myjyotish

6386786122

   whatsapp

6386786122

Whatsup
  • Login

  • Cart

  • wallet

    Wallet

विज्ञापन
विज्ञापन
Home ›   Blogs Hindi ›   Weekly Love Horoscope 12 to 18 October

इन पांच राशियों के लिए होगा यह सप्ताह शुभ, साप्ताहिक राशिफल से जानें क्यों ? - आर के श्रीधर

R K Shridharआर के श्रीधर Updated 11 Oct 2020 12:24 PM IST
Love Horoscope
Love Horoscope - फोटो : Myjyotish
विज्ञापन
विज्ञापन


इस सप्ताह बुधवार को प्रातः तुला राशि में बुध वक्री हो जाते हैं और फिर 3 नवम्बर को मार्गी होते हैंl बुध बुद्धि, ज्ञान, कौशल, निर्णय लेने की क्षमता, वाणी, व्यापार आदि को प्रभावित करते हैंl ये विभिन्न राशियों पर शुभ-अशुभ दोनों प्रकार के फल देते हैं l यदि बुध अशुभ ग्रहों के साथ है या अशुभ ग्रहों की दृष्टि पड़े तो यह अशुभ होता है और यदि शुभ ग्रहों के प्रभाव में है या शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़े  तो बुध शुभ फल प्रदान करता है। जन्मकुंडली में बुध की नैसर्गिक स्थितियों के अनुसार भी गोचर फल का निर्माण होता हैl वक्री बुध व्यक्ति को कई तरह से शक्तिशाली बनाता है l बुध वक्री के क्षेत्र वाणी, संचार, यात्रा, कंप्यूटर आदि हैं और इन सभी क्षेत्र में गलतियाँ और विवाद होने की सम्भावना प्रबल हो जाती है l इसके प्रभाव से रहस्यमयी विद्याओं में रूचि बढ़ने लगती है और वह संकेत और अंर्तदृष्टि की भाषा को समझने में निपुण बनता है। आदमी दोतरफा वाणी बोलता है और उसके स्वाभाव में भी परिवर्तन हो जाता है l निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती हैl बुध पर मंगल और शनि की दृष्टि भी पड़ रही है, इसलिए नकारात्मक प्रभाव होने की सम्भावना बढ़ जाती है l देखते हैं, सभी बारह राशियों के लिए इस सप्ताह का लव राशिफल:  

मेष 

                      राशिस्वामी मंगल वक्री होकर बारहवें भाव से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश सूर्य छठे भाव से गोचर कर रहे हैं जो शनिवार को सातवें भाव में बुध के साथ हो जायेंगे l शुक्र पांचवें भाव से गोचर कर रहे हैंl इस समय आप अपना आत्म मूल्यांकन करें और अपनी आतंरिक शक्ति को पहचानें और तदनुरूप कार्य करेंl प्रेम और रोमांस में मनोनुकूल स्थितियों की कल्पना ना करें l कोई भी आपकी हाँ में हाँ हमेशा नहीं मिलाएगा, चाहे आपसे सच्चा प्यार ही क्यों ना करता होl धैर्य रखें और हर बात का जवाब तुरंत ना चाहें l ईगो और अहंकार से किसी को वश में नहीं किया जा सकता l कार्य-व्यस्तता के बीच भी अपने प्रिय पात्र के लिए समय निकालना जरुरी होगाl समझदारी दिखाने से ही परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी, आपके रुतबे से नहींl जिनका नया-नया प्यार है उन्हें किसी भी तरह की प्रतिबद्धता के लिए तुरंत उत्सुक नहीं होना चाहिए l दाम्पत्य जीवन सामान्यतः अच्छा ही रहेगा, लेकिन सप्ताहांत में कुछ विवाद हो सकता है l जीवन में ‘’मैं’’ की जगह ‘’हम’’ सोचना बुद्धिमानी भरा कदम होगाl   

