myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Weekly Love Horoscope 2021, Feb Weekly Love Rashifal in Hindi

साप्ताहिक लव राशिफल : राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह ? क्या कहते है ग्रह - नक्षत्र ? - आर के श्रीधर

R K Shridharआर के श्रीधर Updated 15 Feb 2021 11:10 AM IST
Weekly Love Horoscope
Weekly Love Horoscope - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन

आपको याद होगा कि पिछले सप्ताह हमने अस्त ग्रहों की चर्चा की थीl इसी सम्बन्ध में अब एक और बात कहना चाहूँगा- वो है ‘’तारा डूबना’’. ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शुक्र के अस्त होने को तारा डूबना कहा जाता हैl देखिये, अभी तक गुरु अस्त है जो 16 फरवरी को प्रातः 06:17 बजे 28 दिन बाद अस्तकाल समाप्त हो जायेगा, लेकिन वहीँ अब शुक्र 16 फरवरी प्रातः 06:34 बजे से ही अस्त हो जायेगा, जो कि 17 अप्रैल तक चलेगा यानि लगभग 61 दिनl तारा डूबने के काल में शुभ कार्य वर्जित रहते हैंl 19 जनवरी से गुरु अस्त हुए थे और उसके पहले पौष मास चल रहा था और उसके भी पहले गुरु परम नीच अंश में थेl अर्थात, शुभ कार्य चार-पांच महीने बंद रहकर 17 अप्रैल के बाद ही आरंभ होंगेl तारा डूबने की अवधि में सभी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन, सगाई, गृहारंभ व गृहप्रवेश, व्रतारंभ एवं व्रतउद्यापन आदि वर्जित रहते हैं। शुभ एवं मांगलिक मुहूर्त के निर्धारण में गुरु एवं शुक्र के तारे का उदित स्वरूप होना बहुत आवश्यक है।

                     शुक्र भोग-विलास का नैसर्गिक कारक होने के कारण आनंद और दाम्पत्य सुख का प्रतिनिधि होता है वहीं गुरु कन्या के लिए पतिकारक होता है, साथ ही विवाह के स्थायित्व का कारक भी। इन दोनों ग्रहों का अस्त होना दाम्पत्य के लिए हानिकारक माना गया है। इसलिए ज्योतिषी विवाह मुहूर्त का शोधन करते समय त्रिबल शुद्धि के साथ गुरु-शुक्रास्त का भी विचार अवश्य करते हैं।

                      इस सप्ताह 16 फरवरी प्रातः 06:01 बजे से बुध का भी अस्त काल 13 दिन अस्त रहकर समाप्त हो जायेगाl सप्ताह के अंतिम दिन रविवार, 21 फरवरी को शुक्र कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे और उसी दिन यानि रविवार को ही  बुध भी 22 दिन तक वक्री रहने के बाद मार्गी हो जायेंगे, जिसकी चर्चा हम अगले सप्ताह करेंगेl चिंता और असुरक्षा को दूर करें और जानें कि इस सप्ताह लव राशिफल के साथ सितारों ने आपके लिए क्या छुपा रखा है:

मेष 

                      राशिस्वामी मंगल आपकी राशि से गोचर कर रहे हैं l पंचमेश सूर्य ग्यारहवें भाव से  गोचर कर रहे हैंl गुरु, शनि, बुध और शुक्र दशम भाव से गोचर कर रहे हैंl अब तक आप वास्तविकता से अलग होकर अपने विचारों के जाल और आदर्शवादिता के भंवर में डूबे थे, लेकिन इस सप्ताह आप पुनः यथार्थ के धरातल पर दमदार तरीके से व्यवहारिक पहलूओं पर कार्य शुरू कर देंगेl अपने अतीत को ना छुपायें, भले ही वह कोई गलती हो या कोई अपमान होl पहले जिनका सहज मार्गदर्शन आपको मिल जाता था, अब शायद अनुपलब्ध होगा और आप साहस करके अपना मार्ग स्वयं चुनेंगे और उसपर ही चलेंगेl कुछ पारिवारिक परेशानियों और जटिलताओं के कारण आपकी योजनायें बाधित हो सकती हैंl लेकिन इससे अलग आप कोई बड़ा कदम भी तेजी से उठा सकते हैंl आजकल आप सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए काफी थक से गए हैंl आपको अपनी और अपने प्रियपात्र की सेहत और कुशल-क्षेम पर ध्यान देने की जरुरत हैl इस सप्ताह गाड़ी सावधानीपूर्वक चलायें और विलासिता सम्बन्धी खरीदारी से बचेंl  गुरु-शनि की युति के कारण आपकी आशाएं और कामनाएं भी पूर्ण होंगीl सफलता के लिए प्रियपात्र की मदद मिलेगीl

