myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   Significance kundali Milan before marriage

क्या है वे कारण जिसके चलते पहले विवाह में कुंडली मिलाई जाती है

sonam Rathore my jyotish expert Updated Tue, 24 Aug 2021 05:16 PM IST
marriage and kundli
1 of 8
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार , भारत के कुछ इलाकों में मूल रूप से विवाह के समय व्यक्ति की कुंडली का मिलन कराना एक विशेष महत्व को दिखाता है । अधिकतर लोग शादी की बात पक्की करने से पहले व्यक्ति के कुंडली मिलन करवाते हैं । जिसकी कुछ खास वजहाए भी होती हैं । पहली :- मुख्य रूप से इसमें दो लोगों के गुणों की जांच व पहचान होती हैं । 
वैदिक शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि शादी के बाद आदमी और औरत को स्वभाविक रूप से एक माना जाता है ।  उसी के चलते दोनो ही व्यक्तियों का भाग्य एक - दूसरे के  साथ जुड़ जाता है जिससे वह अपना अलग - अलग रूप में व्यक्ति के ऊपर प्रभाव डालता है इसीलिए हम कुंडली का मिलन करते हैं और जब व्यक्ति के सभी गुण ठीक होते हैं व उन सभी का अंक विवाह को किसी भी रूप से प्रभावित नहीं कर रहा होता । उसके आधार पर ही विवाह का योग्य सही माना जाता है और विवाह की बात पक्की की जाती है । किसी भी शादी को योग्य बनाने के लिए दोनों ही कुंडलियों का अंक 18 से ज्यादा होना चाहिए । हिंदू शास्त्र अनुसार , लंबे व सुखद वैवाहिक जीवन के लिए कुछ चीजें जरूर देखी जाती हैं । जैसे कि : -  दोनों ही व्यक्तियों का मानसिक व्यवहार , क्रोध , रूचि एवं योग्यता को आपस में अच्छे संगत को सुनिश्चित करना । इसीलिए इन्हीं सब के चलते अच्छे वैवाहिक जीवन का निर्माण करने के लिए विवाह से पहले व्यक्तियों की कुंडली मिलाई जाती है । जिसे भारतीय समाज में एक परंपरा के समान देखा जाता है ।

किस राशि की आय में होने वाली है वृद्धि, पढ़िए यहाँ

शादी से पहले कुंडली मिलान कराना क्यों जरूरी है 7 ठोस कारण : 

फ्री टूल्स

X