वृषभ 

                     आपके राशि स्वामी शुक्र चौथे भाव से गमन कर रहे हैंl  राहू आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपका पंचमेश बुध छठे भाव में हैं जो बुधवार को वक्री हो रहे हैंl इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में शानदार ढंग से व्यवहार करेंगेl वर्तमान समय में रोमांटिक भावों की प्रचुरता रहेगीl बहुत संभव है कि आप अपने प्रिय मित्र को अपने घरवालों से भी मिलवा दें l आप अपने सामाजिक ताने-बाने को यथावत रहने दें, लेकिन अपने प्रेम-संबंधों की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा मित्रों में ना करेंl संबंधों की अंतरंगता की पवित्रता को महसूस करें और इसे अन्य के साथ शेयर करने से बचेंl जबकि आपके दृष्टिकोण को आपके प्रियपात्र का भरपूर समर्थन मिलेगा l यह समय आपके लिए पुराने संबंधों से बाहर आने का भी है क्योंकि इसका असर आपके वर्तमान प्रेम-जीवन पर पड़ रहा हैl भले ही आप अतीत के प्रेम की आलोचना ही क्यों ना कर रहे हों l गलतियाँ करके सीखने में कोई बुराई नहीं है, बुराई है गलतियों को दोहरानाl आगे बढ़ने को ही तो जीवन कहते हैंl 

 

मिथुन 

                      आपका राशि स्वामी बुध पांचवें भाव से गोचर कर रहा है जो बुधवार को वक्री हो जायेगा और पंचमेश शुक्र आपके तृतीय भाव में हैंl सोमवार को चन्द्रमा आपके द्वितीय भाव में हैl इस सप्ताह आपका प्रेम-जीवन घटनाक्रम से भरपूर रहेगाl नई गतिविधियों में आप शामिल होते रहेंगे l आपका प्रिय-पात्र भी आपके साथ होंगे और सामाजिक दायरे के विस्तार में आपके सहभागी बनेंगे l अभी नए लोगों से मिलने और नेटवर्किंग के लिए काफी सही समय हैl यही समय है आप अपने आप को थोडा व्यवस्थित करें और अनावश्यक तनाव से बचेंl अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें, प्यार में अवसर का लाभ जरुर उठायें किन्तु कोई जोखिम ना लें l जो अभी कुंवारे हैं और प्रेम-प्यार की तलाश में हैं तो अभी थोडा रुकिएl हालाँकि आपकी बुद्धिमानी और करिश्माई व्यक्तित्व से विपरीतलिंगी आपसे प्रभावित रहेंगे l वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगीl आपके घर में किसी धार्मिक आयोजन की सम्भावना हैl दाम्पत्य-जीवन के किसी भी विषय पर किसी बाहरी मित्र या शुभचिंतक की सलाह से अवश्य बचेंl अपनी रचनात्मक शक्ति का सदुपयोग करेंl 

कर्क

                         आपका राशिस्वामी चंद्रमा इस सप्ताह आपकी राशि से गोचर करते हुए सप्ताहांत तक आपके चतुर्थ भाव में आ जायेंगे l पंचम भाव में केतु उपस्थित हैं और पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके नवम स्थान से गोचर कर रहे हैंl  खास रिश्तों में भावनात्मक नींव को निरंतर मजबूत बनाते चलें ताकि प्यार-प्रेम का अहसास बना रहे और मानसिक दूरी भी ना बन पाएl सप्ताह मध्य के बाद तो जबरदस्त ग़लतफ़हमी पैदा हो सकती हैl ब्रेकअप की नौबत भी आ सकती हैl आरोप-प्रत्यारोप और अमर्यादित भाषा से आप बचने की कोशिश करेंl रोजी-रोजगार के मामले भी आपको कम परेशान नहीं कर रहे हैंl इसलिए अभी तो फ़िलहाल प्रेम संबंधों में सुखद वातावरण बनने से रहाl लेकिन सप्ताहांत में आपको स्थिर और शांत वातावरण मिलेगाl विवाहित लोगों के लिए सामान्य रहेगाl उत्साह और कौतूहल की कमी रह सकती हैl लेकिन बच्चे यदि छोटे हैं तो सुखद समाचार मिलेगाl कोई पढाई-लिखाई सम्बन्धी उपलब्धि मिल सकती हैl कुंवारे लोग हसीन सपना और कोरी कल्पना से बाहर निकलेंl वे जोखिम उठा सकते हैं l 

