myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Live ›   Blogs Hindi ›   सावन का चतुर्थ सोमवार 2023 LIVE Updates

सावन का चतुर्थ सोमवार 2023 LIVE Updates : सावन के चौथे सोमवार बन रहा है खास योग , शिव पूजन से चमक उठेगा भाग्य

Myjyotish Expert Updated 31 Jul 2023 03:36 PM IST
सावन का चतुर्थ सोमवार 2023 LIVE Updates
सावन के चौथे सोमवार बन रहा है खास योग , शिव पूजन से चमक उठेगा भाग्य - फोटो : google

लाइव अपडेट

04:05 PM, 31-Jul-2023

देवी पार्वती ने रखा था सोमवार का व्रत 

एक अन्य कथा के अनुसार, जब सनत कुमारों ने भगवान शिव से पूछा कि सावन के महीने में उनकी विशेष पूजा क्यों की जाती है. तब महादेव ने उन्हें बताया कि देवी सती ने अपने पिता दक्ष के घर में योगबल से शरीर त्यागने से पहले हर जन्म में भगवान शिव से विवाह करने का प्रण लिया था. अपने दूसरे जन्म में देवी सती ने पार्वती के नाम से हिमवान और मैनावती की पुत्री के रूप में जन्म लिया. उन्होंने सावन के महीने में व्रत रखा और भगवान शिव से विवाह का अशीर्वाद पाया था. इस के प्रभाव से उन्हें सुखी जीवन मिला  तभी से सावन का महीना भगवान शिव के लिए महत्वपूर्ण हो गया.
03:30 PM, 31-Jul-2023

विष्कुंभ योग के साथ चतुर्दशी तिथि क्षय 

इस बार श्रावण अधिक मास की त्रयोदशी तिथि सुबह समाप्त होगी और उसके बाद चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ लेकिन वह सूर्योदय से पूर्व समाप्त हो जाने के कारक्ष क्षय तिथि कहलाएगी. 01 अगस्त की सुबह 03:51 तक चतुर्दशी के पश्चात पूर्णिमा तिथि लग जाएगी. इस रोज आप पूरे दिन भगवान शिव की पूजा करने में आवश्यक होगा की तिथि पूजन के साथ सर्प पूजन भी किया जाए. 
 
02:32 PM, 31-Jul-2023
शिव पुराण अनुसार इन चीजों के जलाभिषेक से पूर्ण होती है इच्छाएं 

शिवलिंग पर गेहूं से अभिषेक करने से धन-धान्य में वृद्धि होगी,
शिवलिंग पर दही से जलाभिषेक करने से संपत्ति या घर से संबंधित लाभ मिलेगा,
शिवलिंग पर गन्ने के रस से जलाभिषेक करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है,
शिवलिंग पर दूध और चीनी मिलाकर अभिषेक करने पर ज्ञान में वृद्धि होती है
शिवलिंग पर शहद से जलाभिषेक करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है.
शिवलिंग पर घी से जलाभिषेक करने से आपको यश, कीर्ति और सम्मान की प्राप्ति होती है.
01:45 PM, 31-Jul-2023

चतुर्थ सोमवार शुभ के साथ कठोर योगों का निर्माण 

सावन के महीने में आने वाला सोमवार शिव पूजा का बेहद शुभ मुहूर्त माना गया है. इस समय के दौरान शिव पूजन के साथ साथ शिव रुद्राभिषेक जैसे कार्यों को लेकर भक्त बहुत उत्साहित देखे जा सकते हैं. आज मनाए जा रहे सावन सोमवार का उत्साह भी भक्तों के भीतर अलग ही रंग में देखने को मिलता है. सावन सोमवार के दौरान आने वाला अधिकमास बहुत खास समय होता है. सावन अधिक मास का यह दूसरा व्रत है और सावन का चतुर्थ सोमवार भी है. सावन माह में आने वाला चौथा सोमवार व्रत 31 जुलाई 2023 को रखा जा रहा है. इस दिन कुछ शुभ योगों के साथ-साथ कुछ कठोर योग भी बनेंगे. विष्कुंभ योग की स्थिति आज रात तक रहने वाली है. ऐसे में इस समय पूजा से जुड़े नियमों को ध्यान में रखते हुए व्रत रखना जरूरी होगा.
 
