myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Live ›   Blogs Hindi ›   Second Monday of Sawan 2023 LIVE Updates

सावन का दूसरा सोमवार 2023 LIVE Updates : सावन के दूसरे सोमवार बन रहे हैं कई दुर्लभ योग

Acharya RajRani Updated 17 Jul 2023 03:40 PM IST
Second Monday of Sawan 2023 LIVE Updates
सावन का दूसरा सोमवार 2023 LIVE Updates - फोटो : google

लाइव अपडेट

03:39 PM, 17-Jul-2023
धनु राशि उपाय
धनु राशि के जातकों को चाहिए की शाम के समय कपूर और घी का दीपक शिव परिवार के सामने प्रज्जवलित करें. 

मकर राशि उपाय 
मकर राशि वालों को चाहिए की श्रीयंत्र को अपने मंदिर पर स्थापित करें ऎसा करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. 

कुंभ राशि उपाय 
कुंभ राशि वालों को चाहिए की शाम के समय शमी के पौधे की पूजा करें और शिव मंत्रों का जाप करें. 

मीन राशि उपाय 
मीन राशि वालों को चाहिए की धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चंदन से भगवान शिव का अभिषेक करें.
03:26 PM, 17-Jul-2023
सिंह राशि उपाय
कर्क राशि वालों को चाहिए कि आज शाम के समय दही और शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. 

कन्या राशि उपाय 
कन्या राशि वालों को चाहिए कि आर्थिक नुकसान से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में शाम के समय हरी दूब शिवलिंग पर अर्पित करें. 
 
तुला राशि उपाय
तुला राशि के लोगों को चाहिए की शाम के समय नारियल को लाल मौली से बांधकर शिवलिंग पर अर्पित किया जाए. 

वृश्चिक राशि उपाय 
वृश्चिक राशि वालों को चाहिए की शाम के समत शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें ऎसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
 
02:55 PM, 17-Jul-2023

राशि अनुसार करें उपाय 

मेष राशि उपाय 
मेष राशि के लिए चाहिए की मंदिर में शाम के समय घी का दीपक जलाएं. शाम के समय गूगल जलाएं और घर पर इसका धुआं करें. 

वृषभ राशि उपाय
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मंदिर में शाम के समय कपूर का दान करें. इससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी.

मिथुन राशि उपाय
मिथुन राशि के लिए शाम के समय घी में लौंग डाल कर शिवलिंग के समक्ष जलाएं. ऎसा करने से सभी प्रकार की नकारात्मका दूर होगी ओर शुभता का आगमन होगा.

कर्क राशि उपाय
कर्क राशि के लिए चाहिए की शाम के समय मंदिर में शिव परिवार को खीर का भोग अर्पित करें ऎसा करने से आर्थिक संपन्नता की प्राप्ति होगी. 
02:37 PM, 17-Jul-2023

सावन सोमवार अपनी राशि अनुसार करें ये काम मिलेगा शुभ लाभ  

सावन का महीना महादेव की पूजा और जप तप के लिए खास है. इस पर सोमवार का दिन शिव उपासना के लिए सबसे उत्तम होता है. ज्योतिष अनुसार इस सावन समय पर शाम के समय यदि कुछ उपायों को कर लिया जाए तो जीवन में शुभ लाभ की प्राप्ति भक्तों को तुरंत प्राप्त होती है. भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति को सभी समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल जाता है. यदि आपको धन संबंधित कोई परेशानी है तो अपनी राशि अनुसार, कुछ उपाय करने से कई समस्याओं का समाधान मिल जाएगा. 
 
02:24 PM, 17-Jul-2023

शिववास का मिलेगा शुभ समय 

सावन के दूसरे सोमवार पर रुद्राभिषेक के लिए शिववास  का समय होना बहुत आवश्यक माना गया है. शिववास के साथ रुद्राभिषेक का प्रभाव बहुत अधिक होता है. इसके प्रभाव द्वारा व्यक्ति के जीवन में उसके कार्यों का परिणाम शुभ रुप से प्राप्त होगा. आज के दिन शिववास माता गौरी के साथ है. इस दिन सूर्योदय से लेकर रात्रि तक शिववास है. ऎसे में भक्त सुविधानुसार किसी भी शुभ समय में रुद्राभिषेक कर सकते हैं. रुद्राभिषेक द्वारा व्यक्ति अपने जीवन के संकटों से मुक्ति पाने में सफल होता है.
01:34 PM, 17-Jul-2023