सिंह 

                     शुक्र आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपका राशिस्वामी सूर्य दूसरे भाव में उपस्थित है और शनिवार को तीसरे भाव में चले जायेंगेl पंचमेश गुरु पंचम भाव में हैंl मन में संतोष और सुकून का भाव जाग्रत हो रहा हैl प्रेम और रोमांस में सुधार होगा और आपसी विश्वास भी बढेगाl अपने संयम और सूझबूझ से अपने प्रियपात्र से आपका रिश्ता सकारात्मक रहेगाl घर के बड़े-बुजुर्ग भी आपसे सहायता की अपेक्षा रखेंगे l धन के फिजूलखर्ची से बचेंl दोस्तों से भी सम्बन्ध प्रगाढ़ बने रखेंगे और औपचारिकता कमेगीl अपने प्यार के सम्बन्ध में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचेंl घरेलू मामले आपको व्यस्त रखेंगे जो उदासी और चिंता का कारण भी बन सकते हैंl यहाँ आपको अपने प्रियपात्र का संबल मिलेगा और समय बढ़िया कट जायेगाl अभी आपके प्रियपात्र के साथ अन्तरंग क्षण और व्यक्तिगत मुलाकात कम हो सकती हैl अपनी इच्छाओं के हिसाब से कार्यों को सम्पादित कराने के लिए अपनी भावनाओं पर भरोसा करने के बजाय अपने आंतरिक विचारों और व्यक्तिगत प्रयासों को ही प्राथमिकता दें और उसी हिसाब से योजना बनायें।

कन्या 

                       सूर्य आपकी राशि से गोचर कर रहे हैं जो शनिवार को अपनी नीच राशि तुला में चले जायेंगेl राशिस्वामी बुध दुसरे भाव में हैं जो बुधवार को वक्री हो जायेंगेl पंचमेश शनि पंचम भाव में ही मौजूद हैंl आपको प्रेम-रोमांस के सम्बन्ध में सतर्क रहना चाहिए खासतौर पर सप्ताह मध्य के बाद की प्रतिकूलताओं को देखते हुएl परिवार के किसी सदस्य की अस्वस्थता के कारण आप अपनी योजनानुसार कार्य नहीं कर पाएंगे l बिना पारिवारिक समस्याओं को नजरअंदाज किये हुए ही अपने प्रियपात्र से मधुर सम्बन्ध और भावनात्मक एकता बनाये रख सकते हैंl आप किसी भी समस्या को अपने विपरीत लिंगी मित्र से शेयर कर सकते हैं, उनका भी सहयोग और समर्थन मिलेगाl लेकिन उत्सुकता और उत्साह में कोई भी मूर्खता करने से बचेंl सम्बन्ध मजबूत होंगे और दिल की धडकनों को बढ़ाएंगेl यदि आप कुंवारे हैं और डेटिंग पर जा रहे हैं या इस सप्ताह जाने का इरादा है तो उत्तेजना को पूरी तरह से नियंत्रण में रखें और शालीनता से व्यवहार करेंl जिन्हें दिल से चाहते हैं, उनसे औपचारिक बातचीत तो कर के देखियेl किसी नए से भी मुलाकात हो सकती हैl 

तुला     

                       बुध आपकी राशि में विराजमान हैं जो बुधवार को वक्री हो रहे हैं l आपका राशिस्वामी शुक्र आपके एकादश भाव से गोचर कर रहे हैंl पंचमेश शनि चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं और आपकी राशि को दशम दृष्टि से देख रहे हैंl प्रेम संबंधों में स्थिरता रहेगी और संतोष का भाव जागृत हो सकता हैl अपनी अपेक्षाओं और चाहत को हकीकत के धरातल पर रहकर पूरा करने का प्रयास करेंगे तो इसमें आपके प्रियपात्र का भी पूर्ण सहयोग और समर्पण मिलेगा आपकोl केवल अपने पार्टनर को ही नहीं, इस सप्ताह आपको हर उस व्यक्ति पर ध्यान देना है जो आपके साथ दिलोदिमाग से जुड़े हुए हैं और आपके व आपके परिवार की ख़ुशी के लिए प्रयत्नशील रहते हैंl रिश्तों को प्रभावित करने वाले तत्वों से दूर रहें तथा आलोचकों और निंदा करने वालों को जवाब देने के बजाय उन्हें नजरअंदाज करना सीखेंl रोमांटिक गतिविधियों में रूचि के साथ आप दोनों शामिल होंगे और अन्तरंग क्षणों को पूरी सजीवता से जियेंगे l दाम्पत्य जीवन तनावपूर्ण रह सकता हैl 

