myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Astrology: According to astrology, these plants have a special effect

Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पौधों का पड़ता है आप पर विशेष प्रभाव

Acharya Rajrani Sharma Updated 14 Mar 2024 11:23 AM IST
Jyotish Tips
Jyotish Tips - फोटो : my jyotish

खास बातें

Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पौधों का पड़ता है आप पर विशेष प्रभाव 

Astrology Tips: ज्योतिष अनुसार पेड़ पौधों का असर हमारे जीवन को कई मायनों में बदल सकता है. हर पौधे की स्थिति किसी न किसी तरह से जीवन को प्रभावित करती है. 
विज्ञापन
विज्ञापन

Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पौधों का पड़ता है आप पर विशेष प्रभाव 


Astrology Tips: ज्योतिष अनुसार पेड़ पौधों का असर हमारे जीवन को कई मायनों में बदल सकता है. हर पौधे की स्थिति किसी न किसी तरह से जीवन को प्रभावित करती है. ज्योतिष अनुसार प्रकृति का असर जीवन में मूल रुप से विद्यमान रहा है. यही प्रकृति राशियों को भी प्रभावित करती है. 

Jyotish Upay: ज्योतिष अनुसार हर राशि का संबंधि किसी वनस्पति के साथ गहराई से रहा है. ऎसे में यदि राशि अनुसार इन पौधों का उपयोग कर लिया जाए तो यह जीवन पर अपना गहरा प्रभाव डाल सकते हैं. आइये जान लेते हैं इन पेड़ पौधों का आपकी राशि पर असर. 

होली पर बुरी-नजर उतारने और बचाव के लिए काली पूजा, - 24 मार्च 2024

ज्योतिष में सभी ग्रह एवं राशियों का असर जीवन पर गहरे रुप में पड़ता है. ऎसे में प्रकृति का भी इस से गहरा जुड़ाव देखा जा सकता है. तभी तो पेड़ पौधों का संबंध ग्रह एवं नक्षत्रों से होता है.     वहीं ज्योतिष शास्त्र में ग्रह दोष दूर करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं जो इन पेड़ पौधों की सहायता द्वारा संभव होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह दोष हमारे जीवन में कई समस्याएं पैदा करते हैं, ऎसे में पेड़-पौधे भी ग्रह दोष को ठीक कर सकते हैं. इन दोषों के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बार-बार प्रयास करने से सफलता नहीं मिल पाती है. कोशिश करने के बाद भी व्यापार में लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रह दोष दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं.

अभी किसी ज्योतिषी से बात करें!: https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
 

ग्रह दोष दूर करने के सरल उपाय 

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों और राशियों का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इनका प्रकृति से गहरा जुड़ाव भी देखा जा सकता है. इसीलिए पेड़-पौधों का संबंध ग्रह-नक्षत्रों से होता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रह दोषों को दूर करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं, जो इन पेड़-पौधों की मदद से संभव हैं. ऐसे में पेड़-पौधे भी ग्रह दोषों को ठीक कर सकते हैं. इन दोषों के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इनसे बचने हेतु यह पौधों बहुत सहायक बनते हैं.

होलिका दहन पर पवित्र अग्नि में कराएं विशेष वस्तु अर्पित, होंगी माँ लक्ष्मी प्रसन्न - 24 मार्च 2024

मेष राशि और वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों के लिए आंवला और गूलर का पेड़ लगाना शुभ होता है. वहीं वृश्चिक राशि वालों के लिए लाल फूल वाले पौधे लगाने अच्छे होते हैं. इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है और ग्रह दोष भी शांत हो जाते हैं.

पूजा बुक करें!: https://www.myjyotish.com/astrology-services/puja
 
वृषभ राशि और तुला राशि : इस राशि के जातकों को हमेशा जामुन और बबूल का पेड़ लगाना चाहिए. तुला राशि के लोगों को नागकेशर का पौधा लगाना चाहिए. इससे आपको जीवन में सफलता मिल सकती है. इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है.

होली पर वृंदावन बिहारी जी को चढ़ाएं गुजिया और गुलाल - 25 मार्च 2024

मिथुन राशि और कन्या राशि : मिथुन राशि पर भगवान बुध का शासन है. इसलिए इस राशि के लोगों के लिए अगरु और बांस के पौधे लगाना सबसे अधिक फलदायी होता है. कन्या राशि के जातकों को चमेली का पौधा लगाना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. इससे जीवन में तरक्की मिल सकती है.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को पीपल का पेड़ लगाना चाहिए. आप चाहें तो नागकेशर भी लगा सकते हैं. ये पौधे आपकी किस्मत के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं.
  
टैरो कार्ड रीडिंग भविष्यवाणी: https://www.myjyotish.com/tarot-card
 
सिंह: सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इस राशि के लोगों के लिए बरगद का पेड़ लगाना बहुत शुभ होता है. मान्यता के अनुसार इससे सुख और आरोग्य की प्राप्ति होती है.

धनु राशि और मीन राशि : धनु राशि को कटहल के पौधे लगाने चाहिए. मीन राशि को हल्दी का पौधा लगाना चाहिए. इससे आपको बहुत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आपको जीवन के हर पड़ाव में सफलता मिल सकती है.

हमारा इंस्टाग्राम देखें: https://www.instagram.com/myjyotishofficial
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X