12:43 PM, 31-Jul-2023

सावन सोमवार 2023 मुहूर्त 

31 जुलाई को सोमवार के दिन भगवान शिव के निमित्त सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा. 
सावन के चौथे सोमवार के दिन सुबह तक प्रदोष तिथि की प्राप्ति होगी.
सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 04:18 से 05:00 तक रहने वाला है.      
 सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन अभिजित मुहूर्त का समय 12:00 से 12:54 तक रहने वाला है.
सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन विजय मुहूर्त का समय दोपहर 14:43 से 15:37तक रहेगा. 
सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन अमृत काल का समय 14:41 से 16:07 तक रहने वाला है.    
सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 19:13 से 19:34 तक रहेगा.      
सोमवार चतुर्थ व्रत के दिन रवि योग का समय सुबह 05:42 से 18:58 तक रहेगा         
निशिता मुहूर्त पूजा का समय रात्रि 12:07 से 12:49 (01अगस्त) तक रहेगा
11:43 AM, 31-Jul-2023

सोमवार पर इन उपायों से बरसेगी कृपा

सावन सोमवार का व्रत रखने से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, सावन सोमवार के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं, जिससे भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं,
सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. इस माह के प्रत्येक सोमवार को किए गए व्रत और पूजन से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं,
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सावन के सोमवार को भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए.
शिव मंदिर में घी के दीपक जलाना चाहिए यह उपाय मनोवांछित फल देता है. 
नवविवाहित जोड़े को सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर घी चढ़ाना चाहिए.
इसके बाद भगवान शिव का शुद्ध जल या गंगाजल से अभिषेक करें, इस उपाय को करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं,
अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो सावन के चौथे सोमवार को पारद शिवलिंग की विधिवत पूजा करनी चाहिए.
प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
11:01 AM, 31-Jul-2023

शिव वास मुहूर्त में रुद्राभिषेक के लाभ

शिवलिंग पर जल से रुद्राभिषेक करने से धन-धान्य में वृद्धि होगी,शिवलिंग पर दही से रुद्राभिषेक करने से संपत्ति या घर से संबंधित लाभ मिलेगा. शिवलिंग पर शहद से रुद्राभिषेक करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और यह बहुत अच्छा माना जाता है. शिवलिंग पर घी से रुद्राभिषेक करने से आपको यश, कीर्ति और सम्मान की प्राप्ति होगी. गन्ने के रस से शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है, जो विद्यार्थी शिवलिंग पर दूध और चीनी मिलाकर अभिषेक करते हैं, उनके ज्ञान में वृद्धि होती है और किसी भी परीक्षा में परिणाम उनके पक्ष में आता है,
 
10:21 AM, 31-Jul-2023

शिव योग का नंदी वास है शुभ

आज सावन के चौथे सोमवार को शिव, नंदी पर विराजने वाले हैं, लेकिन यह शुभ समय सुबह होते ही खत्म हो जाएगा.इस बार सावन में 19 साल बाद विशेष योग बन रहा है, इस वजह से सावन का महीना 59 दिनों का होता है और 8 सोमवार पड़ रहे हैं. अब तक सावन माह के तीन सोमवार बीत चुके हैं और  आज के सावन के सोमवार को रुद्राभिषेक का महत्व बहुत अच्छा रहने वाला है. शास्त्रों में सावन माह का विशेष महत्व बताया गया है. सावन माह में पड़ने वाले सोमवार को विधि-विधान से पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा प्रदान करते हैं.
10:09 AM, 31-Jul-2023

सावन का चतुर्थ सोमवार 2023 LIVE Updates : सावन के चौथे सोमवार बन रहा है खास योग , शिव पूजन से चमक उठेगा भाग्य

सावन माह का विशेष महत्व है, आज सावन के चतुर्थ सोमवार का दिन है. आज का दिन अधिकमास सोमवार का समय होगा. धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि इस दिन शिव परिवार की विशेष पूजा होती है, सावन के सोमवार पर भक्त शिव मंदिरों में जाकर रुद्राभिषेक और जलाभिषेक करते हैं. सावन के सोमवार का व्रत इस माह का सबसे विशेष समय होता है. यह दिन भगवान भोलेनाथ को बहुत प्रिय है. इस माह के प्रत्येक सोमवार को व्रत और पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज के दिन जो सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं, उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support


फ्री टूल्स

X