What can be healed with reiki
- फोटो : google
रेकी एक ऎसी विद्या है जो लगभग समस्त चीजों को हील करने के लिए उपयोग में लाई जाती है. इसे उपचार के रुप में बहुत विश्वसनिय विद्या के रुप में भी देखा जाता है. शरीर में मौजूद किसी भी प्रकार के असंतुलन को संतुलित करने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका होती है. रेकी का उपयोग विभिन्न कार्यों में होता है विशेष रुप से शरीर को स्वस्थ एवं सुखमय बनाने हेतु यह हीलिंग पद्धिति बहुत ही कारगर रुप से अपना असर दिखाती है.
मात्र रु99/- में पाएं देश के जानें - माने ज्योतिषियों से अपनी समस्त परेशानियों
रेकी के द्वारा व्यक्ति अपने आप को मानसिक रुप से मजबूत कर पाने में सक्षम होता है. जब हम पूछते हैं की रेकी आखिर किन किन चीजों को हील कर सकती है या रेकी कैसे और किन बातों पर असर डालती है तो इसके लिए रेकी के विषय में यह कहना उचित ही लगता है कि यह जीवन के अधिकांश पहलुओं को हील और बेहतर कर देने में सहायक होती है.
गणपति स्थापना और विसर्जन पूजा : 19 सितंबर से 28 सितंबर 2023
रेकी ऊर्जा का हीलिंग प्रभाव
रेकी मानसिक रुप से मजबूत बनाने का काम करती है. इसका हीलिंग प्रोसेस व्यक्ति के भीतर की असुरक्षा को दूर करने में काम आता है यह कोर तक जाकर चीजों को ठीक करती है.
रेकी आपकी आर्थिक स्थिति को अच्छा करने में काम करती है. धन को आकर्षित करने के लिए रेकी मनी बेहद उपयोगी सिद्ध होटि है. रेकी के द्वारा आपका अटका या रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.
रेकी के द्वारा कर्ज की समस्या से भी न्जिजात पाने में मदद मिलती है. रेकी के द्वारा जीवन में मौजूद किसी घाटे या लंबे समय से चले आ रहे ऋण से मुक्ति पाने में सहायता मिलती है.
बच्चों का मन यदि पढ़ाई में नहीं लग पा रहा हो तो रेकी की सहायता से यह बच्चों की एकाग्रता एवं उनकी शिक्षा को बेहतर करने में सहायक होती है.
रेकी व्यक्ति को आकर्षक बनाने में सहायक होती है. बोल्ड और एक्टिव बनाने में भी रेकी का बहुत बड़ा योगदान होता है.
रेकी नाकारात्मक विचारों से मुक्ति दिलाती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को भर देने वाली होती है.
रेकी के द्वारा किसी भी प्रकार की काले जादू या नजर दोष का उपचार भी संभव होता है.
काशी दुर्ग विनायक मंदिर में पाँच ब्राह्मणों द्वारा विनायक चतुर्थी पर कराएँ 108 अथर्वशीर्ष पाठ और दूर्बा सहस्त्रार्चन, बरसेगी गणपति की कृपा ही कृपा सितंबर 2023
रेकी की हीलिंग जीवन में रोगों से बचाव के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध होती है. शरीर में मौजूद विषाक्त तत्वों को बाहर करने और शरीर को आंतरिक रुप से स्वस्थ बनाने में रेकी हीलिंग बहुत हेल्पफुल होती है.