myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Astrology Blog ›   Baisakhi April 2023: Know when Baisakhi will be celebrated, some important facts related to the festival.

Baisakhi April 2023: जानें कब मनाई जाएगी बैसाखी, त्यौहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।

my jyotish expert Updated 14 Apr 2023 05:46 PM IST
Baisakhi April 2023: जानें कब मनाई जाएगी बैसाखी, त्यौहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य।
Baisakhi April 2023: जानें कब मनाई जाएगी बैसाखी, त्यौहार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य। - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
हर साल यह त्योहार 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है. हालांकि, इस बार बैसाखी का त्योहार शुक्रवार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा. पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार का खास महत्व है. भारत विविधताओं वाला देश है, जहां साल भर यहां कोई न कोई त्योहार आता ही रहता है. इन्हीं त्योहारों में से एक है- बैसाखी का त्योहार. 

वैसे तो ये फसलों के त्योहार के तौर पर भी जाना जाता है लेकिन इसी दिनसूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं, जिसके चलते मेष संक्रांति के तौर पर भी मनाया जाता है. हर साल ये त्योहार 13 या 14 अप्रैल को मनाया जाता है. हालांकि, इस बार बैसाखी का त्योहार शुक्रवार 14 अप्रैल को मनाया जाएगा. पंजाब और हरियाणा में इस त्योहार का खास महत्व है.

बगलामुखी जयंती पर शत्रुओं पर विजय व धन की समस्या से छुटकारा पाने हेतु कराएं सामूहिक 36000 मंत्रों का जाप

बैसाखी से जुड़ा इतिहास 
बैसाखी का त्योहार फसलों की कटाई से संबंधित है. इस दिन किसान अच्छी फसल के लिए भगवान का शुक्रिया करते हैं. बैसाखी के त्योहार का इतिहास बेहद पुराना है. इस त्योहार की शुरूआत सन् 1699 में हुई थी. इसी दिन दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की नींव रखी थी. उन्होंने सिख समुदाय के सदस्यों से गुरु के लिए बलिदान करने के लिए आगे आने को कहा. इस दौरान जो लोग आगे आए, उन्हें पंज प्यारे कहा गया, जिसका अर्थ है गुरु के पांच प्यारे.इसके बाद से सिख समुदाय के लोग इस त्योहार को बड़े शौक से मनाते हैं.

बैसाखी कैसे मनाई जाती है 
बैसाखी के त्योहार की तैयारितां कई दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं. इन दिन लोग सुबह के समय अपने घर की सफाई करते हैं. इस दौरान गुरूद्वारों को भी सजाया जाता है. लोग इस दिन अपने घर में तरह-तरह के पकवान भी बनाते हैं. आनंदपुर साहिब में बैसाखी का त्योहार की तो बात ही कुछ अलग है.

जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

हिन्दू धर्म में भी होती है बैसाखी खास 
बता दें कि हिंदुओं के लिए भी बैसाखी के त्योहार का खास महत्व है. इस दिन सूर्य मीन राशि से मेष राशि में जाते हैं. मेष संक्रांति वाले दिन हिंदू समुदाय के लोग गंगा और कावेरी जैसी धार्मिक महत्व रखने वाली नदियों में स्नान करतेह हैं. सिर्फ यही नहीं, इस दिन दान करने का भी महत्व है. बैसाखी वाले दिन मेले लगने की भी परंपरा है.

अधिक जानकारी के लिए, हमसे instagram पर जुड़ें ।
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X