग्रहों का प्रभाव जीवन को प्रभावित करने वाला होगा.