वृषभ 

                     आपके राशि स्वामी शुक्र नवें भाव से गमन कर रहे हैं, जहाँ पंचमेश वक्री बुध, गुरु एवम शनि के साथ युति बना रहे हैंl  राहू आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl किसी चल रही परियोजना के आधे-अधूरे रह जाने से या अन्य अवसाद के कारणों से आप बिलकुल थक से गए हैंl इसे स्फूर्ति के साथ फिर से तरोताजा करें वैसे ही अक्सर जैसे आप जिंदगी को अपने नजरिये से देखते हैंl फिजूलखर्ची पर पूरा अंकुश लगायेंl बल्कि आप अपने प्रियपात्र के साथ मिलकर समय बिताएंl तनाव कमेगाl दिल की बात अंतरंगता से करने पर दोनों ही पूर्ण संतुष्टि महसूस करेंगे और परस्पर प्यार बढेगाl किसी तरह के अहंकार या संकोच को छोड़कर आप अपने जानेमन से पुनः उर्जावान होने और छोटे-मोटे काम करने के लिए कह सकते हैं ताकि आप फिर से ताजगी महसूस कर सकेंl संवाद-संचार का अभी बहुत महत्त्व है क्योंकि बुध वक्री हैंl सहज वार्तालाप ही सही मार्ग है अभीl जीवन में प्रभुकृपा से जो भी मिल रहा है उसे सहज भाव से स्वीकार करें चाहे वो सकारात्मक हो या कुछ चुनौती ही क्यों ना होl आप तरोताजा महसूस करेंगेl अपने विचार और कल्पना को अपने साथी से साझा कीजिये और बोलने के साथ-साथ धैर्य से सुनना भी चाहिएl  

 मिथुन 

                     आपके राशि स्वामी बुध वक्री अवस्था में अष्टम भाव में पंचमेश शुक्र, गुरु और शनि की युति में गोचर कर रहे हैंl मंगलवार को गुरु का अस्त काल समाप्त होगा लेकिन शुक्र अस्त हो जायेंगेl अभी आप संभवतः अपने पेशेवर कार्यों के लिए बहुत ही असंभव और कड़े मापदंड निर्धारित  करेंगे और उसमें जीजान से लगने के लिए प्रयत्नशील रहेंगेl वक्री बुध होने से आपको अपने लक्ष्य तर्कसंगत ही रखने चाहिएl किसी को भी प्रभावित करने या चौंकाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आपको युक्तिपूर्वक संबंधों को सामान्य रखते हुए अपने कार्यों को निष्पादित करते रहना हैl इससे आपको अपने जोश और उत्साह से जुड़े रहने में मदद मिलेगी और लम्बी अवधि तक आप प्रेरित रह सकते हैंl कार्यस्थल पर सहकर्मियों से प्रशंसा और कुछ रोमांटिक ईशारे भी मिल सकते हैंl दूसरों की मदद करने का आपका संकल्प और प्रयास का फल आपको भी ईश्वरीय कृपा के रूप में मिलेगाl लेकिन यहाँ एक बात कहना चाहूँगा कि यदि आप महसूस करते हैं कि सारी दुनिया का बोझ आप पर ही है और आपने यदि किसी की सहायता नहीं की तो उसे क्षति हो जाएगी, तो ये उचित नहीं हैl धैर्य रखें और वही कार्य करें जिससे आपको संतोष मिलता होl 

