World Kindness Day
- फोटो : google
वर्ल्ड काइंडनेस डे एक ऎसा दिन जब प्रेम सहयोग उदारता जैसे गुणों की विशेषता को हर ओर देखा जा सकता है. हर वर्ष वर्ल्ड काइंडनेस डे मनाया जाता है जिसके द्वारा आपसी प्रेम ओर भाईचारे की भावना भी मजबूती को पाती है. यह दिन 13 नवंबर के दिन मनाया जाता है. इस दिन को 1988 के समय से अंतरराष्ट्रीय अवकाश के रूप में भी मनाए जाने की पहल पर भी काम किया गया है. यह दिन वास्तव में दयालुता आंदोलन का एक हिस्सा है. विश्व दयालुता दिवस न केवल भारत में बल्कि अमेरिका, कनाडा, जापान, ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे कई देशों में भी मनाया जाता है. इस दिन लोगों के किए जाने वाले अच्छे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की जाती है. इस दिन लोगों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. हर ओर समर्पण प्रेम की अभिव्यक्ति को विशेष जोर दिया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन के इतिहास के बारे में जानें कुछ विशेष बातें.
दिवाली के पावन अवसर पर अपार धन-समृद्धि के लिए कराएं सहस्त्ररूपा सर्वव्यापी लक्ष्मी साधना : 12-नवम्बर-2023 | Lakshmi Puja Online
वर्ल्ड काइंडनेस डे आखिर क्यों मनाया जाता है
जीवन का प्रथम उद्देशय ही प्रेम एवं करुणा की मांग है. सभी के भीतर जब यह गुण विकसित होता है तब ही तो शाम्ति को पाया जा सकता है. ऎसे में इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व के सभी स्थानों पर हुई है इस गुण को बढ़ाने के लिए आंदोलन का रुप सामने आया. तभी से एक दिन को इस दिन के लिए समर्पित किए जाने का विचार भी आया. अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई विकसित देशों के कुछ संगठनों ने समाज में प्रेम और करुणा को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आगे बढने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया था. इस घटना के बाद से ही पूरी दुनिया में विश्व दयालुता दिवस मनाया जाने लगा. सिंगापुर ने पहली बार यह दिन मनाया, इटली और भारत ने भी इस दिन को मनाने के लिए बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया.
शीघ्र धन प्राप्ति के लिए कराएं कुबेर पूजा 11 नवंबर 2023 Kuber Puja Online
वर्ल्ड काइंडनेस डे का प्रभाव
वर्ल्ड काइंडनेस डे एक ऎस दिन है जो हर किसी के करुणामय एवं दयालु भावों को दूसरों तक पहुंचाने का एक अच्छा समय बन जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को उजागर करना है. ताकि उनसे मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा सभी के बीच पहुंच पाए. साथ ही हर कोई इस तरह काम करना शुरू कर सकता है. यही वह शक्ति है जो हम सभी को एक साथ बांधती है.