Adhik Maas 2023: अधिकमास हो रहा है समाप्त? बचे हुए दिनों में करें ये काम, मिलेगा लक्ष्मीनारायण का आशीर्वाद
- फोटो : google
अधिकमास का शुक्ल पक्ष शुरु होने के साथ ही यह अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है. अधिकमास 18 जुलाई से शुरू हुआ था, और अब यह 16 अगस्त 2023 को समाप्त हो जाने वाला है. शास्त्रों में इस पुरूषोत्तम मास का बहुत महत्व बताया गया है.
लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए इस सावन सोमवार उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में कराएं रुद्राभिषेक 04 जुलाई से 31अगस्त 2023
अधिकमास के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करना वर्जित होता है लेकिन इस समय भक्ति के काम अत्यंत ही शुभ होते हैं. अब यह समाप्ति की ओर है तो इस दौरान पूजा करने वाले लोगों को आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है और उनके घर में सुख-शांति बनी रहती है.
मंत्र जाप ओर पूजा उपायों से मिलेगा लाभ
इस माह के समाप्त होने से पहले अगर कुछ कार्यों को कर लिया जाए तो भगवान पुरूषोत्तम की पूजा करने वाले को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. पुरूषोत्तम मास 18 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त तक रहेगा. इसके अलावा पुरूषोत्तम मास के दौरान नियमित रूप से भगवान के इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
अधिक मास में मंत्र जाप " गोवर्धन धरम वन्दे गोपालम गोपरूपिणम. गोकुलोत्सव मीषाणां गोविंद गोपिकाप्रियम्." इस मंत्र का जाप करने से उस व्यक्ति पर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और उसके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं.
सावन माह में भोलेनाथ को प्रसन्न करने हेतु काशी में कराएं रुद्राभिषेक - 04 जुलाई से 31 अगस्त 2023
अधिकमास में किए गए उपाय जीवन भर सुख, संपत्ति और समृद्धि प्रदान करते हैं. अधिकमास में एकादशी का दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह व्रत 3 साल में एक बार आता है. अधिकमास के कृष्ण पक्ष की परमा एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष को जल-दूध से सींचें और शाम को उसमें दीपक जलाकर मंत्र का जाप करना चाहिए.
अधिकमास में अष्टमी के दिन उपाय करने से धन की कमी दूर हो जाती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. पितरों के आशीर्वाद से साधक कई गुना उन्नति करता है.अधिकमास में नवमी के दिन तीर्थ स्नान करने से आरोग्य और अमृत की प्राप्ति होती है.
सावन शिवरात्रि पर 11 ब्राह्मणों द्वारा 11 विशेष वस्तुओं से कराएं महाकाल का सामूहिक महारुद्राभिषेक एवं रुद्री पाठ 2023
अधिकमास की द्वादशी के दिन विष्णु लक्ष्मी का पूजन एवं कथा क्रना शुभ होता है. इस दिन किसी तीर्थ स्थल पर पवित्र नदी में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति का सुख मिलना संभव होता है.
यदि घर में क्लेश रहता हो, परिवार की सुख-शांति को किसी की नजर लग गई हो तो अधिकमास में मंदिर में ध्वजा दान करनी चाहिए ऎसा करने से कष्टों से निजात मिलता है. शत्रुओं का भय समाप्त होता है. दीपदान भी करना सकारात्मक शक्तियों को प्रदान करने वाला होता है.