myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Yogini Ekadashi 2023: Yogini Ekadashi will be celebrated on June 14, know the auspicious time of worship

Yogini Ekadashi 2023:  14 जून को मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त समय

my jyotish expert Updated 12 Jun 2023 11:29 AM IST
Yogini Ekadashi 2023:  14 जून को मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त समय
Yogini Ekadashi 2023:  14 जून को मनाई जाएगी योगिनी एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त समय - फोटो : google
विज्ञापन
विज्ञापन
योगिनी एकादशी आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष के दिन मनाई जाती है.  हिंदू धर्म में मनाई जाने वाली यह एकादशी बहुत ही शुभ फलों को प्रदान करने वाली मानी गई है. इस व्रत को व्रतों में से महाव्रत के रुप में भी जाना जाता है. आषाढ़ के महीने में कृष्ण पक्ष के दौरान भक्त श्री विष्णु जी का भक्ति भाव के साथ पूजन करते हैं. यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. व्रत के अनुरुप भक्त पूरा दिन भगवान का भजन एवं नाम स्मरण करते हुए इस दिन का पालन करते हैं. मान्यताओं के अनुसार व्यक्ति एकादशी का व्रत करके जन्म चक्र से मुक्त हो जाता है. पूर्व में किए गए पाप कर्मों से भी उसे मुक्ति प्राप्त होती है. इस एकादशी का पालन करने से भक्त जीवन में सुख, धन और समृद्धि पाते हैं. 

मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों

योगिनी एकादशी से पूर्ण होती हैं मनोकामनाएं. 
योगिनी एकादशी शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध कर देने वाला व्रत होता है. इस दिन किया गया दान पुण्य भक्तों को पुण्य फल प्रदान करने में सहायक होता है. इस दिन को मनाने वाले लोग भगवन के भजन के साथ साथ दया करुणा का पालन करते हुए अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण कर पाते हैं. 

योगिनी एकादशी पूजा विधि और महत्व
योगिनी एकादशी 2023
इस वर्ष योगिनी एकादशी का पर्व 14 जून 2023 को मनाय अजाएगा. इस एकादशी का अत्यधिक महत्व है. योगिनी एकादशी साल में पड़ने वाली सभी एकादशियों में से एक है. पंचांग अनुसार योगिनी का समय भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ साथ उनके समस्त रुपों को समर्पित है. इस शुभ दिन पर भक्त उपवास रखते हैं.  
एकादशी तिथि का आरंभ - 13 जून 2023 को सुबह 09:28  पर होगा 
एकादशी तिथि की समाप्ति 14 जून 2023 को 08:48 पर होगी.   
एकादशी के पारण का समय - 15 जून 2023 - 05:24 से 08:10  पर होगा. 

 जन्मकुंडली ज्योतिषीय क्षेत्रों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

योगिनी एकादशी महत्व
इस शुभ दिन पर लोग विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होकर शुभता को पाते हैं. योगिनी एकादशी का व्रतकोई भी व्यक्ति कर सकता है. समस्याओं से छुटकारा पाना के लिए यह एकादशी का व्रत अत्यंत उत्तम होता है. यदि कोई व्यक्ति व्रत रखने में असमर्थ हैं, तो उन्हें हर एकादशी पर सभी विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए. माना जाता है कि योगिनी एकादशी की कथा कहने या सुनने से अक्षय पुण्य फल प्राप्त होते हैं. 

  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
X