myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Photo Gallery ›   Blogs Hindi ›   garud puran heaven hell swarg nark things to do

गरुड़ पुराण: जानिए किन कर्मों के आधार पर होती है व्यक्ति को स्वर्ग या नर्क की प्राप्ति

sonam Rathore my jyotish expert Updated Tue, 05 Oct 2021 03:28 PM IST
Garud puran significance
1 of 3
स्वर्ग के रास्ते ले जातें हैं इस प्रकार के कार्य :

1. स्वर्ग की ओर जानें के लिए बताया गया हैं कि व्यक्ति को अपने ऊपर काबू रखना चाहिए , गरुड़ पुराण के मुताबिक ऐसा कहा जाता हैं कि जो भी व्यक्ति अपनी सभी इन्द्रियों पर नियंत्रण स्थापित कर लेता हैं उसके लिए स्वर्ग के दरवाजे खुल जातें हैं। इसके साथ यह भी बताया गया हैं कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में हर फैसला क्रोध मुक्त , भय मुक्त तथा किसी भी मोह के बंधन में बिना फंसे करतें हैं और और संयमित होकर जीवन जीतें हैं ऐसे लोगों को निश्चित ही स्वर्ग के सुखों की प्राप्ति होती हैं।



2. ऐसी कहावत भी हैं कि जहां नारी को सम्मान तथा उनका पूजन होता हैं वहां देवों का निवास होता हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार भी कुछ ऐसा ही बताया गया हैं तथा यह भी कहा जाता हैं कि जो व्यक्ति अपने जीवन में स्त्री का सम्मान करता हैं ,और सभी को समान दृष्टि से ही देखता हैं , ऐसे व्यक्ति को मृत्यु के बाद स्वर्गलोक में जाने का अवसर मिलता हैं।


3. शास्त्रों के मुताबिक ऐसा माना जाता हैं कि जो व्यक्ति दूसरों में अवगुणों को ना देख कर उसकी अच्छाई को देखतें हैं और उसकी गलतियों को सुधारने का प्रयास करतें हैं और सदा दूसरों के लिए मन में प्यार और सद्भावना रखतें हैं , कहा जाता हैं कि ऐसे लोगो के लिए स्वर्ग के मार्ग स्वतः ही खुल जातें हैं।


4. कहा जाता हैं कि किसी प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य होता हैं , यकीकन हमारे शास्त्रों में भी इसे एक पुण्य कर्म माना गया हैं। जो व्यक्ति दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहतें हैं और मार्गों पर लोगों के लिए कुआँ , तालाब आदि का निर्माण करवातें हैं ऐसे लोगों के पाप कर्म कट जातें हैं और जीवन समाप्ति के पश्चात् इन्हें स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती हैं।



जीवन के संकटों से बचने हेतु जाने अपने ग्रहों की चाल, देखें जन्म कुंडली

फ्री टूल्स

X