वृश्चिक 

                    शुक्र आपके दशम भाव से गोचर कर रहे हैंl आपके राशि स्वामी मंगल वक्री होकर पांचवें स्थान से गोचर कर रहे हैंl केतु आपकी राशि में तथा पंचमेश गुरु आपके द्वितीय भाव में मौजूद हैंl किसी न्यायिक समस्या या किसी दुर्घटना से आपका मन व्याकुल रहेगा जिससे आपका मानसिक तनाव भी बढेगाl अपनी प्रतिष्ठा को लेकर व्यर्थ चिंतित ना होंl इसमें आपको अपने प्रियपात्र का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलेगाl प्रेम और रोमांस से ध्यान हटने के कारण विचलित ना होंl बल्कि नए और दिलचस्प लोगों से मिलें, सकारात्मक सोचें, व्यवहारिक बने रहेंl अपने प्यार को लेकर इगो और अधिकारपूर्वक वर्ताव ना करें, इससे तकलीफें बढेंगीl अन्यथा आपके मनोनुकूल बदलाव भी होगा और आपसी प्रेम सुदृढ़ भी होगाl आप अपने प्रियपात्र का इंतजार करने के बजाय उनके पास ही चले जाएँ, इससे रोमांटिक मूड और बढ़िया हो जायेगा l सीधी बात ये है की आप अपने व्यवहार और वाणी से अपने प्रियपात्र के दिल में स्थान बना सकते हैं l रिश्तों को लेकर भले ही आप कितने भी भावुक हों, मिलने-जुलने और विचारों को शेयर करने से ही सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे l 

धनु 

                      राशिस्वामी गुरु महाराज आपकी राशि में  विराजमान हैंl शुक्र भाग्यभाव से गोचर कर रहे हैं। पंचमेश मंगल वक्री होकर आपके चौथे भाव से ही गोचर कर रहे हैंl प्यार और रोमांस के लिए अच्छा समय रहेगाl आपके प्रयासों को आपके पार्टनर द्वारा सराहा जायेगाl आपके साथी भविष्य में शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए आपके ऊपर तदनुरूप दवाब दाल सकते हैं l बहुत संभव है आप उन्हें अपने घर वालों से मिला देंl वैसे इस सप्ताह आपकी सामाजिक व्यस्तता भी खूब रहेगी और आपको नाम और यश की प्राप्ति भी होगीl आपके सरल और आकर्षक व्यक्तित्व के कारण लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी रहेगाl वैसे समाज से मिले समर्थन के कारण आपको और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी l खासतौर पर मंदिर निर्माण या अन्य धार्मिक आयोजन में आप व्यस्त रह सकते हैं जिसमे आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगाl अपने समय का विवेकपूर्ण उपयोग करें और अतीत की उन घटनाओं और लोगों के बारे में ना सोचें जो आपको तनाव दे सकते हैं l वर्तमान संबंधों को ही घनिष्ठ बनाने का प्रयास करें l 