 कर्क    

                     आपका राशिस्वामी चंद्रमा सोमवार को आपके नवम भाव से गोचर करते हुए सप्ताहांत तक आपके द्वितीय   भाव में राहू के साथ उच्चस्थ होकर आ जायेंगेl पंचमेश मंगल आपके दशम स्थान से गोचर कर रहे हैंl बहुत कुछ रोमांचक है आपके आसपास, एक नया रोमांस, एक नया रोमांच, नया रिश्ता, नई दोस्तीl अपनी दुनिया से बाहर निकालिए, आपको व्यस्त रखने के लिए बाहर बहुत कुछ हैl अपने लिए भी कुछ समय निकालेंl इससे बोरियत दूर होगी और मानसिक आह्लाद मिलेगाl संगीत, सिनेमा, खेल, छोटी यात्रा, कुछ भी हो, बस आनंद लीजियेl परिदृश्य में बदलाव आपको फिर से मानसिक एकाग्रता बढ़ाने में सहायता करेगाl नए सिरे से सोचने का विकल्प मन में आएगाl अपने रिश्तों को संभालने में थोडा अतिरिक्त प्रयास आपको करना होगा, चाहे आपके प्रियपात्र के साथ रिश्ता हो या पारिवारिक रिश्ताl ज्यों ही आप अतिरिक्त पहल करेंगे, आप देखेंगे कि  उनलोगों का भी पूर्ण सहयोग आपको मिल रहा हैl आपसी बंधन मजबूत होंगे और आप आगे बढ़ेंगेl ध्यान रहे, संवाद-संचार सुखद रहना आवश्यक हैl भीड़ और सामान्यीकरण से बाहर निकालिएl अपने लोगों से मिलिए, संवाद से ही वे आपके निकट आयेंगेl अपनी लव लाइफ का भी मूल्याङ्कन करना चाहते हैं तो कीजियेl अच्छा-बुरा अनुभव ही आपके व्यक्तित्व को नयी विविधता देता हैl   

सिंह 

                    आपका राशिस्वामी सूर्य सातवें भाव में उपस्थित हैl पंचमेश गुरु छठे भाव में शुक्र, बुध और शनि के साथ  उपस्थित हैंl इस सप्ताह आपका दिल आपके घर के मामलों पर अटका हुआ हैl घर-परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं का सामना करते समय आप खासे संजीदा हो रहे हैंl बात भी सही है कि उनलोगों की जरूरतों की पूर्ति आप उदारता से करना चाहेंगे जिन्होंने आपको अपना कीमती समय और ढेर सारा प्यार दिया हैl उनकी जरूरतों पर आपकी नजर बनी हुई है और आप इस पर खर्च भी करेंगेl इसी समय आपके विचारों खासकर अध्यात्मिक मान्यताओं को आपके आतंरिक ह्रदय से ही चुनौती मिलने लगेगी और सबकुछ पेचीदा सा लगने लगेगाl घरवालों से मेलजोल और आपके अनुभव ही आपको अपने विचारों को बदलने को प्रेरित करेंगेl ऐसे समय में आप अपने प्रियपात्र के साथ कुछ समय एकांत में बिताइए और खुद को सहज और तरोताजा अनुभव करने का प्रयास कीजियेl अपने गूढ़ विचारों और अनुभवों को भी साझा कीजियेl इससे आपको नए ढंग से सोचने का नजरिया मिलेगा और आपकी प्रेमकथा भी तरोताजी हो जाएगीl प्रेमपूर्वक अपने साथी के सकारात्मक पहलुओं को देखिये ना कि नकारात्मक पक्ष कोl ग्रहों का तागाजा है कि एक टीम के रूप में मिलकर काम कीजिये, सबका समाधान हो जायेगाl 