पितर दोष से मुक्ति का सावन सोमवार 

सावन का यह सोमवार पितृ दोष से मुक्ति का समय होगा. इस दिन किया जाने वाल श्राद्ध एवं तर्पण व्यक्ति को इस दोष से मुक्त कर देने वाला होता है. आज के दिन धार्मिक स्थलों पर जाकर भक्त जब श्राद्ध इत्यादि कार्यों को करते हैं तो उन्हें अपने पितरों का आशीष अवश्य प्राप्त होता है. आज के दिन गंगा स्नान करने के साथ तर्पण करना पितृ शांति पाने का समय होता है. 
 
12:55 PM, 17-Jul-2023

सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रावण सोमवती अमावस्या 

सावन के दूसरे सोमवार के दिन श्रावण माह की सोमवती अमावस्या का योग है. इस दिन पूजन द्वारा कुंडली के ग्रह दोष समाप्त हो सकते है. व्यक्ति यदि आज के दिन भक्ति भाव के साथ अपने पितरों का पूजन कररें, रात्रि समय चंद्र देव का पूजन करे तो उसके कष्ट दूर होते चले जाते हैं. सोमवती अमावस्या का दिन शिव कृपा के लिए अति श्रेष्ठ होता है. 
 
12:30 PM, 17-Jul-2023

सावन के दूसरे सोमवार हरियाली अमावस्या 

दूसरे सावन सोमवार के दिन हरियाली अमावस्या का भी सुंदर संयोग बना है. हर साल श्रावण अमावस्या को हरियाली अमावस्या मनाई जाती है. इस दिन प्रकृति की पूजा होती है. हरियाली अमावस्या के अवसर पर दैव पेड़-पौधे जैसे पीपल, आंवला, नीम, बरगद, शमी आदि लगाए जाते हैं. इनकी सेवा करने से देव और पितर दोनों ही प्रसन्न होते हैं. आज सोमवार के दिन यह योग होने से इस दिन का महत्व की गुना बढ़ गया है. आज के दिन किया जाने वाला पूजन जीवन में शुभता लाने वाला होगा.
12:10 PM, 17-Jul-2023

द्वितीय सावन सोमवार पूजा विधि

  • सावन के दूसरे सोमवार को शिववास के साथ हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि के शुभ योग हैं
  • सावन के दूसरे सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ स्वच्छ वस्त्र धारण करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
  • घर पर अथवा किसी शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.
  • पूजा शुरू करने के लिए सबसे पहले शिवलिंग का गंगाजल, शुद्ध जल या कच्चे दूध से अभिषेक करें, इसके बाद चंदन अर्पित करना चाहिए.
  • अक्षत, फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, भस्म , इत्र, शहद और फल, इत्यादि पूजा में अर्पित करने चाहिए.
  • धूप-दीप से भगवान शिव की आरती करके मंत्र जाप करते हुए पूजा करनी चाहिए.
  • माना जाता है कि इस दिन शिव मंत्रों का जाप और शिव चालीसा का पाठ करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
11:28 AM, 17-Jul-2023

सावन का दूसरा सोमवार 2023 LIVE Updates : सावन के दूसरे सोमवार बन रहे हैं कई दुर्लभ योग

इस बार सावन का दूसरा सोमवार हम सभी के लिए रहने वाला है बहुत खास. सावन और सोमवार का योग ही अपने आप में बहुत विशेष होता है. लेकिन जब सावन के सोमवार के दिन अन्य तिथि नक्षत्र योग का मिलाप होता है तो इसकी महत्ता अधिक हो जाती है. इस बार दूसरे सोमवार पर बेहद शुभ संयोग बना है. इस बार सावन के दूसरे सोमवार की पूजा से कई गुना ज्यादा फल मिलने वाला है. सोमवार के प्रात:काल से ही पूजन कार्य आरंभ हो जाएंगे.  इस बार सावन के दूसरे सोमवार पर बनेंगे कई शुभ संयोग बन रहे हैं और मिलेगा आज की पूजा में विशेष लाभ.
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X