myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Live ›   Blogs Hindi ›   hanuman jayanti 2023: today is hanuman jayanti, follow this pujan vidhi for good and prosperous life.

Hanuman Jayanti 2023 : आज मनाई जा रही है हनुमान जंयती, करें बजरंगबली को प्रसन्न

MyJyotish Expert Updated 06 Apr 2023 03:45 PM IST
hanuman jayanti 2023: today is hanuman jayanti, follow this pujan vidhi for good and prosperous life.
Hanuman Jayanti 2023 - फोटो : Google

खास बातें

Hanuman Jayanti 2023 Live: 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के साथ देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से आशीर्वाद मिलता है और संकटमोचन की कृपा से सभी संकट दूर हो जाते हैं.

लाइव अपडेट

03:45 PM, 06-Apr-2023
शाम में हनुमान जी की पूजा के लिए बस इतनी देर शुभ मुहूर्त

आज हनुमान जयंती के दिन अगर आप शाम में हनुमान जी की पूजा करने वाले हैं तो इसके लिए शाम 05:07 से शाम 06:41 तक का मुहूर्त शुभ रहेगा.


 
03:44 PM, 06-Apr-2023
हनुमान जी के 5 प्रभावशाली मंत्र

  • ॐ तेजसे नम:

  • ॐ प्रसन्नात्मने नम:

  • ॐ शूराय नम:

  • ॐ शान्ताय नम:

  • ॐ मारुतात्मजाय नम:

 
02:34 PM, 06-Apr-2023
इस उपाय से सभी परेशानियों का होगा बेड़ा पार

अगर आप लंबे समय किसी समस्या या परेशानी में घिरे हुए हैं. तो हनुमान जयंती के दिन आज 21 बार बजरंग बाण का पाठ कर लें. संकटमोचन हनुमान की कृपा से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.


 
02:33 PM, 06-Apr-2023
हनुमान जयंती पर करें 5 चीजों का दान

हनुमान जयंती के दिन जरुरतमंदो को लाल रंग के कपड़े, लाल फल जैसे सेब, गुड़, दीप दान और तुलसी का दान करना करना चाहिए. कहते हैं इससे बजरंगबली बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और मंगल के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.


 
01:15 PM, 06-Apr-2023
हनुमान जयंती पर वृषभ राशि वालों का जानें विशेष राशिफल

वृषभ राशि के जातको के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है. आपको अपने कामों को जल्दबाजी में निपटाना होगा, लेकिन फिर भी आप अपनी आंख व कान खुले रखें. माता जी  आपको यदि  कोई कार्य सौपें, तो उसमें ढील ना बरते. आप भविष्य के कुछ योजनाओं को  जीवन साथी से बातचीत किए बिना ही बना सकते हैं.


 
01:15 PM, 06-Apr-2023
हनुमान जयंती पर मेष राशि वालों को होगा विशेष लाभ

हनुमान जयंती के दिन मेष राशि के जातक जिम्मेदारी से कार्य पूरे करेंगे. आपको नौकरी में यदि कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था तो हनुमान जी की कृपा से वह भी आज दूर होगी. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है.


 
12:30 PM, 06-Apr-2023

सपने में हनुमान जी दिखें तो मिलते हैं ये शुभ संकेत

सपने में बालाजी यानी हनुमान जी का का बालस्वरूप दिखे तो समझ लें कि बहुत जल्द आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ये उन्नति का संकेत है. वहीं अगर हनुमान का पंचमुखी रूप सपने में दिखाई दे तो ये शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने का संकेत है. बजरंगबली सपने में उड़ते हुए दिखें तो ये इशारा है कि आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन लाभ होगा.


 
11:45 AM, 06-Apr-2023
Hanuman Jayanti Bhog: हनुमान जी के 5 प्रिय भोग

हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को उनके प्रिय भोग रोट, बूंदी के लड्डू, गुड़ चना, इमरती या जलेबी, केसर भात का नेवैद्य लगाएं. बालाजी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे और कष्टों का नाश होगा.


 
11:31 AM, 06-Apr-2023
हनुमान जंयती पर महिलाओं के लिए पूजा के नियम

महिलाएं हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा करते वक्त बजरंग बाण का पाठ न करें. इसके साथ ही हनुमान जी की मूर्ति के सामने झुककर प्रणाम न करें, क्योंकि हनुमान लला के लिए सभी महिलाएं माता के समान है. स्त्रियों को हनुमान जयंती पर मंगलवार के व्रत का संकल्प नहीं लेना चाहिए. स्त्रियां पीरियड्स के समय व्रत-पूजन नहीं कर सकती है, ऐसे में व्रत का अनुष्ठान टूट जाएगा और पूजा का फल नहीं मिलेगा.


 
11:05 AM, 06-Apr-2023
हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय 
  • तुला- बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें.
  • वृश्चिक- हनुमान चालीसा का पाठ करें और बन्दरों को मीठा रोट खिलाएं. 
  • धनु- हनुमान कवच का पाठ करें और मंदिर में हनुमान चालीसा भेंट करें.
  • मकर- जय श्रीराम के मंत्र का 51 बार जाप करें और लड्डु का भोग लगाएं. 
  • कुंभ- सुंदरकांड का पाठ करें और मछलियों को आटे की गोलियां डालें.  
  • मीन- अयोध्याकांड का पाठ करें और घर के बुजुर्गा के नाम से वृद्धाश्रम में भोजन कराएं.
11:04 AM, 06-Apr-2023

हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय 

  • मेष- रामचरित मानस के बालकांड का पाठ करें और नौ कन्याओं को भोजन कराएं. 
  • वृषभ- ऊँ नमों हनुमंत नमः मंत्र की एक माला जाप करें और बच्चों को मिष्ठान खिलाएं.
  • मिथुन- हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में 11 दीपक जलाएं.   
  • कर्क- रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और भिक्षुकों को भोजन कराएं. 
  • सिंह- हनुमान अष्टक का पाठ करें और हनुमान मंदिर में ध्वजा अर्पित करें.  
  • कन्या- सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और गाय को हरी घास खिलाएं. 

 
10:57 AM, 06-Apr-2023

Hanuman Jayanti 2023 : आज मनाई जा रही है हनुमान जंयती, करें बजरंगबली को प्रसन्न

इस शुभ मुहूर्त में करें हनुमान जी की पूजा 

हनुमान जयंती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 6 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक का था. इसके बाद आप दोपहर में 12 बजकर 24 मिनट से 1 बजकर 58 मिनट तक पूजा कर सकते हैं. वहीं शाम को पूजा का शुभ मुहूर्त 5 बजकर 7 मिनट से 8 बजकर 7 मिनट तक है.

 


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X