कन्या

                     राशिस्वामी बुध पांचवें भाव में वक्री होकर शुक्र,  गुरु एवं शनि के साथ युति में उपस्थित हैंl शनि महाराज पंचमेश हैंl आपके परिवार की तरफ से आर्थिक सहायता की मांग आ सकती हैl पहले तो खुद समय निकालकर उनके साथ थोडा समय बिताएंl  फिर यथासंभव सहायता कीजियेl अभी बुध वक्री हैं, इसलिए अपने खास नजदीकी लोगों से संचार के किसी भी संभावित साधनों जैसे फोन, मैसेज, ईमेल से संपर्क में रहियेl अभी आप एक छोटी सी रोमांटिक ट्रिप अपने साथी के साथ लगा सकते हैंl अभी किसी भी तरह के तनाव को अपने रिश्ते पर हावी ना होने देंl अभी आप अपना कीमती समय अपने जानेमन के साथ बिताने के प्रयास में हैं इसलिए सारी परेशानियों से अलग हटकर कुछ समय एकांत में पूर्ण विश्राम के लिए अवश्य निकालेंl आपके इरादे बुलंद और लक्ष्य प्राप्ति में सबकुछ झोंक देने की क्षमता और उर्जा दोनों हैl छोटी-छोटी सदाशयता और सज्जनता दिखाने से आपका ह्रदय काफी संतुष्ट रहेगाl इससे बोझिल काम भी आसानी से पूरे हो जायेंगेl आप संवेदनशील और उत्साहित बने रहेंगे, दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुएl अपने हमदम की भी प्रतिक्रिया लेते रहें क्योंकि उनके साथ ही आप अपना लक्ष्य और जुनून साझा कर रहे हैंl आप प्यार से प्रेरित हैं और उत्साहित भी होंगे।  

तुला 

                           आपका राशिस्वामी शुक्र आपके चतुर्थ भाव में नीच के गुरु, बुध एवं पंचमेश शनि के साथ युति में हैंl पंचमेश शनि आपकी राशि को दशम दृष्टि से देख रहे हैंl अद्भुत चीजों के लिए तैयार रहेंl आपका प्रियपात्र पूरी तैयारी में है कि रोमांस का अगला कदम दमदार ढंग से आपके साथ उठाया जायl संकोच ना करें, उन भावनाओं का सम्मान करें और उसपर अपनी भी प्रतिक्रिया देंl आजकल आपके दिल में जो चल रहा है उसे अपने साथी को भी बताइयेl अपने सुझाव और अवलोकन को साझा कीजियेl अब आपको अपनी शक्ति और कमजोरियां दोनों का पता है तो फिर लग जाइए अपने उद्देश्य की पूर्ति मेंl सामान्य मित्रमंडली में पुराने या नए दोस्तों से किसी बात को लेकर मतभेद भी पैदा हो सकते हैं, लेकिन सबको खुले दिमाग से संभालना हैl आगे बढ़कर ईमानदारी और सज्जनता से डील करना है क्योंकि ये वही लोग हैं जिन्हें आपने अपनी मंडली में महत्वपूर्ण स्थान दिया हुआ हैl अपने प्रियपात्र की बुराई या उनके परिवार की बुराई को कभी भी मित्रमंडली में गपशप का विषय ना बनायेंl आपके अपने लोग ही ग़लतफ़हमी खड़ी कर सकते हैंl अपने समय को बुद्धिमानी से खर्च करें और  चीजों को जीवंत रखें और कुछ नया और अप्रत्याशित करें।

