myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   aries yearly horoscope mesh varshik rashifal 2024

Aries Horoscope 2024 : जानें कैसा रहेगा मेष राशि के लिए वर्ष 2024

Acharya Rajrani Sharma Updated 03 Jan 2024 02:01 PM IST
aries horoscope 2024
aries horoscope 2024 - फोटो : my jyotish

खास बातें

Aries Horoscope 2024 : जानें कैसा रहेगा मेष राशि के लिए वर्ष 2024 

मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कई मायनों में नए बदलाव ओर नई उम्मीदों का समय होगा. ये समय आपको कई मामलों में अच्छे परिणाम देने वाला है. इस साल के आरंभ से ही बदलाव का रंग दिखाई देगा.

गुरु के मार्गी होते ही आप के अटके हुए काम बनेंगे. इस वर्ष आपको अपने लार्यक्षेत्र या परिवार से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं  
विज्ञापन
विज्ञापन

मेष राशि भविष्यफल 2024 

मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कई मायनों में नए बदलाव ओर नई उम्मीदों का समय होगा. ये समय आपको कई मामलों में अच्छे परिणाम देने वाला है. इस साल के आरंभ से ही बदलाव का रंग दिखाई देगा. भाग्येश गुरु के मार्गी होते ही आप के अटके हुए काम बनेंगे. इस वर्ष आपको अपने लार्यक्षेत्र या परिवार से जुड़े मामलों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं. साल की पहली तिमाही में आपको असाइनमेंट और प्रोजेक्ट मिलेंगे और आप परिवार के साथ यात्रा और अन्य कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं. साल की दूसरे भाग में आपको अपने विषयों से संबंधित क्षेत्र में काम करने का अधिक व्यावहारिक अनुभव और अवसर मिल सकता है. 

मकरसंक्रांति पर स्वस्थ, समृद्ध और सुखद जीवन के लिए हरिद्वार में करवाएं, माँ गंगा और सूर्य की आरती 15 जनवरी 2024

इस समय के दौरान आप अपने सपनों को पूरा कर पाने में आगे रह सकते हैं. जो लोग अपने काम का सोच रहे हैं उनका काम साल के आरंभ से शुरु होने का समय होगा. अपने परिवार को लेकर आप अब कुछ अच्छा समय पाएंगे. मांगलिक कार्यों में आप बढ़ चढ़ कर भाग ले सकते हैं. कुछ बच्चे जो पहले अटकाव में तो वह अब आगे बढ़ पाएंगे. उच्च शिक्षा कर रहे हैं या किसी भी क्षेत्र में आगे जाने का सोच रहे हैं, तो इस वर्ष आपके लिए अप्रत्याशित मौके होंगे. शनि का गोचर कुछ चिंता बढ़ा सकता है लेकिन फिर भी गुरु की स्थिति साल के आरंभ में आपको आत्मविश्वास देगी और साल के दूसरे भाग में आप की मनोकामनाओं के पूर्ण होने का समय होगा. 
 

मेष राशि के लिए करियर

इस वर्ष आपके लिए करियर के क्षेत्र में बेहतर अवसर होंगे. आपके लिए समय काफी अच्छा दिख सकता है. जैसा कि आपकी राशि के पहले घर में बैठा गुरु आगे ले जाने का काम करेगा. राशि स्वामी भी आपको बल देगा. पिछला वर्ष व्यवसाय के मामले में आपके लिए थोड़ा अस्त-व्यस्त रहा हो सकता है, लेकिन यह नया साल आपके घाटे को दूर करने के लिए पर्याप्त अवसर और संभावनाएं लेकर आया है. इस वर्ष के पहले छह महीनों के भीतर आपको पदोन्नति मिलने या नवीन काम से जुड़ने की अधिक संभावना है. अगर कुछ लोग आप अपना कार्यक्षेत्र बदलने की सोच रहे हैं तो आपको रचनात्मक कार्यों में अवसर मिलेगा. किसी प्रकार की प्राप्ति के साथ लाभ की अच्छी स्थिति होगी. जून से जुलाई तक का समय थोड़ा संभल कर काम करने का होगा.   
 

मेष राशि के लिए प्रेम

इस साल प्यार के मामले में साल के पहले भाग से बदलाव दिखाई देंगे. पूर्व में समय प्रेम और रोमांस के मामले में आपके लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस वर्ष चीजें सुधार पाएंगे. कोई अच्छे रिश्ते भी आपकी राह में होंगेकुछ नए संबंध और कुछ नवीन चीजें अब प्रेम को नए रंग देने में सहायक होंगी. अपने सपनों का साथी खोज पाने का सही समय शुरु हुआ है. इस साल आपको सही तरह का
साथी मिलेगा जो आपको भावनात्मक रूप से ठीक करने में मदद करेगा. इस वर्ष आपके लिए सबसे अनुकूल राशियाँ मकर और तुला होंगी.


मेष राशि के लिए विवाह

विवाह मामलों में सफलता का समय होगा. इस वर्ष आपको अपने विवाह का सुख मिल सकता है. रिश्ते की बात उठेगी और नए जीवन का नया अध्याय शुरु होगा. शुक्र का गोचर इसमें सहायक बनेगा. भाग्य की सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी और इसका आपके विवाह पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

मकरसंक्रांति पर कराएं 108 आदित्य हृदय स्रोत पाठ - हवन एवं ब्राह्मण भोज, होगी दीर्घायु एवं सुखद स्वास्थ्य की प्राप्ति - 15 जनवरी 2024 – शिप्रा घाट उज्जैन

यदि आप और आपका जीवनसाथी लंबे समय से किसी दूर स्थान पर रह रहे हैं तो साल के पहले भाग में ही आपका रिश्ता निश्चित तौर पर बंद हो जाएगा. इस साल आपके वैवाहिक जीवन में आए नए बदलावों का आप और आपका साथी आनंद लेंगे.


मेष राशि के लिए आर्थिक स्थिति 

धन के मले में स्थिति सामान्य रहेगी लेकिन लाभ की प्राप्ति का दौर साल के दूसरे भाग में तेज होगा. पहले चार महीने आपके लिए थोड़ा कुछ मिलाजुला हो सकता है लेकिन जल्द ही आप स्थिति से बेहतर रुप से उभर पाएंगे. संतान के लिए खर्च अधिक कर सकते हैं. बाहरी स्त्रोत कुछ फलदायी और लाभप्रद रहेंगे. इस वर्ष, आपको परिवार की ओर से भी कुछ धन का लाभ होगा. किसी वस्तु की खरीदारी का समय होगा जो घर में खुशियों को लाने वाली होगी.
 

मेष राशि के लिए स्वास्थ्य 

इस साल आप निश्चित रूप से स्वास्थ्य का सुख मिलेगा. लेकिन मोटापा अपना असर डाल सकता है. खान पान को लेकर नियंत्रित रहें अन्यथा गैस्ट्रिक परेशानी रहेगी. शनि की दृष्टि के कारण आलस्य बना रहने वाला है. मानसिक से अधिक सोच विचार भी अधिक रहने वाला है. वैसे पूर्व के नुकसान से उबर जाएंगे. साल के उत्तरार्ध में आपको खुद में बदला मिलेंगे जो सेहत को भी बेहतर होगा.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X