मकर 

                        आपके राशि स्वामी शनि महाराज आपकी राशि से ही गोचर कर रहे हैंl  पंचमेश शुक्र आपके आठवें स्थान से गोचर में हैंl राहू आपके पांचवें भाव में विराजमान हैं।आप रोमांटिक इच्छाओं और चुलबुलेपन से अपने पार्टनर को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे l आप व्यवहारिक और सांसारिक है, इसलिए भले ही रोमांस की इच्छा प्रबल हो, आप उसे नियंत्रित करना भी जानते हैं l आमतौर पर रिश्तों और जीवन के अन्य आयामों को भी महत्त्व देंगे और उसके प्रति भी आकर्षित होंगेl आपके अथक प्रयासों और सकारात्मक सोच के कारण ही आपके प्रियपात्र की दीवानगी आपके प्रति बनी रहेगी l अब समय आ गया है कि आप दोनों रिश्तों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाएँ, इससे आपसी विश्वास अटूट होगा और स्थिरता बढ़ेगीl सप्ताह मध्य से करियर को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है लेकिन इस चिंता को ऑफिस तक ही सीमित रहने दें ताकि आप अपने लव लाइफ का भरपूर आनंद ले सकेंl कुछ पारिवारिक मनमुटाव भी आपके रोमांटिक रिश्ते का मजा किरकिरा कर सकते हैंl घर के लिए यथासंभव समय निकालें,क्योंकि वहां भी आप दिल से जुड़े हैंl 

कुम्भ 

                    पंचमेश बुध आपके भाग्यभाव में चल रहे हैं जो बुधवार को वक्री हो जायेंगे l आपके राशिस्वामी शनि आपके बारहवें भाव से गुजर रहे हैंl शुक्र सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैंl  अभी प्रेम-संबंधों में सामान्य उत्साह बना रहेगाl लेकिन इस सप्ताह रोमांस से थोडा अलग होकर अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर आपको ध्यान देना होगाl दूसरों से व्यवहार के प्रति आपको सचेत रहना चाहिएl आपकी सलाह लोगों के लिए भले ही फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन इससे आपके घर के सदस्यों को ही ठेस लग सकती हैl वार्तालापों में पूरी पारदर्शिता रखें ताकि आपके बारे में कोई भी व्यक्ति गलत राय ना बना सकेl अतीत के प्रेम संबंधों के बारे में ज्यादा ना सोचें, उस समय की कमियां और बेवकूफी आपको निराश कर सकती है l वर्तमान संबंधों को ही श्रेष्ठ बनाने का यत्न करें और पूरी ईमानदारी से अपने प्रियपात्र के साथ रिश्ते निभाएं l इससे आपको ताजगी महसूस होगी और आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगाl सप्ताह के अंत में आपस में घनिष्ठता बढ़ेगी एवं समय रोमांटिक बीतेगा। 

मीन 

                      मंगल वक्री होकर आपकी राशि से गोचर कर रहे हैंl आपके राशिस्वामी गुरु महाराज दशम भाव से गोचर कर रहे हैंl शुक्र छठे भाव से गोचर कर रहे हैं l पंचमेश चन्द्रमा सप्ताह के आरंभ में आपके पंचम भाव में हैं लेकिन सप्ताहांत तक ये आपके अष्टम भाव में आ जायेंगेl रिश्ते में ईमानदारी रिश्ते की सफलता की गारंटी हैl अपने किसी खास से जुड़ी किसी बात को लेकर आप निराश और दुखी महसूस कर सकते हैं l लेकिन प्रेम-संबंधों में जबरदस्त समझदारी और विश्वास के कारण सम्बन्ध सुदृढ़ बने रहेंगेl जब आप किसी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो प्रशंसा की अपेक्षा ना करें, बल्कि आस-पास के लोग ताने भी दे सकते हैंl  आप अपनी लापरवाह जीवनशैली को सुधारना चाहते हैं जिसमें आपके प्रियपात्र का भरपूर सहयोग आपको मिलेगाl आप इस नई जीवनशैली का भरपूर आनंद भी लेना चाहेंगेl आप रिश्ते को मसालेदार बनाना चाहेंगे जिसमे थोड़ी उत्तेजना भी रहेगी, लेकिन सबकुछ मर्यादित होगाl विवाहित लोगों को व्यर्थ के विवाद से बचना होगा और स्वयं पहल कर  जीवनसाथी को विश्वास में लेना होगाl 


 
  • 100% Authentic
  • Payment Protection
  • Privacy Protection
  • Help & Support
विज्ञापन
विज्ञापन


फ्री टूल्स

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms and Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree
X