वृश्चिक 

                      केतु आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपके राशि स्वामी मंगल छठे स्थान से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश गुरु आपके तीसरे भाव से शनि, शुक्र और वक्री बुध के साथ गोचर कर रहे हैंl अभी अपने प्यार को जताने के लिए बहुत अधिक प्रतिबद्धता दिखाने या अभिनय करने के लिए उत्सुक होने का समय नहीं हैl अभी जो जैसे चल रहा है, चलने देंl आपसे अभिनय भी ना हो पायेगा और किरकिरी अलग से होगीl अभी किसी गलत कदम से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिसका असर आपके प्रेमजीवन  पर पड़ सकता हैl किसी भी तरह की असुरक्षा वाले कदमों को उठाने से बचेंl किसी भी चीज की जरुरत से ज्यादा व्याख्या ना करें और ना ही हर चीज में मीनमेख निकलते रहें, अपनी भावनाओं और जुनून को नियंत्रण में रखेंl अगर ऐसा कोई कदम उठाना बाध्यकारी हो रहा हो तो अनावश्यक उत्तेजना से बचेंl रोमांटिक अंतरंगता के लिए आगे भी बहुत समय मिलेगाl अभी अपनी स्थिति को व्यवस्थित और संघटित कर लेंl इससे पहले कि आप अपने प्रियपात्र के साथ अपनी जोड़ी का आकलन करें, आपको खुद का निष्पक्ष आकलन कर लेना चाहिएl प्रेम और रोमांस की बात करना बहुत आसन है और इसकी चाहत रखना भी आसान है, लेकिन सही और अनुकूल जोड़ी विक्सित करना आसान नहीं हैl आपको महसूस हो सकता है कि आश्चर्यजनक तरीके से कई अवसर आपके सामने प्रस्तुत हो सकते हैंl  

धनु 

                     राशिस्वामी गुरु महाराज नीच का होकर शनि, शुक्र और बुध के साथ आपके द्वितीय भाव में विराजमान हैंl पंचमेश मंगल आपके पांचवें भाव से गोचर कर रहे हैंl जब आप कुछ आंतरिक उलझनों को हल करने के लिए काम करते हैं तो रोमांस को पीछे छोड़ना पड़ सकता है। अभी कुछ समय के लिए प्यार और रोमांस से दूर रहना कोई गलत कदम नहीं होगा, बल्कि इससे आपको थोड़ा समय मिल जायेगा जिससे आप अपने दिमाग को निर्मल कर सकें और भ्रम की स्थिति ना बनेl अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए अपनी रणनीति बनायेंl अपने जुनून को बनाये रखें लेकिन फ़िलहाल इसे सीमित रखेंl आपकी सकारात्मक सोच से कुछ सहयोगी भी मिल जायेंगेl अभी आपको अपने प्रियपात्र की कोमल भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी जरूरतों पर खड़े होना चाहिएl उदारता से जो भी कर सकते हैं, कीजियेl अपनी ख़ुशी से कहीं अधिक दूसरों की ख़ुशी का ध्यान रखेंl अभी आपको अपने परिवार के साथ किये गए वादों को पूरा करना चाहिएl अपने हमदम के साथ पूरी ईमानदारी और खुलेपन के साथ वार्तालाप करेंl अपनी गलती स्वीकारें, यदि कोई हुई हो तो और आगे बढ़ेंl अपने बुजुर्ग रिश्तेदारों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें और उन्हें खुश रखने का प्रयास करेंl  

मकर 

                        आपके राशि स्वामी शनि महाराज आपकी राशि से ही नीच के गुरु, पंचमेश शुक्र और वक्री बुध  के साथ गोचर कर रहे हैंl  राहू आपके पांचवें भाव में विराजमान हैं। इस सप्ताह सामाजिक सक्रियता बहुत बढ़ी रहेगी और उत्सव मनाने के कई मौके मिलेंगेl यदि आप अभी किसी से प्रेम सम्बन्ध बनाने को आतुर हैं तो ये सही समय हैl आपके परिवार के किसी सदस्य द्वारा, संभवतः आपके चाचा द्वारा आपको एक सामाजिक सक्रियता का प्रस्ताव मिलेगाl ये समय नेटवर्किंग के लिए, सामाजिक दायरा बढाने के लिए है, क्योंकि लोग आपके व्यक्तित्व से प्रभावित रहेंगेl डेटिंग आदि आप केवल आनंद और मनोरंजन के लिए कर रहे हैं, जहाँ आपकी मुलाकात किसी नए दोस्त से हो सकती हैl घर के मोर्चे पर अत्यधिक सतर्क रहते हुए काम करते जाइए, अन्यथा काफी समय तक तनावग्रस्त भी रह सकते हैl अभी आप उनपर फोकस कीजिये जिनसे आपको भरपूर उपयोगी सलाह और सहयोग मिलता रहा हैl परिवर्तन अवश्यम्भावी है, अपनी जागृत चेतना से इस परिवर्तन का सकारात्मक लाभ उठाइएl दुसरे लोग भी आपकी सदाशयता से प्रभावित होंगे और आपका अनुसरण करेंगेl इससे आपके रिश्तों में सफलता और आनंद दोनों की बहुतायत हो जाएगीl सहज और शांत दृष्टिकोण आपके बहुत काम आयेगा, इसलिए खुले दिमाग से काम करेंl आपसी विश्वास और खुलेपन से आपका प्रियपात्र भी आपके बहुत करीब आ जायेगा l   

