myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   panchang daily panchang ›   todays panchang shubh muhurat rahu kaal today horoscope

Panchang 23 March 2022: आज के पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Myjyotish Expert Updated 22 Mar 2022 06:27 PM IST
Aaj ka panchang
Aaj ka panchang - फोटो : Google
विज्ञापन
विज्ञापन

मार्च 23 बुधवार


चैत्र कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत 1943 (प्लव संवत्सर), फाल्गुन | षष्ठी तिथि 02:16 AM तक उपरांत सप्तमी | नक्षत्र अनुराधा 06:52 PM तक उपरांत ज्येष्ठा | वज्र योग 10:20 AM तक, उसके बाद सिद्धि योग | करण गर 03:19 PM तक, बाद वणिज 02:16 AM तक, बाद विष्टि |

सूर्यौदय- 6:31 AM
सूर्यास्त- 6:35 PM

मार्च 23 बुधवार को राहु 12:33 PM से 02:04 PM तक है | चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेगा |
----------------------

🐏मेष
आज भाग्य का साथ रहेगा। निवेश को लेकर सचेत रहे। 
कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। 

🐂वृष
आज आत्म बल मे कमी महसूस कर सकते है। कार्यो को समय से पुरा करने पर विशेष ध्यान दे।कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगा।सहकर्मी का मध्यम सहयोग। 

👫मिथुन
व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में गति रहेगी।बड़े निवेश सोच समझ कर करे।भाग्य का साथ मिलेगा। वैचारिक मत भेद तनाव दे सकता है आज। 

🦀कर्क
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। जॉब में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा। जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी।विवाद न करें।

🐅सिंह
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। अचानक से 
कोई परिवर्तन भी सामने आ सकता है। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। 

🙍♀️कन्या
परिवारिक सुख मे वृद्धि किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।
यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।

⚖️तुला
निवेश और लाभ के अवसर रहेंगे। आय मे वृद्धि के लिए किये गये प्रयास सफल रहेंगे। 
आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा।व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा।पर तनाव होसकता है।

🦂वृश्चिक
 कार्यो में बाधा रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय मे वृद्धि के योग है। 

🏹धनु
विस्तार का दिन रहेगा। व्यर्थ मे समय ना गवाये। वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें।अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। इस लिए अपने कार्यो मे स्वयं ध्यान दे।

🐊मकर
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।

🍯कुंभ
व्यापारिक वृद्धि रहेगी। कार्यो को गति मिलेगी। सरकारी सहयोग रहेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच - समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी।

🐟मीन
दिन अनुकूल काम बनेगे अवरोध ख़त्म होगे।  निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। जॉब के लिए समय अनुकूल। प्रयास सफल रहेंगे। पर स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X