myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   astrology ›   After 30 years, Venus and Saturn formed 'Maharaja Yoga', these 3 zodiac signs will get immense success

Maharajyog: 30 साल बाद शुक्र-शनि मिलकर बना रहे हैं 'महाराजयोग', इन 3 राशियों को मिलेगी अपार धन-दौलत और सफलता

Nisha Thapaनिशा थापा Updated 23 May 2024 02:51 PM IST
महाराजयोग से इन 3 राशियों को मिलेगी अपार धन-दौलत और सफलता
महाराजयोग से इन 3 राशियों को मिलेगी अपार धन-दौलत और सफलता - फोटो : My Jyotish

खास बातें

Shukra & Shani Maharajyog: 30 साल के बाद शुक्र और शनि के एक ऐसा योग बना हैं, जिससे 3 राशियों को बहुत ही अधिक लाभ होने वाला है। तो आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो 3 राशियां।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukra & Shani Maharajyog: ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते हुए एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं। ऐसे ही जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि या मूल त्रिकोण राशि में विराजमान होता है तो राजयोग बनता है। इसी प्रकार से 19 में से शुक्र ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिससे "मालव्य" नाम का राजयोग बन रहा है। क्योंकि वृषभ राशि, शुक्र की ही राशि है। इसके साथ ही शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान है, जिससे राशियों बन रहा है।

शुक्र और शनि राजयोग का निर्माण कर रहे हैं, ऐसे में तीन ऐसी राशियां हैं, जिन पर राजयोग का काफी अच्छा प्रभाव पड़ सकता है। इन राशियों पर धन दौलत और सफलता के योग दिख रहे हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह, वृषभ राशि में 12 जून तक विराजमान रहेंगे और ऐसी स्थिति में 12 जून तक तीन राशियों को बहुत अच्छा फायदा मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं तीन राशियां। 

वृषभ राशि


 

इसमें सबसे पहले राशि है वृषभ राशि। वृषभ राशि के लिए यह राजयोग काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह प्रथम भाव में विराजमान है और वहीं वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव दसम भाव में विराजमान हैं, जिसकी वजह से वृषभ राशि के जातकों को सुख और आनंद का अनुभव होगा। वहीं देखें तो, वैवाहिक जीवन सुखमयी बीतेगा। कार्य क्षेत्र और व्यवसाय में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके शत्रु खत्म होंगे। आपके विदेशी संबंधों से आपको काफी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस समय आपकी सेहत भी काफी अच्छी रहेगी और आपकी संतान पक्ष से आपको बेहतर प्रदर्शन प्राप्त होगा।

कन्या राशि 



दूसरी राशि है कन्या राशि कन्या राशि और इस राशि के जातकों के भी सफलता के द्वार खुलने वाले हैं। 19 मई से शुक्र ग्रह इनके भाग्य स्थान में विराजमान हो चुके हैं और वहीं शनिदेव उनके छठे भाव में उपस्थित हैं। कन्या राशि के जातकों को 12 जून तक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। साथ ही यदि आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो सफलता प्राप्त हो सकती है। आपकी विदेश यात्रा भी पूरी हो सकती है। आपको अपने पिता और गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, परिवार-समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी और आप धार्मिक यात्राओं पर भी जा सकते हैं।

कुंभ राशि 


इसमें तीसरी राशि है कुंभ राशि, इस राशि के जातकों के लिए भी यह राजयोग काफी लाभदायक होने वाला है। कुंभ राशि के जातकों के लिए 19 मई से शुक्र ग्रह चतुर्थ भाव में विराजमान हो चुके हैं और शनि देव उनकी प्रथम भाव उपस्थित हैं। राजयोग से पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी और परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। यदि आप अपनी पत्नी के साथ व्यवसाय में साझेदारी करना चाहते हैं या कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यदि आपको कोई शत्रु हैं, तो वो भी खत्म होंगे।

ज्योतिषाचार्यों से बात करने के लिए यहां क्लिक करें- https://www.myjyotish.com/talk-to-astrologers
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X