कुम्भ 

                        आपके राशिस्वामी शनि आपके बारहवें भाव से नीच के गुरु, शुक्र और पंचमेश वक्री बुध के साथ गुजर रहे हैंl सूर्य महाराज आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl ओवर-प्लानिंग और अंडर-प्लानिंग के बीच संतुलन कायम रखना इस सप्ताह की सबसे बड़ी चुनौती है और ये सबसे अच्छा काम है जो आप करेंगे। रोमांस के रास्ते में भी कुछ अड़चने मिलेंगी, इसका यदि कोई कानूनी मामला बनता है तो उसपर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता हैl इसको नजरअंदाज करना बड़े मुसीबत में डाल सकता हैl किसी विशेषज्ञ, संरक्षक या गुरुतुल्य व्यक्ति से परामर्श लें जिन्होंने आपको अतीत में भी मार्गदर्शन किया हैl घर पर मुद्दों का भी ध्यान रखें, विशेष रूप से माँ या अन्य देखभाल करने वाले को होने वाली परेशानी का। इस समय आध्यात्मिकता की ओर झुकाव हो रहा हैl आपके लिए ये आसान है कि प्यार के मूल तत्व के बृहत्तर पहलू को आप समझें और उसे सभी जाननेवालों में खुलकर बाँटेंl शांतचित्त होकर ध्यानपूर्वक अपनी गतिविधियों को सम्पादित करने से आप अपने रोमांटिक रिश्तों, पारिवारिक संबंधों और करियर के साथ अच्छी तरह से न्याय कर पाएंगेl हाथ में लिए सभी काम सफल हो सकते हैंl मूल बात कि सही दृष्टिकोण रखने से सही विकल्प का चुनाव आसानी से हो जाता हैl 

मीन 

 

                        आपके राशिस्वामी गुरु महाराज नीच का होकर एकादश भाव से शनि, शुक्र और वक्री बुध के साथ गोचर कर रहे हैंl पंचमेश चन्द्रमा सप्ताह के आरंभ में आपकी राशि भाव में हैं लेकिन सप्ताहांत तक ये आपके तीसरे भाव में राहू के साथ   आ जायेंगेl आपको अपनी कड़ी मेहनत का शुभ परिणाम मिलेगाl स्थिर और गंभीर दृष्टिकोण से सारे परिणाम शुभ होंगे, घरेलू विवादों में भी, जो सप्ताह की शुरुआत में उभर सकते हैंl घर-परिवार में अपनी मनमानी थोपने के बजाय विवेकपूर्वक फैसला लेंl आर्थिक मामलों में आपकी महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ी रहेगी और साथ ही रोमांटिक इरादे भी बड़े मजबूत रहने वाले हैंl भले ही आपको अपने प्रियपात्र से प्रतिबद्धता की बहुत उम्मीद ना हो, आप फिर भी रोमांस को प्राथमिकता देंगेl इसमें तकरार भी होगी लेकिन सही शब्दों के चयन और सही रणनीति से आप कामयाब होंगेl आप अभी मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए अध्यात्मिक उपायों का सहारा ले सकते हैंl मनोवांछित फल मिलना सुनिश्चित हैl अभी आप अपने प्रेम जीवन पर ही सारा ध्यान केन्द्रित करेंl कुछ मतभेदों और विचारों की भिन्नता को हल करने के लिए आप उसे लम्बा खींचने के पक्ष में हैं, अर्थात आपको लगता है कि समय के साथ इसका शांतिपूर्वक समाधान हो जायेगाl     


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X