myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Apart from shoes and watches, do not include these items as gifts, it may take away blessings from the house

Vastu Tips: जूते, घड़ी के अवाला भी उपहार ना शामिल करें ये वस्तुएं, जा सकती है घर से बरकत

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 23 May 2024 05:54 PM IST
उपहार देने के लिए वास्तु टिप्स
उपहार देने के लिए वास्तु टिप्स - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Vastu Tips For Gifts: उपहार में भी सभी प्रकार की वस्तुएं नहीं दी जाती है। कुछ वस्तुओं से घर में बरकत आती है और कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जो घर से बरकत को छीन लेती है। इसमें जूते और घड़ी तो शामिल है, लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ हैं। तो जानते हैं कौन सी है वह वस्तुएं
विज्ञापन
विज्ञापन
Vastu Tips For Gifts: कोई भी खास अवसर हो या कोई पार्टी हो, तो उस दौरान हम अपने प्रियजनों को उपहार देते हैं। उपहार देने या लेने से हमें भी खुशी मिलती है। खास व्यक्ति को भी हम उपहार देने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। छोटी सी छोटी खुशी का इजहार करना हो या फिर कोई उपलब्धि का जश्न मनाना हो, हम सामने वाले व्यक्ति को उपहार देकर उसके इस पल को यादगार बना देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार हमें सभी प्रकार की चीज उपहार में नहीं देनी चाहिए। कुछ ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिसे देने से हमारे घर की बरकत चली जाती है। तो आईए जानते हैं कौन सी है सी वस्तुएं हैं।
 

इन वस्तुओं को कभी उपहार में ना दें

 
  • कहा जाता है कि धारदार वस्तुएं या फिर कांच की वस्तुएं भी कभी तोहफे में उपहार स्वरूप नहीं देनी चाहिए, जैसे कि चाकू, कैंची आदि, ये वस्तुएं घर में तनाव उत्पन्न कर सकती हैं और कलह की स्थिति उत्पन्न होती है।
  • बहुत से लोगों को काले रंग के कपड़े बहुत पसंद होते हैं और हम भी उन्हें उपहार स्वरूप में काले रंग के कपड़े दे देते हैं। लेकिन कभी भी किसी भी व्यक्ति को उपहार में ना तो काले कपड़े देने चाहिए और ना ही उपहार स्वरूप लेना चाहिए। काले कपड़े उपहार स्वरूप लेना एवं देना अशुभ होता है, इससे दुख की स्थिति बनती है। इसके विपरीत आप अन्य रंग का कपड़ा दे सकते हैं। हालांकि आपको पूरे सफेद रंग के कपड़े को उपहार में देने से या लेने से बचना चाहिए।
  • आपने देखा होगा कि दिवाली के अवसर पर सोन पापड़ी एक घर से दूसरे घर में जाती रहती है, इसी प्रकार से, हम बहुत बार किसी दूसरे व्यक्ति का उपहार तीसरे व्यक्ति को दे देते हैं। लेकिन वास्तु कहता है कि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि  ऐसे में दूसरे व्यक्ति को वह तोहफा देने उपहार देने पर हम उसे व्यक्ति का अपमान करते हैं।
  • यह तो आपने सुना ही होगा कि जूते भी कभी किसी को उपहार स्वरूप में नहीं देने चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि कहा जाता है कि जूते देने से दोनों की राह बदल जाती है और अलग-अलग हो जाती है। साथ ही यह शनि दोष का भी कारण बनता है।
  • वास्तु कहता है की घड़ी भी उपहार स्वरूप में नहीं देनी चाहिए। इससे जो व्यक्ति उपहार दे रहा है, उसका समय रुक जाता है या फिर ठीक नहीं चलता है।
  • अक्सर आपने देखा होगा कि लोग घर में सजावट के लिए जानवरों का मुखौटा लगाते हैं और बहुत से लोग उपहार स्वरूप में एक दूसरे को भी यही उपहार देते हैं, लेकिन आपको इस तरह की वस्तुओं से परहेज करना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि इससे जीवन में कष्ट आते हैं
  • कुछ लोग एक बार वस्तु को उपयोग में लाने के बाद किसी दूसरे को उसे उपहार स्वरूप में देते हैं लेकिन ऐसा करना भी गलत है, वास्तु भी कहता है कि ऐसा नहीं करना चाहिए
तो,  इस प्रकार से उपरोक्त वस्तुएं आपको उपहार स्वरूप में किसी को नहीं देनी चाहिए। ये वस्तुएं आपके घर से बरकत को छीन लेती हैं, इसलिए इन वस्तुएं को गिफ्ट में किसी को भी ना दें और ना ही लें।
ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https:// https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X